अजीज अंसारी बने चान्हो थाना के नए प्रभारी वही मांडर में प्रभारी के रूप में राहुल कुमार की नवपदस्थापन हुई*

रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के नए थाना प्रभारी गोविंद कुमार को बनाया गया है।

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना में नये थाना प्रभारी विनीत कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने पदभार सौंपा। विदित हो कि पूर्व थाना प्रभारी का तबादला लातेहार जिला में पूर्व में हो चुका है। पदभार लेने के बाद ठाकुरगांव के नए थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अमन बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध व गैरकानूनी कार्यों को सख्ती से रोक लगाया जायेगा। मौके पर हेमंत कुमार,बसंत मुंडा,मुखिया दशरथ उरांव, कुसेंद्र पाहन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 फ़ोटो 4 - मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार. श्री गोविंद कुमार ने मैक्लुस्कीगंज थाना का पदभार सम्भाला. मैक्लुस्कीगंज थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने श्री गोविंद कुमार को उक्त थाना का कार्यभार सौंपा. इससे पूर्व उपस्थित पुलिसकर्मियों ने नये थाना प्रभारी गोविंद कुमार को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. प्रभार सम्भालते ही प्रभारी ने कहा की प्रबुद्धजनों के सहयोग से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा.

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने चकमे मोड़ मे हुई फायरिंग मामले में 3 लोगों को टीएसपीसी उग्रवादियों के धाराओं मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,वहीं 6 लोगों की तलाश मे बुढ़मू पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताते चले की गिरफ्तार लोगों में तीन लोग शामिल है, जिनके पास से एक बाईक बरामद किया गया, साथ ही घटना के दौरान पहना हुआ टीशर्ट भी बरामद किया गया, वही पुलिस ने सब्जोनल कमांडर सहित अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्त मे आये बहुरा गंझु से अपने स्वीकारोक्ति बयान मे बताया है की गोली चलाने मे वह शामिल था. हलांकि पुलिस ने कोई भी हथियार बरामद नहीं किया है. हथियार बरामदगी व अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीस बनाये हुए है। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने कहा है की जल्द से जल्द सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. क्या था मामला : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास तीन बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया था,घटना 17 फरवरी शनिवार दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में तीन बाईक में सवार होकर 9 अपराधीयों द्वारा पेट्रोल पंप से फूल टंकी पेट्रोल लिया था,पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये थे, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ भी मारपीट किया था। इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे थे,इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया था। और 9 अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया था,घटना देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे थे,लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी थी। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की शिनाख्त कर इनकी गिरफ्तारी की। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को दी थी चुनौती : टीएसपीसी उग्रवादियों ने सारेशाम गोलिबारी कर पुलिस के लिए चुनौती दे दी थी. लगातार हुए फायरिंग की घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया था, इस दौरान रामजी कुमार ने बुढ़मू के नए - नए थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दिया था, आते ही इस प्रकार की घटना ने उनकी नींद उड़ा दी थी, लेकिन उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्दभेदन करते हुए गिरफ्तार करने मे सफलता पायी. हलाकि उनके लिए यह चुनौती पूर्ण था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मजदूर भट्ठे के किनारे सोए थे इसी दौरान हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और पांच राउंड फायरिंग की अपराधियों ने कुछ कर्मियों की पिटाई भी की इसके बाद घटनास्थल से ही अपराधियों ने भट्ठा संचालक को व्हाट्सएप पर कॉल कर रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी इसके बाद अपराधी वहां से चले गए अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने घटना की जानकारी भट्ठे संचालक को दी बाद में मंगलवार को भट्ठा संचालक अमित ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है एसपी अंजनी अंनजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है. आज, 20 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू ही हुई थी कि मैच को बाधित करने की धमकी मिली है. मामले में धुर्वा थाने में FIR दर्ज की गई है. By Jaya Bharti February 20, 2024 IND vs ENG: प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरु पतबंत सिंह पन्नू ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले चौथे टेस्ट मैच में बवंडर पैदा करने का आह्वान किया है. यू-ट्यूब पर जारी वीडियो में पन्नू ने माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू को भी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर दारोगा मदन कुमार महतो ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-10/13 और 66 (एफ) आइटी एक्ट के तहत धुर्वा थाना में सोमवार रात में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Transcript Unavailable.

अमर शहीद वीर सपूत वीर बुधू भगत

रांची के नगड़ी में एसडीएम ग्रामीण एसपी सहित पुलिस पाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, कहा सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर, सौहार्द बिगड़ने वालों पर होगी सख्त कारवाई,