रांची// नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के आगे मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद झड़प होने पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। और अब नगड़ी में अगले आदेश तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है।

घरेलू हिंसा सभ्य समाज का एक कड़वा सच है।आज भले ही महिला आयोग की वेबसाइट पर आंकड़े कुछ भी हो जबकि वास्तविकता में महिलाओं पर होने वाली घरेलु हिंसा की संख्या कई गुना अधिक है। अगर कुछ महिलाएँ आवाज़़ उठाती भी हैं तो कई बार पुलिस ऐसे मामलों को पंजीकृत करने में टालमटोल करती है क्योंकि पुलिस को भी लगता है कि पति द्वारा कभी गुस्से में पत्नी की पिटाई कर देना या पिता और भाई द्वारा घर की महिलाओं को नियंत्रित करना एक सामान्य सी बात है। और घर टूटने की वजह से और समाज के डर से बहुत सारी महिलाएं घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज नहीं करतीं। उन्हें ऐसा करने के लिए जो सपोर्ट सिस्टम चाहिए वह हमारी सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था अभी तक बना नहीं पाई है।बाकि वो बात अलग है कि हम महिलाओं को पूजते ही आए है और उन्हें महान बनाने का पाठ दूसरों को सुनाते आ रहे है। आप हमें बताएं कि *-----महिलाओं के साथ वाली घरेलू हिंसा का मूल कारण क्या है ? *-----घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें अपने स्तर पर क्या करना चाहिए? *-----और आपने अपने आसपास घरेलू हिंसा होती देखी तो क्या किया?

*टीएसपीसी ने राँची पुलिस के नाम पर चेतावनी जारी किया।* उत्तरी दक्षिणी सीमांत के सब जोनल कमिटी कमांडर टीएसपीसी के बलवंत जी के नाम पर पत्र जारी कर राँची पुलिस के नाम चेतावनी जारी किया गया। पत्र में राँची पुलिस के द्वारा पकड़े गए राजा शर्मा उर्फ सोबित शर्मा और इरफान अंसारी को 24 घँटे के अंदर न्यायालय में पेश करने की बात कही। सोबित शर्मा व इरफान अंसारी को पुलिस तय समय में न्ययालय के पास पेशी नही करती है तो अनिश्चितकालीन झारखण्ड बंद करने की चेतावनी दिया गया।

रांची : जेएसएससी पेपर लीक मामले में रांची पुलिस द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इस मामले में झारखंड सरकार के एक अवर सचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अवर सचिव और उसके दो बेटों के पास से कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कई ब्लैंक चेक भी जब्त किया गया है।

बुढ़मू : सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर बुढ़मू में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू के नए थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती पूजा शांति सौहार्दर्पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया। वही पूजा के दिन नशापन नहीं करने एवं विवाद नहीं करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही बैठक में कई जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर उप प्रमुख हरदेव साहू, भाजपा के प्रदेश के नेता व सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, बुढ़मू थाना के एसआई सुभाष महतो, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा सहित शांति समिति के सदस्य एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रांची धुर्वा थाना के नए प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने आज थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

राजधानी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल.... 13 थाना प्रभारी समेत 14 पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर....शशि भूषण चौधरी रातु और विजय सिंह बने खलारी थाना प्रभारी। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर SSP चंदन कुमार सिन्हा ने की कार्रवाई....

रांची में JSSC पेपर लीक मामले में SIT जांच हुई शुरू। जानकारी के मामले पर 3 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं

राँची : एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है. इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह तबादला किया गया है. साथ ही जिले के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिया गया है. जिन सब इंस्पेक्टरों का उनके जिलों से तबादला हुआ हैं, उन्हें विरमित कर पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

आप सभी ने बूथ कैप्चरिंग के बारे में तो सुना ही होगा, हो सकता है किसी ने देखा भी हो। मोटा-मोटी कहा जाए तो हर कोई जानता है कि बूथ कैप्चरिंग क्या होती है और कैसे होती है। इसको और बेहतर तरीके से समझना हो तो इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत में होने वाले सभी प्रकार के चुनावों में पंचायत से लेकर संसद तक के चुनाव में सुरक्षा बल एक अनिवार्य जरूरत हैं। सुरक्षा बलों के बिना निष्पक्ष चुनावों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले 75 सालों में इस एक मसले पर कुछ भी नहीं बदला है। यह हाल तब है जब पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों को देख कर डरने की प्रवत्ति आम है। ऐसे में कहना कि चुनाव निष्पक्ष होते हैं एक क्रुर मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।