उत्तर प्रदेश राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना वायरस के तहत किसानों को जो 2000 रुपये दिए वाले थे उसका लाभ इन्हे अबतक नहीं मिला है जिसकी वजह से ये बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से मुकेश ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को कुछ महीनें से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार इस पर कोई सुधि नहीं ले रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ई पास बनवाने की जानकारी चाहते है

Comments


एक व्यक्ति ई-पास के लिए बिहार सरकार कि आधिकारिक वेबसाइट आर.टी.पी.एस यानि "लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ" पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ आपको "COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन" ऑप्शन चुने, जिसके बाद ई-पास का फॉर्म खुलेगा और आपको यहां अपना बेसिक डिटेल्स, प्रस्थान और गंतव्य स्थल देकर ट्रैवल करने वाली डेट और वापस अपने वाली डेट और समय मेंशन करें। आपको इसमें अपनी यात्रा का कारण बताना होगा जैसे कि ऑफिस के काम से, शादी के लिए, व्यापर के लिए या कोई अन्य वजह के लिए और इसके लिए आपके साथ कितने लोग यात्रा करने वाले हैं। फिर आपको बताना हो कि आप किस तरह ट्रैवल करने वाले हैं जैसे कि दो पहिया या चार पहिया और उस गाड़ी का नंबर। फिर आपको अपने किसी आई.डी कार्ड के नंबर को टाइप करके उसकी एक कॉपी अप लोड करके अपने फोटो को भी अप लोड करना होगा। वेरिफिकेशन कोड टाइप करने के बाद आपको एक अक्नोलेजमेन्ट नंबर मिलेगा जीसके माध्यम से आप अपने आवेदन कि स्थिति जान पाएंगे।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2020, 5:51 p.m. | Tags: int-PAJ   coronavirus   transport   governance  

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से भजन लाल यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि बंधू नमक कंपनी में दिव्यांग लोगों को रोज़गार दिया जाता है या नहीं। अगर दिया जाता है तो किस प्रकार के दिव्यांगों को दिया जाता है नौकरी ?किस प्रकार के दृष्टिबाधितों को नौकरी पर रखा जाता है एवं किन मापडंडो पर रखा जाता है ? इसका पूरा विवरण की जानकारी चाहिए ?

Comments


अंत्यंत खेद के साथ आपको बताना चाहते हैं कि बन्धु संस्था दिव्यांगों के लिए पंजीकरण नहीं करती है। ये संस्था निर्माण कार्य से जुड़े लोगो को रोजगार देने में समर्थ हैं। आप हमारी वाणी 9266344222 पर कॉल करके रोजगार के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 6:17 p.m. | Tags: employment   int-PAJ   disability  

मध्य प्रदेश के जबलपुर से रघुवीर सिंह राजपूत साझा मंच के माध्यम से यह कहते हैं कि दिव्यांग व्यक्ति कुल 21 कैटगिरी के होते हैं इन सभी को सरकारी योजना एवं राशन का लाभ मिलना चाहिए

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य में दूसरे राज्यों और महानगर से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मनरेगा रोजगार सृजन में एक मील का पत्थर साबित होगा, यदि योजना सही तरीके से संचालित हो तो। लेकिन प्रदेश में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता बरती जाने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्री राम कॉलोनी निवासी सहनवाज़ हुसैन से हुई। सहनवाज़ ने बताया कि गंदगी से सभी लोग परेशान है। यह गंदगी लगभग ईद के दौरान हुई थी। जिस पर एसआई ऋषि पाल से कहा था कि यहां की गंदगी साफ कराई जाए और यह जो कूड़ा है यह उठाया जाए।सफ़ाई होने का कोई बंदोबस्त नहीं है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से सोनू,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गुरुग्राम सेक्टर 18 सरोल में जो केबल ऑपरेटर अपने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जितने भी लोग कमरा खाली करके जो वापस जा रहे है, केबल हटते वक़्त उन्हें आधे पैसे देने के बजाए केवल 100 रूपए ही देने की बात की जा रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया ज़िला से बबलू प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लॉक डाउन के कारण कई नेत्रहीन बेरोज़गार हो गए है। क्या उत्तरप्रदेश में ऐसी कोई संस्था है जो नेत्रहीनों को रोज़गार प्रदान कर रहा है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि इनेबल इंडिया संस्था दिव्यांगों, विशेषतया दृष्टिबाधित व्यक्तियों के प्रशिक्षण और उनके पुनर्वास हेतु बेहतर कार्य कर रही है। आप उसके कार्यालय नम्बर- 0120- 6412492, 0120- 6564462 और मोबाईल नम्बर- 9868262093 पर काल कर सम्बन्धित विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक ग़ैर सरकारी संस्था गिव इंडिया भी है, जो दिव्यांगों के लिए काम करती है और उनकी शिक्षा, कौशल-विकास और रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराती है, इसकी वेबसाईट है https://www.giveindia.org । इसकी सहयोगी संस्था है इंडियन असोसिएशन फ़ॉर द ब्लाईंड, जिसकी ईमेल आईडी contact@theiab.org और हेल्पलाईन नम्बर 9600417805 पर सम्पर्क कर आप खुद से जुड़े अवसरों और सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है। या फिर आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सचिव श्री आलोक कुमार जी के कार्यालय नंबर- 0522- 2226053 और विशेष सचिव श्री अमित सिंह जी के कार्यालय नम्बर- 0522- 2289216, 2226039, 2236339 पर सम्पर्क कर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 6, 2020, 9:12 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   disability   int-CM   employment