झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, रांची एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड सरकार द्वारा रांची की सड़कों पर पारंपरिक “स्ट्रीट डांस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह आयोजन झारखंड की लोककला और परंपराओं को आम जनता के बीच प्रसारित करने तथा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को जनभागीदारी के उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से किया गया।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में जितिया के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कही और मेला के लिए सहयोग एवं लोगों को हमेशा मदद ,सहयोग करने की बात कही। मेला में कई दलों के खोड़ा दल लोग शामिल हुए। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खोड़ा दल के बीच जाकर लोगों से मिलकर नृत्य गान करते नजर आए। इसके साथ ही मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला में मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी थी और मेला में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष चुंदा उरांव, गौतम मुंडा, आशीष उरांव,सचिव बैजू उरांव, विश्वनाथ उरांव,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर भगत, विजय उरांव, संरक्षक जीतू उरांव, बुद्धेव उरांव, मुकेश उरांव शंकर उरांव, सुखी उरांव, अजय बिरजू, सुनील, किशोर, सुभाष उरांव सहित मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के राजेश्वर मिडिल/हाई स्कूल सिदरोल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के शिक्षक,शक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई देकर सम्मानित किया और विद्यालय में नृत्य गान कला एवं झांकीयां प्रस्तुत किया।
बुढ़मू : करमा पर्व के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में करमा ईन्द मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रदेश संयोजक, कार्यक्रम और बैठक विभाग, झारखंड प्रदेश के स्वामी देवेंद्र प्रकाश शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने मेला को संबोधित किया। मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी प्रेम शंकर मिश्रा सुमित के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों की लाठियां खाई थी और कई माह तक जेल की यात्नाऐ सही थी। देश के प्रथम आजादी के जश्न का जशमदीह रहे लातेहार जिले के मेनका प्रखंड के बुजुर्ग रामनाथ सिंह 90 वर्ष और श्यामदेव रामजी ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947ई शुक्रवार की सुबह देश विभाजन की जख्मों की लालिमा लिए सूर्योदय में लोगों ने आजादी की पहली सांस ली थी।
बुढ़मू प्रखंड के साड़म गांव में शिव उपासना का मंडा पूजा सह मंडा मेला मंगलवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि में फुलखुंदी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुरूपीरी गांव का मंडा पूजा सह मंडा मेला 20 जून शुक्रवार को संध्या में फुलखुंदी एवं रात्रि में रंगा रंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम और 21 जून दिन शनिवार को दिन में झूलन सह मेला का आयोजन किया गया है। मेला आयोजन को लेकर कमेटी के लोगों के द्वारा सारी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
बुढ़मू : बुढ़मू में शिव उपासना का मंडा पूजा सह मंडा मेला गुरुवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में फुलखुंदी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फुलखुंदी कार्यक्रम में बुढ़मू गांव के लगभग 500 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। वही बुधवार की रात्रि में और गुरुवार को दिन में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू , बुढ़मू के पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पाहन एवं मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर मंडा पूजा झूलन सह मेला आयोजन में मुख्य अतिथि के बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, कांके विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, चकमे पंचायत के मुखिया रामवृत्त मुंडा सहित कई गणमान्य लोग मेला में शामिल हुए। मेला में आसपास गांव के आलावे बाहर से हजारों लोग मेला देखने पहुंचे थे। मेला में कई प्रकार के मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी हुई थी। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संरक्षक के अलावे मेला कमेटी के लोगों सहित बुढ़मू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी गांव में निर्मित बजरंग बली मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव के साथ ही बजरंग बली मंदिर का दो दिवसीय यज्ञ पूजा संपन्न हुआ। इससे पूर्व 11 अप्रैल शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो कि मुरुपीरी गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर से आरंभ होकर मुरुपीरी गांव के शिव मंदिर से होते हुए जामुन धाम जाकर जलाशय से 501 कन्याओं और महिलाओं ने जल उठाकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस लौट कर बजरंग बली मंदिर परिसर में कलश यात्रा संपन्न हुआ।
बुढ़मू : सरहुल के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों के सभी गांवों के पाहन अपने - अपने खोड़ा मंडली के साथ शामिल हुए। जुलूस में आये लोगों ने अपने खोड़ा मंडली के साथ स्टेडियम परिसर में नृत्य गान प्रस्तुत किया और मांदर के साथ खूब थिरके। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में आए पहनों को एवं अतिथियों को कमेटी की ओर से गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। और रंग अबीर गुलाल लगाकर सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी गई। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, बुढ़मू के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व प्रमुख सुमन पाहन, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉ चंद्रदेव मुंडा, आदिवासी समाज के नेता नारायण उरांव सहित कई अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने स्टेडियम परिसर में विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पिछले साल सरहुल के दिन हुए सड़क हादसे के मृतक लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।सरहुल पर्व की एक दूसरे लोगों को बधाई एवं शभकामनाएं दी। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सोनू मुंडा, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, कमेटी के राजू उरांव, झिबरा मुंडा, हरिश्चंद्र पहान, राजकिशोर मुंडा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। सरहुल मिलन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो एवं पुलिस बल जवान संभाले हुए थे।
