नगर-निगम पूर्णिया चुनाव में विभा कुमारी व पल्लवी गुप्ता की जीत पर भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के जदयू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने कहा कि जनता ने मेयर विभा कुमारी और उप मेयर पल्लवी गुप्ता को भारी बहुमत से विजय बनाया है। जनता ने अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षदों को भी अपने मताधिकार से चुनकर नगर- निगम में जनप्रतिनिधि बनाया है। बधाई देने वाले भवानीपुर प्रखंड के जदयू नेता मुकेश कुमार दिनकर , शंकर कुमार शर्मा ,राजकिशोर मेहता, रूपेश कुमार, ललन कुमार राय,सुबोध चौहान ,विजय कुमार ,महावीर मंडल ,सुमित ऋषि,राजकुमारी चौधरी,राजेंद्र मंडल ,सिकंदर आलम,आजाद आलम,मो0 मतीउरूल रहमान ,मुकेश कुमार गुप्ता,रेनू देवी,निर्मल कुमार राय पूर्णिया की सम्मानित जनता को भी बधाई है। उम्मीद है कि ये सारे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
धमदाहा-विगत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड की बीच धमदाहा प्रखंड के 150 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि प्राप्त आवंटन के आलोक में प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है
एसके कोचिंग संस्थान में किया विदाई समारोह एक आयोजन अमौर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत एस के सीटेट क्लासेस मिल्लत उच्च विद्यालय सरवेली ,बड़ा ईदगाह के प्रांगण में सीटेट 2022 का छात्र / छात्रों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें सभी विद्यार्थियों को शिक्षक ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी।वही विदाई समारोह का संचालन कर्ता मो अंसार अहमद की अध्यक्षता में कई गई।जिसमें शिक्षक मो तौफीक, सुमन कुमार,भविष्य कुमार, पंकज कुमार, तारिक अनवर के नेतृत्व की गई। वही शिक्षक ने सभी छात्रों को कहा कि जिस समय कोचिंग संस्थान की शुरुआत की थी।तभी बहुत कम बच्चे थे।लेकिन पहला बेच में कुल 85 छात्र छात्रों ने नामांकन किए एवं पठन पाठन किया।हम सभी छात्रों को उज्जल भविष्य की कामना करते है।एवं अपना लक्ष्य को सभी पूरा करे।वही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के शुभकामनाएं देते हुए अपने अनमोल वचनों से उत्साहित किए। विद्यर्थियों परीक्षा से संबंधित जानकारी दिए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए।
अमौर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ के छुट्टी पर चलें जाने से पिछले 2 महीने से प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों के नौनिहालों का पोषाहार बंद है। वहीं गर्भवती व धातृ महिला को बीते माह का टेक होम राशन नहीं मिल पाया है।वही अबतक किसी को प्रभार नही देने कार्य हो रहे है बाधित। इससे नौनिहाल बच्चों के अभिभावकों सहित लाभार्थियों में आक्रोश है।जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू ने बताया कि अमौर सीडीपीओ तनुजा साह छुट्टी में चले जाने से अमौर एवं बैसा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 2 महीने से पोषाहार बाधित है। विभाग द्वारा अब तक प्रभार नहीं दिए जाने से अमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित नौनिहाल बच्चों का पोषाहार बाधित है। इसके अलावा 2 माह से टेक होम राशन से भी संबंधित लाभार्थी वंचित है। स्थिति यह है कि पोषाहार बंद रहने से केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नही के बराबर देखी जा रही है। वही उन्होंने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण एवं अबतक किसी को प्रभार नही देने के कारण यहाँ के बच्चे लाभ से वंचित है।एवं पोषाहार बाधित है। आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है।वही उन्होंने की जबतक सीडीपीओ छुट्टी में है,तबतक जल्द से जल्द किसी भी अधिकारी को प्रभार दिया जाय ताकि पोषाहार सहित अन्य योजना से बच्चे वंचित नही रहेंगे।साथ ही कार्यालय का कार्य बाधित नही होगा।क्योंकि अभी कार्यालय का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है,
पूर्णिया नगर निगम चुनाव के लिए लोगों ने वोट कर अपना फैसला सुना दिया है इसके साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो गया। नगर निगम में कुल मतदान 56.62 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 56.91% पुरुष वोटरों ने और 56.33 फीसदी महिलाओं ने वोट किया। नगर पंचायत बायसी में कुल 72.31फीसदी मतदान हुआ।चुनाव के बाद अब मेयर पद में दो के बीच काफी करीबी टक्कर है जबकि उप मेयर पद में त्रिकोणीय मुकाबला है। कई पुराने वार्ड पार्षदों का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है। जबकि दर्जन भर नये प्रत्याशियों को जीत का उपहार मिलेगा।
पूर्णिया के व्यवसायिक मंडी गुलाबबाग में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस समय धान की खरीदारी जोर शोर से चल रही है। वहीं नाले में पानी जमा होने के कारण वाहनों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नाले मे कई जगह कीचड़ होने की वजह से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। अगर इसकी साफ-सफाई समय पर होती रहे तो नाले में पानी का बहाव सुचारू रूप से चलेगा एवं सड़़क पर कीचड़ नहीं फैल सकेगी।
पूर्णियां के डगरूआ थाना क्षेत्र के कोचैली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। इस बाबत पीड़िता राहत परवीन ने डगरूआ थाना में आवेदन दिया। मारपीट में मुन्ना उर्फ अफरोज का सर में मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। उसके बाद आनन फानन में डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया। बाद डगरूआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
पूर्णिया पुलिस ने बुधवार को नगर निगम पूर्णिया, नगर पंचायत अमौर,नगर पंचायत बायसी अंतर्गत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया।लगभग 65% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न कराने के दौरान आर्म्स एक्ट में 03 मध निषेध एवं उत्पाद के कांडो में 06 सहित कुल 9 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में एक देसी कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया । साथ हीं 20 लीटर विदेशी व देसी शराब जब किया। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, तथा 25 वाहनों को भी जप्त किया है।
पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्र की सम्मानित जनता-जनार्दन से जनसंवाद किया। जनता से मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जनता की समस्याओं से विधायक अवगत हुआ एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया।
पूर्णिया के एसबीआई आरसेटी में 10 दिवसीय पीएमईजीपी ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार, एवं आरसेटी निदेशक ओमप्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।आरसेटी पूर्णिया द्वारा कटिहार एवं पूर्णिया जिले के कुल 32 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया