रांची/बुढ़मू : चान्हो के संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाघवार एकेडमी के बच्चे हुए सम्मानित।

दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कंदरी मोड़ , मांडर ,रांची के सभागार में 11 फरवरी 2024 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए विदाई सह-आशीर्वचन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।

मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - विदाई लेने वाले छात्रों संग एकेडमी के चेयरमैन, शिक्षक व प्राचार्य. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग के दशवीं कक्षा के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता व प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बताया कि जैनेट एकेडमी हेसालौंग का यह 10 वां बैच होगा जो सीबीएसई की परिक्षा 2024 में शामिल होगा. इस वर्ष एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी सीबीएसई दशवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. तत्पश्चात एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व विदाई लेने वाले सभी छात्रों को उपहार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त रूप से केक काटा गया. इस अवसर पर उपस्थित चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, सरोज बैरेट, पवन जायसवाल, अनामिका मिश्रा, दिलीप महतो सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के रामकृष्णा अकादमी विद्यालय बुढ़मू का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव के मौके पर स्कूल की छात्र-छात्राओं का अभिभावक एवं माता-पिता स्कूल में उपस्थित हुए। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने नृत्य गान एवं रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बाड़े पंचायत के मुखिया अनूपा उरांव उपस्थित हुए। मौके पर रामकृष्णा अकादमी विद्यालय के चेयर मैन रामरकृष्णा साहू, विद्यालय के शिक्षक विरेंद्र साहू, अरविंद साहू एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

रांची में JSSC पेपर लीक मामले में SIT जांच हुई शुरू। जानकारी के मामले पर 3 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं

मैक्लुस्कीगंज  7 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - कोयला धुलाई में लगे हाइवा डम्फर. मैक्लुस्कीगंज के रास्ते हाइवा डम्फर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग से आम जनों को हो रही है परेशानी. इन दिनों मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग चरम पर है. कोयला ढुलाई में लगभग दो दर्जन से अधिक हाइवा डम्फर को लगाया गया है, जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से विख्यात है. एक ओर जहां देश विदेश से पर्यटकों का आना जाना पूरे वर्ष मैक्लुस्कीगंज में लगा रहता है, वहीं गंज स्थित शिक्षण संस्थानों में झारखंड सहित अन्य राज्यों से विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर पठन पाठन करने में लीन है. विद्यालय आवागमन में परेशानी का सबब बना हुआ है. दुर्घटना का भी संभावना बनी रहती है. इस बाबत रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम कुमार साहू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव, समाजसेवी रामबिलास गोप सहित अन्य ने विद्यार्थियों ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए हाइवा डम्फर से कोयला धुलाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही विद्यालय के समय व छुट्टी के समय बड़े वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की है. 

दीप प्रज्वलित कर दिया गया श्रद्धांजलि

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ऋषभ चंद्र हेड बॉय और आशी सिंह को हेड गर्ल बनाया गया डीएवी खलारी में किया गया विद्यार्थी परिषद का गठन