जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

दिघलबैंक के पंचायत भवन में माननीय मुखिया पुनम देवी, थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार,पंचायत सचिव शशिकांत कुमार द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदार,ग्रामीण, ऑटो चालक उपस्थित थें, बैठक कों सम्बोधन करते हुए थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार ने ऑटो चालकों एवं दुकानदारों कों सड़क किनारे वाहन लगाने से मना किया, सर्व सहमति से ऑटो स्टेण्ड कों सिंघिमारी-हरुवाडांगा मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र हरुवाडांगा के समीप स्थानांतरित किया गया, माननीय मुखिया ज़ी द्वारा सैरात कि भूमि पर अवस्थित हरुवाडांगा बजार के दुकानदारों का किराया 75 पैसे प्रति वर्ग फिट तय किया गया, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह द्वारा बताया गया कि अब बजार में 05 किलोग्राम से कम समाग्री लाने वालों पर किसी प्रकार का रेंट या बट्टी नहीं लगेगा।

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत फाला पंचायत #बारहघरिया में आज कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का विधिवत आयोजन किया गया। कलश शोभायात्रा में शामिल 251 महिलाएं अपने माथे पर कलश लेकर समारोह स्थल से पदयात्रा करते हुए महानन्दा घाट से जल भरकर पुनः समारोह स्थल तक पहुंचे। बारहघरिया ग्रामीण द्वारा आयोजन को लेकर पुरी तैयारी कर ली गई है। कलश शोभायात्रा के दौरान स्थानीय दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने की शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा, मैराथन बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को 9 सूत्रीय टास्क दिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और क्वालिटी फूड से किसी तरह की समझौता नहीं करने की हिदायत दी गई है, वहीं शिक्षकों की लेटलतीफी और बच्चों की हाजिरी को लेकर सख्त हिदायत दिए हैं

ठाकुरगंज किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह विधान परिषद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार सरकार के मंत्री के रूप में लिया शपथ। किशनगंज जिला वासीयो में उत्साह का माहौल।

आज बायसी विधानसभा के मिलिक टोला हाट में अपने बायसी प्रखंड अध्यक्ष मंजर के साथ स्थानीय लोगो से अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क करते युथ कांग्रेस कांग्रेस के पुर्व लोकसभा अध्यक्ष सरफराज खान रिंकु, अमौर _बायसी के चुनाव प्रभारी, हबीबबुर रहमान, ओबीसी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन मौजूद रहे,,

किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड मोहम्मद नगर पंचायत के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत पवना पुल खुदागंजचौक चिकबाड़ी से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लंबाई 9.400 किलोमीटर सड़क 529.420 लाख की लागत से निर्माण कार्य होगा स्थानीय युवा कांग्रेस नेता रोहित कुमार सिन्हा मौजूद रहा

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज प्रखंड के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी से नया हाट लौचा सड़क के पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को अधिसूचित कर दिया है। इसके बाद किशनगंज में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में Aimim के प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।