पोठिया प्रखंड अन्तर्गत फाला पंचायत #बारहघरिया में आज कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का विधिवत आयोजन किया गया। कलश शोभायात्रा में शामिल 251 महिलाएं अपने माथे पर कलश लेकर समारोह स्थल से पदयात्रा करते हुए महानन्दा घाट से जल भरकर पुनः समारोह स्थल तक पहुंचे। बारहघरिया ग्रामीण द्वारा आयोजन को लेकर पुरी तैयारी कर ली गई है। कलश शोभायात्रा के दौरान स्थानीय दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

किशनगंज- जन अधिकार पार्टी (लोo)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आदेश अनुसार कोशी और सीमांचल हक अधिकार के लिए पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान में 9 मार्च को होने वाली"प्रणाम पूर्णिया महारैली" की तैयारी को लेकर आज शाम 7 बजे जाप कार्यालय किशनगंज पश्चिम पाली में मीटिंग रखा है। खालिद राही (जाप) आईटीसेल मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष किशनगंज‌।

किशनगंज ज़िला के पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत भोटाथाना ईलवाबारी खेल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री का गारंटी रथ पहुँचा और लोगों को केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा वेबकास्टिंग के माध्यम से ग्रामीण केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत हुए /

*किशनगंज:* मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशालोक में ‘‘नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन’’ के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।कल यानी गुरुवार को प्रातः 7 बजे प्रतिभागी दौड़ेंगे। डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन होगा। 23 नवंबर को प्रातः 07 बजे जिला मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम ,खगड़ा किशनगंज में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रचार - प्रसार की कड़ी में इस मिनी मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किशनगंज जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के निवासी भाग ले रहे हैं। लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने निबंधन कराया है। मैराथन दौड़ का आयोजन पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा। 14 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला दोनों आयुवर्गों के लोग 05 किमी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी।प्रतिभागियों को अपने परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। यह दौड़ पुरुष तथा महिला वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी। खगड़ा स्टेडियम के मुख्य द्वार से दौड़ प्रारंभ होगा,निर्धारित रूट पर मैराथन दौड़ कराते हुए पुनःबदले हुए मार्ग से समाप्ति खगड़ा स्टेडियम में की जाएगी। 5 किलोमीटर दौड़ का मैराथन रूट जारी करते हुए बताया गया कि 5 किलोमीटर दौड़ का स्टार्ट प्वाइंट स्टेडियम गेट होगा।स्टेडियम मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर दौड़ कालू चौक की तरफ के मार्ग पर प्रस्थान करेगी,सर्किट हाउस होते हुए खगड़ा मेला गेट के रास्ते ऊपर सर्विस रोड के लिए मंदिर के तरफ प्रस्थान करेगी,फिर दाहिने होकर व्यवहार न्यायालय सड़क से होते हुए डुमरिया मोड़ पर इंडोर स्टेडियम के मार्ग पर प्रस्थान होगा। डुमरिया पुल के मार्ग से डे मार्केट पहुंचेंगी ,तत्पश्चात मुड़कर डे मार्केट तिराहा से धोबी घाट (गाड़ीवान मोहल्ला) मार्ग पर होते हुए गाड़ीवान चौक पर बाएं मुड़कर रूईधासा मैदान ,कारगिल पार्क के बगल रास्ते से सब्जी मंडी(डे मार्केट) पर दाहिने ब्रिज पर होते हुए बस स्टैंड के पास एनएच(हाईवे) क्रॉस करेगी।सर्विस रोड पर आकर व्यवहार न्यायालय के पास से खगड़ा पुल के रास्ते साई सेंटर मार्ग पर प्रस्थान करेगी। फिनिश प्वाइंट स्टेडियम गेट पर विजेताओं का स्वागत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पैर में जूता पहनकर ही दौड़ना होगा। निबंधन अनिवार्य है। जिले में प्रथम स्थान से लेकर तृतीय स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये, द्वितीय को 3,000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000 नगद इनाम दी जाएगी।साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा।आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

कोचाधामन प्रखंड के बगल बारी में हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली कलश सोभा यात्रा विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशाफि हुए सामिल

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम किशनगंज के तत्वावधान में बालिकाओं की साइकिल रैली आयोजित हुई।

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में अभियान के तहत आज सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की ओर से दीघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।एस एस बी के जवानों ने घर-घर से पवित्र मिट्टी एकत्र की जिसका उपयोग अमृत वाटिका में किया जायेगा।

किशनगंज जिला की टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल में स्वच्छता रैली निकाली गई मुखिया ने हरी डंडी दिखाकर किया