रांची : रांची पंडरा थाना क्षेत्र से बर्तन दुकान में हुई चोरी को लेकर पंडरा थानेदार कर रहे छापामारी, चटकपुर के कबाड़ी दुकान में चोरों ने बेच दिया था पुलिस मकान से सब सामान को बरामद कर लिया 6 चोरों भी पकड़ा

रांची : रांची पुलिस ने आज ITI बस स्टैंड के पास एक चाय गुमटी से 40 पुड़िया गांजा, 141 पीस चिलम एवं 13 हजार 750 रुपये बरामद किये। गुमटी मालिक अजीत कुमार साहू को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तार अजीत की निशानदेही पर उसके घर से 4 किलो गांजा, करीब 3 किलो गांजा का चूरन, करीब 2 किलो सीलबंद गांजा एवं नशे के टेबलेट के कुछ डिब्बे मिले। एक वजन नापने वाली मशीन भी मिली। यह कार्रवाई कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गई। टीम में पंडरा ओपी के थानेदार रामेश्वर उपाध्याय एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस बात का खुलासा आज रांची के सिटी SP राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेस में किया।

रांची : चान्हो सरकारी शिक्षक संघ द्वारा आज चान्हो थाना प्रभारी अजीम अंसारी को माला एवं बुके देकर आभार व्यक्त किया गया बीते सप्ताह भर में कई सरकारी स्कूलों में अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी गई थी जिसका उद्वेदन कल थाना प्रभारी द्वारा किया गया था मौके पर थाना प्रभारी ने अस्वस्थ करते हुए लोगों से अपील की किस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में हमारा सहयोग करें*

बुढ़मू : शिवरात्री पूजा धुमधाम से मनाने को लेकर बुढ़मू शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों का बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिव रात्रि पूजा बुढ़मू में सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मती से लगनू साहु को अध्यक्ष बनाया गया। वही संरक्षक हरदेव साहु, उपसंरक्षक गोवर्धन लोहरा, सचिव मनबहाल सिंह, कोषाध्यक्ष विष्णु साहु, उपाध्यक्ष बिरजू सिंह, उपसचिव नंदकिशोर साहु, उपकोषाध्यक्ष आकाश साहु, अंकेक्षक प्रकाश साहु, पुजारी जनार्दन मिश्रा, निगरानी में संजय साहु, पन्नू साहु, गगन साहु, कुंवर महतो, प्रदीप साहु, भागिरथी साहु और राजेश साहु का चयन किया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने ओकेया गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो युवकों को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ओकेया में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ओकया गांव में छापेमारी की गयी। इस दौरान जगरनाथ साव का पुत्र सुनील कुमार और छोटू साव के पुत्र अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया। इनके खिलाफ बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 25 (1बीए)26 ऑब्लिक/35 के तहत कांड संख्या 31 / 2024 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के साथ-साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 झारखंड से बिहार भेजी जा रही करीब 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में छिपाकर भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही करीब 70 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास की है. जो होली में बिहार में खपाया जाता. उक्त मामले में पुलिस ने बरहरवा दिग्घी के एक लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे रांगा थाना क्षेत्र के दिग्गी-शर्मापुर के समीप जांच अभियान चलाया इस दौरान सिंचाई केबल पाइप ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोककर बारीकी से तलाशी की. तलाशी के क्रम में पुलिस को पाइप के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के संचालक अरविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और पिकअप वैन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब करीब 70 पेटी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास है. शराब माफिया करीब 40 बंडल केबल पाइप के नीचे शराब छुपाकर बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मामले में अरविंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया है वहीं, जांच के क्रम में वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के रास्ते पंजाब से लाया गया था शराब, साहेबगंज गंगा के रास्ते पूर्णिया व कटिहार में की जाती सप्लाई.......... सूत्रों के अनुसार जब्त शराब पंजाब राज्य से लाया गया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड में लाया गया था. जिसे साहिबगंज गंगा लांच के रास्ते पूर्णिया जिले व कटिहार जिले में शराब तस्करों को सप्लाई की जाती. भारी मात्रा में बरामद शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने अब तक कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरविंद गुप्ता पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.

Transcript Unavailable.

राँची।चुटिया पॉवर हाउस स्थित छठ तालाब पिंड के पास निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक आ पहुंची। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूच ना के आधार पर छापेमारी कर 200 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बतायी जा रही है।

रांची/बुढ़मू : रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब महाराज प्रमाणिक के दस्ते का माओवादी पुलिस के हाथे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की माओवादी दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा और पांच पुलिस कर्मियों की शहादत में शामिल था उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तमाड़ थाना क्षेत्र के राडग़ांव और रंगामटी क बीच से दबोचने में सफलता मिली है.तमाड़ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में अमित मुंडा गिरोह के सदस्य को दबोचा गया है।