बिहार राज्य के जमुई जिला से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रसोइयों को काफी दिनों से सरकार द्वारा उनका वेतन नहीं मिला है जिस कारण वो बहुत परेशां हैं

बिहार राज्य से पिंटू साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से उज्वला योजना का लाभ कैसे ले इसके बारे जानकारी दे रहे हैं

बिहार राज्य से विशाल कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें पढ़ाई में समस्या आ रही है। इसलिए वो आधार कार्ड में उम्र कम करवाना चाहते है। तो आधार कार्ड में संशोधन कैसे होगा ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और पता जैसे विवरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सुधारे जा सकते हैं। ऑनलाइन सुधारने के लिए आप आधार के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आपना आधार नम्बर डालते हुए आगे बढ़ें और नाम सुधार के लिए दसवीं का प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाणपत्र, पते में सुधार के लिए सम्बंधित दस्तावेज, जैसे ज़मीन के काग़ज़ात या किरायानामा आदि की स्कैन की हुई प्रति अपलोड कर दें। इसके बाद आप बीपीओ सर्विस कंपनी को चुनें, जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद बीपीओ सर्विस कंपनी फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी चेक करने के बाद यूआईडीएआई को आपका अनुरोध भेजेगा। उसके बाद आपके आधार में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी। एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। जन्मतिथि सुधार के लिए अगर आपके आधार कार्ड और मूल जन्मतिथि में तीन साल से कम का अंतर है और आप पहली बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा रहे हैं, तो आप सम्बन्धित दस्तावेज के साथ किसी नज़दीकी आधार/जन-सुविधा केंद्र में जाकर उसे सुधरवा सकते हैं। लेकिन यदि उम्र में तीन साल से अधिक का अंतर है या फिर आप पहले भी एक बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा चुके हैं, तो उसके लिए आपको सम्बन्धित दस्तावेज़ों के साथ क्षेत्रीय आधार केंद्र जाना होगा। जन्मतिथि में बदलाव के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, किसी समूह ए के राजपत्रित अधिकारी द्वारा उसके लेटर हेड पर जारी जन्मतिथि, फ़ोटो पहचान पत्र, दसवीं या बारहवीं का प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Feb. 24, 2021, 4:58 p.m. | Tags: int-PAJ   UID   Identity proof  

बिहार राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक लोक गीत की प्रस्तुति कर रहे हैं

बिहार राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आम युवाओं तक पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए

बिहार राज्य से गोपाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट कार्यालय का हेल्प लाइन नंबर जानना छह रहे है

Comments


लाइफ सर्टिफिकेट के लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें नंबर है 1800 111 555 .
Download | Get Embed Code

Feb. 4, 2021, 1:54 p.m. | Tags: int-PAJ  

हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से समस्तीपुर मोबाइल वाणी का नंबर जानना छह रहे हैं

Comments


समस्तीपुर मोबाइल वाणी का नंबर 9266652333 है
Download | Get Embed Code

Jan. 21, 2021, 10:31 a.m. | Tags: int-PAJ  

आईएमटी मानेसर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत की प्रस्तुति कर रहे हैं

बिहार राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत की प्रस्तुति कर रहे हैं

बिहार से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गांव स्थित एसबीआई बैंक बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकाल कर जा रहा था। उस दौरान उनसे छीनताई करने लगे इसी क्रम में वो गिर कर चोटिल हो गए। उनकी ईलाज निजी अस्पताल में की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है