पुर्णिया -बिहार में हड़ताल कर रहे पीडीएस यानी राशन डीलरों पर राज्य सरकार सख्त हो गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन नहीं बांटने वाले जनवितरण प्रणाली दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों को हड़ताल कर रहे पीडीएस डीलरों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा गया है। ऐसे में राशन दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। बता दें कि मार्जिन मनी और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पीडीएस डीलर 1 जनवरी से हड़ताल पर हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने गुरुवार को जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जो पीडीएस दुकानदार राशन का वितरण नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें। राशन नहीं बांटने वालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कंबल एवं अलाव की मांग की उन्होंने पत्र के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री को भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण में तेजी लाने की मांग की है। सर्द हवा के साथ ठंड के बढ़े हुए स्तर से गरीब व असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्णिया के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अलाव की व्यवस्था एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की।

पूर्णिया के नवनिर्वाचित मेयर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पूनम देवी से मुलाकात की। वार्ड पार्षद पूनम देवी को बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही वार्ड के सर्वांगीण विकास को लेकर मंथन की गई। इस दौरान वार्ड संख्या 44 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोला साह सहित अन्य उपस्थित थे।

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी के सभी छात्र छात्राओं के लिए पंजीयन कराने की तारीख घोषित कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सूचना जारी करते हुए सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि 9 जनवरी से 20 जनवरी तक ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन प्रपत्र भरकर उनकी एक छाया प्रति महाविद्यालय में जमा करें दे। पीजी में पंजीयन के लिए ₹500 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी के अकाउंट में जमा करना होगा।

कसबा स्टेशन रोड़ स्थित पुराना सामुदायिक भवन मे कसबा पेंशनर समाज ने 17 वा स्थापना दिवस मनाया।इस मौके पर कलम एवं डायरी पेंशनर समाज के प्रखंड सभापति संतोष कुमार गुप्ता ,वासुकीनाथ ठाकुर के द्वारा दिया गया।

पूर्णिया के प्रथम विधायक एवं कई विभागों के मंत्री रह चुके स्वर्गीय कमल नारायण सिन्हा जी 2१ वा पुण्यतिथि एस के मिशन स्कूल में कमल नारायण मंच के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्णिया के महापौर विभा देवी पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका जी समाजसेवी जितेंद्र जी तथा डॉक्टर डी राम तथा पूर्णिया उप मेयर पल्लवी गुप्ता सारे लोगों ने श्रद्धांजलि प्रथम विधायक के स्मृति चिन्ह में किया जिसमें प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूर्णियाँ जिले के बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत मo विo चन्द्रगाँव के प्रधानाध्यापक मोo इमाम हुसैन का निधन IGMS पटना में इलाज के दौरान हो गया । उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था । वे मूल रूप से मुज़फ्फरपुर जिला के रहने वाले थे ।

बढ़ते ठंड को देखते हुए आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों ने शुरू कर दी है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के मुखिया मो. असलम ने पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों मे अलाव की व्यवस्था की है। आपको बता दे की मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर एंव पछुआ हवा आगामी तीन से चार दिनों तक चलने की संभावना है ऐसे मे इलाके मे कनकनी व ठंड बनी रहेगी। राज्य सरकार ने भी कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी एंव गैरसरकारी विद्यालय को बंद करा दिया है।

बायसी थाना क्षेत्र के भुतहा पंचायत निवासी गोविंद रॉय के पुत्र शक्ति रॉय की भी मुम्बई में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का शव हवाई मार्ग से बागडोगरा पहुँचा जिसके बाद शव बायसी आते ही घर मे कोहराम मच गया। वही लोगों ने बिहार सरकार से बिहार में ही रोजगार की माँग की। मृतक का 2 छोटे छोटे बच्चें है। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थाबता दे की शक्ति राय मुंबई कल्याण स्टेशन के समीप, बीयूबी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ब्योसर नागगिड़ी ब्रिज में काम कर रहा था और मंगलवार सुबह काम करने के दौरान ही लौहे की रड में बिजली प्रवाह हो जाने से यह घटना घटी। वही घटना कि सुचना पर स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर शव को वहा पर मौजूद रिश्तेदारों को सौप दिया,वही मृतक के शव को हवाई मार्ग से उसके पैतृक गांव भुताह लाया गया। शव के गांव पहुंचते ही गांव मे मातम छा गया और घरवालो कि रो रो कर बुरा हाल है। मृतक शक्ति राय ने अपने पीछे अपनी बीवी, दो वर्ष का एक बेटा और एक वर्षिय छोटी बेटी को छोड़ गया।

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के कचना गांव से डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में है। सड़क पर बने डायवर्सन की स्थिति भी काफी दयनीय बनी हुई है। चारपहिया वाहनों के साथ साथ दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त पुल पर चलने मे कठिनाई होती है। आये दिन इस पुल के समीप दुर्घटना होते रहती है। लोगों ने इस सड़क की मरम्मतीकरण की मांग उठाई है।