बिहार से जितेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने जब बैंक खाता खुलवाया था तो बैंक मैनेजर ने कहा था कि खाते से अटल पेंशन काटा जायेगा। लेकिन अब जितेंद्र अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है लेकिन बैंक मैनेजर बैंक खाता बंद नहीं कर रहे हैं।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 24, 2020, 2:19 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार राज्य में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है,इसकी शिकायत लोगों ने सरकारी अधिकारीयों से भी किया पर कोई समाधान नहीं मिल पाया।

बिहार राज्य से साकेत कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका पीएफ में जन्म तिथि गलत है जिस कारण उन्हें पीएफ में काफी समस्या आ रही है। ठेकेदार भी उनका जन्म तिथि में सुधार नहीं कर रहे है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 25, 2020, 4:26 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements  

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य से कमलेश पासवान ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो 2012 में दाशन फैशन फैक्ट्री में कार्य किये थे। वहाँ उन्हें ठेकेदार द्वारा उनका 12,000 रूपए वेतन नहीं मिला हैं। ठेकेदार का सुपरवाइज़र कहता हैं कि वेतन अब नहीं मिलेगा।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Oct. 14, 2019, 4:41 p.m. | Tags: PADAM-ADV   int-PAJ   industrial work   wages  

बिहार राज्य से बिशेश्वर प्रसाद सिंह साझा मंच के माध्यम से बताते हैं, कि चार साल पहले कम्पनी में काम करते दौरान दाहिना हाँथ कट गया। लेकिन कम्पनी की ओर से कोई लाभ नहीं मिला। इसकी शिकायत लेबर कोर्ट में भी किया गया लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं मिली। जब में कोर्ट जाते हैं तो आज-कल का समय दे दिया जाता है। अतः इस साझा मंच के माध्यम से कोई सहायता किया जाए।

बिहार से नरेंद्र कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने एक कंपनी में एक महीना पंद्रह दिन तक कार्य किया । पर उन्हें कंपनी द्वारा मज़दूरी नहीं मिली।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपको कंपनी में काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है,तो लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास जिस भी कंपनी में आपने काम किया है उसका प्रमाण होना ज़रूरी है और अगर आपको कोई धोके से किसी कंपनी में काम पर लगवाता देते है तब भी काम शुरू करने से पहले आपको यह ज़रूर जानना चाहिए कि ठेकेदार या कंपनी की ओर से आपको नई नौकरी शुरू करने पर नियुक्ति पत्र जिसमे की आपकी तनख्वाह और वेतन कटौती का ब्यौरा ज़रूर दिया जाये। अगर इन सभी के बिना कही पर भी काम करने लग जायेंगे तो आप धोखा और शोषण का शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी जागरूक बने और अपने जैसे और श्रमिकों को भी जागरूक बनाये साथ ही नंबर 5 पांच दबाकर यह जानकारी आप दूसरों तक भी साझा कर सकते है। धन्यवाद!
Download | Get Embed Code

Oct. 9, 2019, 3:25 p.m. | Tags: int-PAJ   industrial work   wages  

Transcript Unavailable.

Comments


इस स्थिति में आप एक लिखित शिकायत लेबर दफ्तर में दें , लेकिन इसके लिए आपके पास जिस भी कंपनी में आपने काम किया है उसका प्रमाण होना ज़रूरी है और अगर आपको कोई धोके से किसी कंपनी में काम पर लगवाता देते है तब भी काम शुरू करने से पहले आपको यह ज़रूर जानना चाहिए कि ठेकेदार या कंपनी की ओर से आपको नई नौकरी शुरू करने पर नियुक्ति पत्र जिसमे की आपकी तनख्वाह और वेतन कटौती का ब्यौरा ज़रूर दिया जाये। यहां तक कि अगर आपको नियुक्ति पत्र के बिना काम शुरू करने की आवश्यकता है, तो यह रोजगार के किसी भी प्रमाण के बिना काम जारी रखने के लिए एक बड़ा जोखिम है (वेतन पर्ची, बैंक में स्थानांतरण, तारीखों के साथ आईडी कार्ड, आदि)अगर इन सभी के बिना कही पर भी काम करने लग जायेंगे तो आप धोखा और शोषण का शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी जागरूक बने और अपने जैसे और श्रमिकों को भी जागरूक बनाये।
Download | Get Embed Code

Sept. 24, 2019, 9:57 p.m. | Tags: Identity proof   int-PAJ   wages   workplace entitlements  

हमारे एक श्रोता बिशेश्वर प्रसाद ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रानी पॉलीमर्स में कार्य करते वक़्त एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिसमें उनका दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त हो गया था। कंपनी प्रबंधन के तरफ़ से कोई सहायता नहीं मिली एवं उन्हें कंपनी से निकाल भी दिया गया। उनका इलाज़ ईएसआई अस्पताल में हुआ और उन्होंने लेबर कोर्ट में शिकायत भी दर्ज़ की हुई हैं। चार साल होने को आए हैं परन्तु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 11, 2019, 5:35 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements  

बिहार राज्य से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी चाहते हैं कि पी.एफ ऑनलाइन कार्ड बनने पर क्या क्या अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती हैं एवं इसके लिए किस प्रकार की क़ानूनी प्रक्रिया होती हैं ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 11, 2019, 5:18 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ