मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना के सअनि दिनेश कुमार मंडल ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा.

हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के पास से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को पकड़ा है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओकनी तालाब के पास चतरा से कुछ तस्कर अफीम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को पांच लोग बाइक पर बैठे दिखे। पुलिस को आता देख भागने लगे। पुलिस ने पांचों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उनके पास 3.20किलो ग्राम अफीम बरामद की गयी। उन्होंने ने बताया कि चतरा से अफीम लेकर तस्कर हजारीबाग से कहीं और बेचने वाले थे। पकड़े गए तस्करों का नाम सुखराम मुंडा, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, निकेतन कुमार है। सभी चतरा जिले के पथलगड़ा के बताए गये हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन बाइक, पांच मोबाइल, ऐक वेट मशीन बरामद कि है।

जारी अधिसूचना के अनुसार एडीजी वायरलेस के पद पर पदस्थापित आरके त मलिक को एडीजी मुख्यालय के पद पर पद स्थापित किया गया ।आरके मलिक एडीजी वायरलेस के भी अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे । इसी प्रकार आईजी प्रोविजन के पद पर पद स्थापित प्रभात कुमार को आईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर स्थापित किया गया है। आईजी एसीबी के पद पर पद स्थापित पंकज कंबोज को आईजी प्रोविजन के पद पर पद स्थापित किया गया है। साथ ही जोनल आइजी पलामू के पद पर पदस्थापित राजकुमार लकड़ा को जैप1 आईजी के पद पर पद स्थापित किया गया है । इसी प्रकार नरेंद्र कुमार सिंह को पलामू जोनल आईजी बनाया गया है। सिंह रेल आईजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। कोल्हान डीआईजी के पद पर पद स्थापित अजय लिंडा को डीआईजी होमगार्ड,डीआईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पद स्थापित मनोज रतन चौथे को डीआईजी कोल्हान, डीआईजी रेल के पद पर स्थापित कार्तिक एस को डीआईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी एसआईबी के पद पर स्थापित शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी एसीबी, डीआईजी होमगार्ड के पद पर पदस्थापित वाई एस रमेश को डीआईजी बजट, सुमित कुमार अग्रवाल को रांची ट्रैफिक एसपी, प्रवीन पुष्कर को जमशेदपुर रेल एसपी, शंभू कुमार सिंह को गुमला एसपी, गुमला एसपी, के पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को एसपी वायरलेस, एसपी वायरलेस आनंद प्रकाश को जैप 6 जमशेदपुर का कमांडेंट, मूमल राजपुरोहित को स्पेशल ब्रांच का एसपी, रेल एसपी जमशेदपुर के पद पर स्थापित ऋषभ झा को एटीएस एसपी , लातेहार एसपी के पद पर पद स्थापित अंजनी अंनजन को रांची का ग्रामीण एसपी, सरायकेला एसपी के पद पर पदस्थापित डॉक्टर विमल कुमार को रामगढ़ एसपी, चतरा एसपी के पद पर स्थापित राकेश रंजन को जैप 1 का कमांडेंट, रांची ग्रामीण एसपी के पद पर पद स्थापित मनीष टोप्पों को सरायकेला एसपी, रामगढ़ एसपी के पद पर पद स्थापित पीयूष पांडे को लातेहार का एसपी,विकास कुमार पांडे को चतरा का एसपी, जेएपीटी पदमा एसपी के पद पर स्थापित चंदन कुमार झा को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी का प्रभार सौंपा गया है।

गिरिडीह// तिसरी में अंचल कर्मचारी राम नरेश चौधरी को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

*मांडर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में राहुल ने शुक्रवार को को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी विनय कुमार यादव से पदभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि लोगों के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन कायम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी। जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकती है। यथासंभव पुलिस की ओर से मदद दी जाएगी।*

मांडर थाना में राहुल कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर कई लोगों ने उनका स्वागत किया।

रांची/बुढ़मू : पिठौरिया थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में गौतम कुमार राय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी अभय कुमार से पदभार लिया।*

जिले में आठ पुलिस अवर निरीक्षकों का हुआ नव प्रतिष्ठान विक्रांत कुमार उपाध्याय बने बालूमाथ के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार को मिला बरवाडी थाना का कमान राजा दिलावर बारियातू व विक्रम कुमार को मिला हेरहंज थाना लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जारी किया निर्देश।

रांची : अजीम अंसारी चान्हो थाना प्रभारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया।

अजीज अंसारी बने चान्हो थाना के नए प्रभारी वही मांडर में प्रभारी के रूप में राहुल कुमार की नवपदस्थापन हुई*