मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता बता रहे हैं वे जब इलाज करवाने जाते हैं तो उनको इंकार कर दिया जाता है उन्हें बोला जाता है कि उनके डॉक्युमेंट में कुछ कमी है। उन्हें बहुत परेशानी होती है उन्हें दवा भी कम दिया जाता है
मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप ने बताया कि वे एस आई के पास जाते हैं वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है कंपनी में पैसे काटे जाते हैं। ईएसआई में जाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होता है बोला जाता है एक हफ्ते बाद आना होगा
मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता बता रहे हैं कि वे ईएसआई जाते हैं तो उन्हें दवाई पुरी नहीं मिलती है जो जरूरत होती है वो देते नहीं हैं बाहर से लेना पड़ता है जिसका उन्हें पेमेंट देना पड़ता है। अगर दवाई ना मिले तो इसका कोई फायदा नहीं होगा
मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता ने बताया कि उन्हें इ एस आई कार्ड ट्रांसफर करवाना है दवाई नहीं मिल रहा है इ एस आई में टाइम टू टाइम दवाई नहीं मिलता है ।
फरीदाबाद के श्रमिक विहार से रेनू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको ईएसआई से बहुत समस्या है।अल्ट्रासाउंड के लिए चार - पांच महीने की डेट देते हैं. जबकि इनको अल्ट्रासाउंड अभी करवाना था
श्रमिक विहार से शिल्पी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको ईएसआई से समय से दवा नहीं मिलती है।ये सुबह छे बजे से लाइन में लगती हैं। मगर दस बजे तक इनका नंबर नही आता है , ये परेशान हो कर घर वापस आ जाती हैं।
मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता बता रहे हैं कि पिछले एक साल से पैरेलाइस हैं इलाज चल रहा है अभी भी ट्रीटमेंट के लिए गए थे लेकिन लौटा दिया गया है कि मेडिसिन मिलेगी नहीं। अब बुजुर्ग लोग हैं ई. एस. आई.पेसेंट हैं उन्हें लेकर के आज ले जाना पड़ रहा है ई. एस. आई.कट रही है इसका कोई बेनिफिट नहीं मिल रहा है
मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता बता रहे है कि ईएसआईसी से बहुत परेशानिया होती है। ईएसआईसी अस्पताल में इलाज के लिए बहुत दौड़ना पड़ता है।
मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी श्रोता बता रही है कि जब वो ईएसआईसी अस्पताल जाती है तो उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है , जिसकी वजह से उन्हें आने जाने के काफी परेशानी होती है।
फरीदाबाद के मिलाद कॉलोनी,बाटा से नगीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें अपने सास की पित की थैली का ऑपरेशन करवाना है। लेकिन ऑपरेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है। इनको अपनी सास की पथरी का ऑपरेशन जल्दी करवाना है।