मुफस्सिल प्रशासन लगातर शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है।वहीं इसी दौरान शुक्रवार की देर रात्रि थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृव में गठित टीम ने रामपुर बेलवा गांव से एक टोटो से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।जिसमें 15 बोतल इम्रेयर ब्लू 9 बोतल बी7 बरामद किया है।वहीं मौके से शराब तस्कर व टोटो चालक फरार हो गया।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि क्षेत्र में शराब विक्रेता पर प्रशासन की पहली नजर है शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बेलवा गांव से टोटो पर लदा 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।मामले की जांच कर आगे की करवाई की जा रही है।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के महेंद्रपुर में बिजली सेवा करीब 2 घंटे तक बाधित रही। बता दें कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली महेंद्रपुर सहित अंदेली, मझुवा, भोगा भटगामा इलाके की बाधित रही। स्थानीय लोगों के द्वारा कनीय अभियंता को सूचना देने के उपरांत मानव बल मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बेचन एवं चुनमुन ठाकुर के द्वारा मरम्मतीकरण के बाद बिजली सेवा पुनः बहाल कर दी गई
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के महेंद्रपुर में बिजली सेवा करीब 2 घंटे तक बाधित रही। बता दें कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली महेंद्रपुर सहित अंदेली, मझुवा, भोगा भटगामा इलाके की बाधित रही। स्थानीय लोगों के द्वारा कनीय अभियंता को सूचना देने के उपरांत मानव बल मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बेचन एवं चुनमुन ठाकुर के द्वारा मरम्मतीकरण के बाद बिजली सेवा पुनः बहाल कर दी गई
बिहार राज्य के पूर्णिया के मरंगा सहायक थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं मनीष कुमार चन्द्र की अध्यक्षता में के नगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत के वार्ड तीन में ग्रामीण महिलाओं, युवा एवं गांव के लोगों के साथ बैठक किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सभी लोगों से कहा शराब मुक्त गांव बनाकर एक मिशाल कायम करें। अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर गांव, समाज,प्रदेश एवं देश को महान बनाने मे सहयोग करें। थाना अध्यक्ष ने युवकों एवं बच्चों को वॉल प्रदान कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कहा गया। सभी लोगों को शराब मुक्त गांव बनाने की शपथ दिलाया गया। इस मौके पर मुखिया श्याम लाल टुड्डू, सुरेंद्र टुड्डू, वकील शर्मा, मो उसमान, पप्पू ऋषि, हीरा लाल सोरेन, सलखु मुर्मु, रमेश मिस्त्री ,महिलाएं आदि उपस्थित थे।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के आम नागरिकों को राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि रोजाना प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी साझा करने में जुटे रहते हैं। बता दें कि अगर राशन कार्ड में नाम रहने पर नया परिवार का नाम दर्ज नहीं हो रहा है । प्रखंड मुख्यालय पहुंचे लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए इससे लोग अपने पंचायत में ही राशन कार्ड से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण स्वयं कर लेंगे।
पूर्णियां कॉलेज में छह नगर निकाय की मतगणना होगी। जनता ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की अब परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशी बेचैन हो रहे हैं। जनता जनार्दन की अदालत में किसे भरपूर आशीर्वाद मिला है यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। इसमें कसबा और बनमनखी नगर परिषद के लिए जबकि नगर पंचायत के तौर पर धमदाहा , मीरगंज, भवानीपुर तथा रुपौली के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए परिणाम घोषित किये जाएंगे।
पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ चौक पर सोमवार की देर संध्या बोलैरो पिकप व साइकिल सवार की आमने सामने टक्कर में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी।मृतक व्यक्ति कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र निवासी दनीपुर निवासी मो0 अजीजुल बताया जा रहा है।वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जिसके मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा उग्र लोगों को समझाने में जुट गये।
सहायक खजांचीहाट थानाक्षेत्र के लाइन बाजार से रविवार को बाइक चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित बाइक मालिक ने सहायक खजांचीहाट थाना में बाइक चोरी होने का आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक परिजन को डॉक्टर से लिखाने लाइन बजार आए थे। वह अपनी बाइक लॉक कर मरीज को डॉक्टर से दिखाने चले गए। 20 मिनट के बाद जब मैं वापस अपनी बाइक लेने आया तो बाइक नहीं थी। इधर सहायक खजांचीहाट थाना पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन लेकर एक व्यक्ति आया था। उसे गाड़ी के कागजात के साथ आवेदन देने को कहा गया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पार्ट-3 वर्ष 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कई छात्रों का एडमिट कार्ड में परीक्षा के विषय में त्रुटि हुई थी जिसे सुधार करने के उपरांत पूर्णिया युनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए अपलोड कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपना एडमिट कार्ड पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा 21 दिसंबर से आगामी 2 जनवरी तक चलेगी।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत किशनगंज जिले के सभी महाविद्यालयों के शिक्षक, पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महात्मा गांधी जयन्ती / दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दिनांक 02.10.2022 (रविवार) से 06.10.2022 (गुरुवार) तक अवकाश रहेगा।