फरीदाबाद के मेलाड कॉलोनी से देवकी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बेटे का आँखों का इएसआई में इलाज चल रहा है। इसके लिए उन्हें छुट्टियाँ करनी पड़ती हैं ,दवाइयाँ भी पुरी नहीं मिल पाती हैं

फरीदाबाद से राजबाला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे इएसआई से डिस्चार्ज होके आ गए उसमे तीन दिन हो गया है। दवा लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। किसी को एमरजेंसी में बहुत दिक्कत हो सकती है अल्ट्रासाउंड करवाना रहेगा तो दिक्कत होगी

मोबाइल वाणी के माध्यम से खुशबू ने बताया कि एस आई में उनका ठीक से इलाज नहीं हो पाया एक्सरे अल्ट्रासॉउन्ड किये थे तो उन्होंने कुछ नहीं बताया खून भी चढ़ाये थे और वहीँ उन्होंने प्राइवेट में चेक करवाया तो उन्होंने कहा कि उनके छाती में पानी हो गया है। अब कम्पनी वाले पैसे नहीं दे रहे हैं 15 दिन के हैं

मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता ने बताया कि एस आई में उनका ठीक से इलाज नहीं हो पाया एक्सरे अल्ट्रासॉउन्ड किये थे तो उन्होंने बोला सही है और वहीँ उन्होंने प्राइवेट में चेक करवाया तो उन्होंने कहा कि उनके छाती में पानी हो गया है। अब कम्पनी वाले पैसे नहीं दे रहे हैं 15 दिन के हैं

मोबाइल वाणी के माध्यम से झुनिया देवी की बेटी के द्वारा बताया गया कि उन्हें इ एस आई में जाने में बहुत दिक्कत होती है वहां कोई सुनवाई नहीं होती उन्हें सारे दवाईयाँ बाहर से खानी पड़ती हैं

श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ये काम करते थे और ईएसआई भी कटा था। ईएसआई के अंतर्गत ट्रीटमेंट करवाने गया तो उन्होंने कहा कि हक़दारी नहीं है। सिर्फ टेस्ट करवाया गया और अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया

फरीदाबाद से शांति देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पेट में बहुत दर्द रहता है।ईएसआई के अंतर्गत ये अल्ट्रासाउंड करवाने गई तो लम्बा डेट [ बहुत दिनों बाद ] दिया गया। यही समस्या है

उद्योग विहार से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उन्हें सेफ इण्डिया से मदद चाहिए ये उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है

मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता ने बताया कि वे जब इ एस आई देवा लेने जाते हैं तो कम्पनी वाले कार्ड जमा कर लेते हैं और दवा भी नहीं देते हैं। उनका कोई बात नहीं सुनते क्योंकि वे फ्री में इ एस आई कार्ड ले जाते हैं जो पैसे वाले होते हैं पहले उन्हें देखा जाता है

फरीदाबाद के अटल नगर से गोलनूर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें कान में दर्द है उन्हें दो प्रकार की दवाई लिखी गयी है लेकिन दवाई लेने से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।फिर वे प्राइवेट डॉक्टर के पास गए थे जहां डॉक्टर ने बोला उनका कान का पर्दा फट गया है उनके कान से पानी आता है कान में दर्द होता है।