हमारे श्रोता तुषार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भूखा रहना ठीक नहीं रहता है। इसके बज़ाये किसी का भूख मिटाना चाहिए। उन्हें नुक्कड़ सभा की कहानी में रफ़ी जी की बातें भी पसंद आई
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से राहुल यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से नुक्कड़ सभा की कहानी पर अपनी राय रखते हुए कहते है कि कहानी में नौकर बनने के सवाल का ज़वाब देने में व्यक्ति ने सात साल का समय ले लिए जबकि इसका ज़वाब दो या तीन हफ़्ते का समय भी लिया जा सकता था
Transcript Unavailable.
आई एम टी, मानेसर से बोल रहा हूँ, खोगांव से! मेरा सैलरी अभी है! मेरा छुट्टी भी नहीं मिला, उसका भी पैसा अभी आया नहीं है! मैं सेक्टर 04 में था! सरकार ने बोलै था छुट्टी का पैसा मिलेगा पर नहीं मिला! जो काम उसका भी पैसा नहीं मिला!
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से राहुल यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि उन्हें नुक्कड़ सभा की कहानी बहुत पसंद आई
साझा मंच के माध्यम से सीताराम कुमार कहते हैं कि साझा मंच पर पहले नुक्क्ड़ सभा कार्यक्रम चलाया जाता था, उसे दुबारा शुरू किया जाए।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला रीवा से साधुलाल सेन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें साझा मंच मोबाइल वाणी बहुत अच्छा लगता है। उन्हें नुक्कड़ सभा और रोजगार की दी जाने वाली जानकारियाँ बहुत अच्छा लगता है।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें साझा मंच के बहुत से ऐसे कार्यक्रम पसंद आते हैं जो मन मोह लेने वाले होते हैं। उन्हें नुक्कड़ सभा और अब मैं बोलूंगी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं।
श्रीमान किशोर से जब यह पूछा गया कि अपने दोस्तों के प्रति सच्ची और आत्मीय भलाई कैसी होती है - तो उन्होंने यह कहानी सुनाई। " एक बार तीन नौजवान एक बूढ़े अरब के पास पहुंचे और उससे कहने लगे 'हमारे अब्बा जान की मौत हो गयी है। अपने पीछे वह सतरह ऊंट छोड़ गए हैं। और वसीयतनामे में लिख छोड़ा है कि इनमे से आधे बड़े को, एक तिहाई मंझले को और इनका नौंवा हिस्सा सबसे छोटे को दिया जाएगा।जायदाद का बटवारा किस तरह से किया गया कहानी को विस्तार पूर्वक जानने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और पूरी बातों को।
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
June 3, 2020, 5:18 p.m. | Tags: lockdown governance PADAM-ADV int-DT coronavirus int-PAJ wages workplace entitlements