दिघलबैंक के पंचायत भवन में माननीय मुखिया पुनम देवी, थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार,पंचायत सचिव शशिकांत कुमार द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदार,ग्रामीण, ऑटो चालक उपस्थित थें, बैठक कों सम्बोधन करते हुए थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार ने ऑटो चालकों एवं दुकानदारों कों सड़क किनारे वाहन लगाने से मना किया, सर्व सहमति से ऑटो स्टेण्ड कों सिंघिमारी-हरुवाडांगा मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र हरुवाडांगा के समीप स्थानांतरित किया गया, माननीय मुखिया ज़ी द्वारा सैरात कि भूमि पर अवस्थित हरुवाडांगा बजार के दुकानदारों का किराया 75 पैसे प्रति वर्ग फिट तय किया गया, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह द्वारा बताया गया कि अब बजार में 05 किलोग्राम से कम समाग्री लाने वालों पर किसी प्रकार का रेंट या बट्टी नहीं लगेगा।

ठाकुरगंज प्रखंड सहित डे मार्केट सड़क पौआखाली मुख्य बाजार होकर ओवरलोड वाहनों के आवागमन का सिलसिला जारी है। जिस पर कार्रवाई के नाम पर अधिकारी एकाध ओवरलोड वाहन जब्त करके अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि स्थिति यह है कि ओवरलोड वाहनो के चलने के कारण सड़कों संग लोगो की यात्रा भी खतरे में पड़ने लगी है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनती जा रही है।

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिला के मस्तान चौक में भारी जाम के हालात, पिछले कई घंटे से जाम में फंसे हैं लोग

किशनगंज-ठाकुरगंज - अमलझाड़ी टूल टैक्स के सामने NH327E पर पाठामारी थाना प्रशासन द्वारा चला संघन वाहन चेकिंग अभियान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने बताया वाहन चेकिंग अभियान लोकसभा चुनाव मद्देनज़र एवं शराब तसरक के खिलाफ जारी रहेगा! सभी वाहन की डिक्की खोलकर किया जा रहा है चेकिंग!

किशनगंज कोचाधामन पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम लौचा से लेकर बिशनपुर तक लौचा इजतेमा जाने वाले मार्ग पर ट्रेफिक का जायेजा लिया। बिशनपुर में ट्रेफिक व्यवस्था में लगे युवा साथियों का हौसला अफजाई किया।

बिहार मे किसी पत्रकार से नहीं वसूलनी चाहिए टोल टैक्स- पत्रकार शब्बीर आलम की मांग। - संवाददाता जान जोखिम भरा कार्य करते हुए समाचार संकलन हेतु खाना-पीना छोड़ समाचार संकलन करते हैं। टौल कर्मचारी अनभिज्ञ नहीं होते क्योंकि उन्हें संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश होते हैं जो कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। किशनगंज (मोहम्मदअजीमुद्दीन) बहुत पुरानी बातें हैं कि पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ हैं फिर क्यों वसूली जाती हैं टौल टैक्स अक्सर दुर्घटना समाचार संकलन के लिए शीघ्रता के साथ गणतव्य स्थान पर पहुंचना अनिवार्य है। ऐसे में प्रेस कार्ड टोल कर्मी को दिखाते हैं तो हमें रोक कर कहते है प्रेस मीडिया के लिए कोई छूट नहीं है कहकर टोल कर्मी हमें भी लम्बी कतार मे लगा देते है और वसूली करके छोड़ते है जबकि अगर टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ है, तो भी वेटिंग टाइम किसी भी वाहन का 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा वक्त लगता है तो वाहन मालिक बिना टोल टैक्स दिए वहां से जा सकता है। नियमों के अनुसार टोल कर्मी अपनी मनमानी करते हैं हमलोग लोगों की समस्याओ को प्रकाशित करते है जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करते हैं तो क्या हमें सरकार से टोल टैक्स पर छूट नहीं मिलनी चाहिए!

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के नसीमगंज पंचायत अंतर्गत स्थित मुख्य सड़क से मैनरोड तक जाने वाले पुल काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से पुल काफी जर्जर हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत महानंदा ठाकुरगंज से तैयबपुर तक जाने वाले ब्रिज जाम लगने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत समस्या हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि इसपर प्रशासन को ध्यान देन को आवश्यकता है