सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

किशनगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व सुरक्षा हेतु किशनगंज पुलिस द्वारा विभिन्न बैंकों में की जा रही है चेकिंग। अभियान

किशनगंज-ठाकुरगंज - अमलझाड़ी टूल टैक्स के सामने NH327E पर पाठामारी थाना प्रशासन द्वारा चला संघन वाहन चेकिंग अभियान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने बताया वाहन चेकिंग अभियान लोकसभा चुनाव मद्देनज़र एवं शराब तसरक के खिलाफ जारी रहेगा! सभी वाहन की डिक्की खोलकर किया जा रहा है चेकिंग!

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के खखुवा नदी में छत घाट की तैयारियों को लेकर उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने किया घाटों का निरीक्षण छत घाट को ससमय तैयार किया जायेगा।

बाइक चालक में मचा हरकमप

तुषार सिंगला(भा.प्र.से.), जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों/ प्रशाखा समेत कॉरिडोर,आम नागरिक की सुविधाओ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण उपरांत समाहरणालय के कार्यालय को सुव्यवस्थित, सौंदर्यीकरण, साफ सफाई एवं पदाधिकारी/कर्मी की उपस्थिति को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये ।

कोचाधामन प्रखंड डोहर सहित विभिन्न स्कूलों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश शोन्था मलानी महादेवदेघी झिलझिली

जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला के द्वारा मंडल कारा, किशनगंज का निरीक्षण किया गया, कारा में बंदियों की समस्याओं एवं शिकायतों की जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा कैदियों के ससमय आहार, पेयजल, चिकित्सा और मनोरंजन व अन्य समस्याओं को लेकर कैदियों से पूछताछ कर काराधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिला निबंधन, जिला शिक्षा और नगर परिषद, किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण पूर्वाह्न में किया गया, डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यालय कर्मियो की उपस्थिति, साफ सफाई, कार्यालय कार्य संस्कृति और आम नागरिकों की सुविधा/ व्यवस्था को देखा गया।

ठाकुरगंज मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में विजिलेंस द्वारा जिला पदाधिकारी को भेजे गए पत्र के आलोक में कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के साथ पदाधिकारी साकेत कुमार द्वारा विभिन्न मामलों का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में वित्तीय अनियमितता, अवैध नियुक्ति की जांच की गई।