भारत में शादी के मौकों पर लेन-देन यानी दहेज की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है. पहले यह वधू पक्ष की सहमति से उपहार के तौर पर दिया जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में यह एक सौदा और शादी की अनिवार्य शर्त बन गया है। विश्व बैंक की अर्थशास्त्री एस अनुकृति, निशीथ प्रकाश और सुंगोह क्वोन की टीम ने 1960 से लेकर 2008 के दौरान ग्रामीण इलाके में हुई 40 हजार शादियों के अध्ययन में पाया कि 95 फीसदी शादियों में दहेज दिया गया. बावजूद इसके कि वर्ष 1961 से ही भारत में दहेज को गैर-कानूनी घोषित किया जा चुका है. यह शोध भारत के 17 राज्यों पर आधारित है. इसमें ग्रामीण भारत पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है जहां भारत की बहुसंख्यक आबादी रहती है.दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आप क्या सोचते है ? और इसकी मुख्य वजह क्या है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *----- और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

Transcript Unavailable.

रांची// बेड़ो बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना, पुलिस जुटी जाँच में।

कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास तेज रफ्तार कर ( JH01CR0530 ) ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव कर रहे कुछ लोगों को उग्र ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन के आने के बाद मामले को शांत कर घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।*

रांची//मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबासली पंचायत के परयागो गांव के रहने वाली पूर्व राशन डीलर अध्यक्ष दुलारी उरांव का शव मिला। हत्या की आशंका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन जारी है।

फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज, दोनों और से प्राथमिकी दर्ज फोटो 01 घायल परवेज फोटो 02 घायल अनुराधा नामकुम. राजेश वर्मा..फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक - युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है. मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिया. परवेज ने गांजा का सिगरेट लेने के बाद विडियो बना लिया उसके बाद अपने को पत्रकार बताते हुए पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा. महेश के बेटे ने ऑनलाइन के माध्यम से 30000 रुपए दिए जिसके बाद दोनों चलें गए. उसके बाद रात 11 बजें दोबारा परवेज अनुराधा एवं अन्य तीन लोगों को लेकर सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे. साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का अफ़सर बताते हुए गांजा बेचने की बात कहते हुए कारवाई नहीं करने की बात कहते हुए एक लाख की मांग की. अंकित ने मना किया तो परवेज ने दुकान में रखें गल्ले से दस हजार रुपए ले लिया जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों मौके से फरार हो गए. लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.इसी बीच फरार लोगों के द्वारा परवेज एवं अनुराधा के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाई एवं अस्पताल भिजवाया. महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा एवं पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्षेत्र में कई जगहों पर होती है गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल, नामकुम बाजार, खरसीदाग,लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सामलौंग, सदाबहार चौक, रामपुर रिंगरोड सहित दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे गांजा की बिक्री की जाती है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस विफल हैं.

फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज, दोनों और से प्राथमिकी दर्ज फोटो 01 घायल परवेज फोटो 02 घायल अनुराधा नामकुम. राजेश वर्मा..फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक - युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है. मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिया. परवेज ने गांजा का सिगरेट लेने के बाद विडियो बना लिया उसके बाद अपने को पत्रकार बताते हुए पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा. महेश के बेटे ने ऑनलाइन के माध्यम से 30000 रुपए दिए जिसके बाद दोनों चलें गए. उसके बाद रात 11 बजें दोबारा परवेज अनुराधा एवं अन्य तीन लोगों को लेकर सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे. साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का अफ़सर बताते हुए गांजा बेचने की बात कहते हुए कारवाई नहीं करने की बात कहते हुए एक लाख की मांग की. अंकित ने मना किया तो परवेज ने दुकान में रखें गल्ले से दस हजार रुपए ले लिया जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों मौके से फरार हो गए. लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.इसी बीच फरार लोगों के द्वारा परवेज एवं अनुराधा के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाई एवं अस्पताल भिजवाया. महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा एवं पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्षेत्र में कई जगहों पर होती है गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल, नामकुम बाजार, खरसीदाग,लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सामलौंग, सदाबहार चौक, रामपुर रिंगरोड सहित दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे गांजा की बिक्री की जाती है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस विफल हैं.

दोस्तों, यह साल 2024 है। देश और विश्व आगे बढ़ रहा है। चुनावी साल है। नेता बदले जा रहे है , विधायक बदले जा रहे है यहाँ तक की सरकारी अधिकारी एसपी और डीएम भी बदले जा रहे है। बहुत कुछ बदल गया है सबकी जिंदगियों में, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। देश की सरकार तो एक तरफ महिला सशक्तिकरण का दावा करती आ रही है, लेकिन हमारे घर में और हमारे आसपास में रहने वाली महिलाएँ आखिर कितनी सुरक्षित हैं? आप हमें बताइए कि *---- समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *---- महिलाओं को सही आज़ादी किस मायनों में मिलेगी ? *---- और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

पुत्र की मौत के बाद पिता ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी फोटो: न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंचे माता पिता रविकांत साहू सिमडेगा: कोलेबिरा में पुत्र की मौत हो जाने पर माता पिता ने थाना से न्याय की गुहार लगायी है. तामड़ा निवासी बुधु डुंगडुंग कोलेबिरा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र कुंदन डुंगडुंग अपने नाना नानी के घर कोलेबिरा नवाटोली आया था. लगभग डेढ़ माह पूर्व नवाटोली ग्राम निवासी आकाश नायक नामक एक युवक ने उसे ईंटा भट्ठा में काम दिलाने के लिए एक एजेंट के माध्यम से फतूआ पटना ले गया. कुछ दिन काम करने के बाद कुंदन की ईंटा भट्ठा में मिट्टी में दबकर मौत हो गयी. डेढ माह गुजरने के बाद कुंदन के पिता आकाश नायक से अपने पुत्र के बारे में जानकारी मांगी. इस पर आकाश ने कुंदन के पिता को बतलाया कि कुंदन की मौत भट्टा में मिट्टी से दबने के कारण हो गई थी. जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसकी जानकारी कुंदन के नाना नानी को दे दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर कुंदन के पिता बुधु डुंगडुंग घटना की जानकारी कुंदन के मामा से लिया. इस पर कुंदन के मामा बेरूखी से पेश आया. इधर आकाश ने बतलाया कि ईंटा भट्ठा के मालिक ने मृतक कुंदन के मामा को 75000 रूपये दिए थे. इस संबंध में दुखी पिता ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

रांची/ लोकसभा चुनाव की तैयारी और समीक्षा को लेकर रांची में हाई लेबल मीटिंग, शामिल हुए राज्य भर के आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी सहित सभी जिले के डीसी, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी इस दौरान रहे मौजूद।