Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रांची :* झारखंड में मैट्रिक-इंटर का परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। अब झारखंड शैक्षणिक परिषद (जैक) बोर्ड समय पर रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गई है। इन दिनों कॉपियों की जांच की जा रही है। नौ मार्च से शुरू हुई कॉपियों की जांच को इस महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर टेबुलेशन का काम पूरा कर अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है। *क्या बोले जैक अध्यक्ष अनिल महतो.?* इस संबंध में जैक (JAC) अध्यक्ष अनिल महतो ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रिजल्ट देने में देरी न हो। इसलिए कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है। हालांकि, जेपीएससी (JPSC) समेत कुछ परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इस वजह से कॉपियों की जांच की गति जरूर धीमी हो गयी है। *प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा 3 लाख रुपए* जैक अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को जैक द्वारा सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दो लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। *मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 7.66 लाख स्टूडेंट्स हुए हैं शामिल* इस साल राज्य में आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक हुई, जिसमें 7.66 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें 4 लाख 21 हजार 678 परीक्षार्थी मैट्रिक में और 3 लाख 44 हजार 822 छात्र इंटरमीडिएट में हैं। जैक बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच के लिये विभिन्न जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। इन मूल्यांकन केंद्रों में से 36 मैट्रिक और 31 इंटरमीडिएट के लिए केंद्र बनाये गये हैं। इस बार मूल्यांकन के तरीकों में बदलाव किया गया है। मार्क्स फाइल का प्रारूप भी बदल दिया गया है, जिसके तहत अंकों की तीन बार जांच की जा रही है। मार्क्स फाइल ओएमआर सीट आधारित होगी। जैक ने परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान 25 अभ्यर्थियों के अंक मार्क्स फाइल में लिखने का निर्देश दिया है।

मैक्लुस्कीगंज 6 मार्च 2024 अमेरिकन पब्लिक स्कूल कंदरी मांडर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। इस अवसर पर विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को अवार्ड एवं मेडल देकर उसका मनोबल को बढ़ाया गया। **

मांडर : अमेरिकन पब्लिक स्कूल कंदरी मांडर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। इस अवसर पर विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को अवार्ड एवं मैडल देकर उसका मनोबल को बढ़ाया गया।

जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ प्रखंड के मुरपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू में बदलने का मांग लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है। उन्होंने लातेहार उपायुक्त को आवेदन सौंप कर कहा कि मुरपा उच्च विद्यालय के प्लस टू बन जाने से मुरपा भगेया एवं गणेशपुर पंचायत के छात्र, छात्राओं को लाभ होगा। दूर दराज से विद्यार्थी बालूमाथ उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। जिसमें कई छात्र ,छात्राएं गरीबी कि वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। मुरपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्लस टू की शिक्षा बहाल होने से अभाव वस अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे छात्र छात्राओं को ईसका लाभ होगा।

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के नाउज में आस्था व भक्ति का स्थल विंदू बसाईर एवं टोंगरी में आदिवासी समाज के प्रोफेसर एवं छात्रों के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान मंच बनाकर छात्रों को उक्त स्थल से परिचित कराया गया। वहीं सतयुगी प्राचीन मुंडा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा के द्वारा चिंहित स्थलों पर पुजा कराया गया।और विंदू बसाईर की कहानियों को अपने संबोधन में बताया। वहीं पुजा स्थलों पर चढ़ये गए नारियलो में खुद ब खुद दरारें आ गई। जो एक अलौकिक शक्ति का परिचय देखा गया। इस पर श्री महेन्द्र मुंडा ने कहा हम लोग जब पूजा करते हैं। ऐसा हो जाता है। पर कैसे होता है। हम लोग आज तक नहीं जा सके हैं। और भक्ति का शक्ति मानते हैं। और इस स्थल का अराधना करते आ रहे हैं। इस स्थल का इतिहास सतयुगी माना जाता है। इसके कथाओं से आस पास के सभी लोग लोग अपने पुर्वजों से सुनते आये है। जो आज भी धरोहर स्वरूप विराजमान हैं। मौके पर सोमा सिंह मुंडा, चम्पा देवी, बसंती मुंडा, शकुंतला बेसरा, विशेश्वर मुंडा, मनय मुंडा, डॉ किशोर सुरिन, डॉ विशेश्वर मुंडा, डॉ अजीत मुंडा, जुरा, बिरसा मुंडा, बसंत पहान नाउज, फुलचंद दिघवार, जगदेव मुंडा, होरो, सहित सिमडेगा कालेज सिमडेगा, बिरसा कालेज खुटी, जेएन कालेज रांची, डोरंडा कालेज डोरंडा, मारवाड़ी कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज रांची, एस एस मेमोरियल कालेज रांची, विश्वविद्यालय मुंडारी विभाग रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों के साथ प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसरों की रही उपस्थिति। वहीं दुबई एथलेटिक्स विजेता बुढ़मू कोटारी निवासी सीता मुंडा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नाउज के युवाओं का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

बुढ़मू : बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार व सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय तुरमुली में चल रहे मैट्रीक परीक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने केंद्र में सभी कमरों की विस्तृत जांच किया। साथ ही केंद्राधीक्षक व वीक्षकों से सख्ती से कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर सीओ ने कहा कि जो भी छात्र कदाचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई भी किया जाएगा। विदित हो कि उक्त परीक्षा केंद्र में अनियमितता की सूचना भी अधिकारियों को मिली थी।

रांची/बुढ़मू : चान्हो के संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाघवार एकेडमी के बच्चे हुए सम्मानित।

दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कंदरी मोड़ , मांडर ,रांची के सभागार में 11 फरवरी 2024 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए विदाई सह-आशीर्वचन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।