उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से संगम कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि किसान बिल को अबतक किसान स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जिस कारण आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। कई बार किसान और सरकार के बीच बातचीत होने के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आया है
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से संगम कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक लोक गीत प्रस्तुत कर रहे है। जिसके बोल है : 'माटी के ही बनल शरीरिया माटी में मिल जाहि....ऐ भाई हो केहू कुछ लेके नहीं जाहि '
उत्तरप्रदेश कुशीनगर से संगम कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कार्यक्रम मेरा मुखिया कैसा हो के तहत अपनी राय दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कही कही ग्राम के मुखिया ,प्रधान अच्छे से कार्य करते हैं। कई प्रधान सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं के पैसे को धरातल पर नहीं लाते और गाँव के विकास नहीं करते। लॉक डाऊन के समय कई जगहों पर प्रधानों ने बहुत अच्छा कार्य किया और कही कही प्रधानों ने मरीजों के ही घर से खाने का सामान मंगवाया
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से तन्मय कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बहुत से श्रमिकों को लॉक डाउन के बाद काम नहीं मिल रहा है एवं कई कंपनियों से छटनी भी हो रही है। लॉक डाउन में कई श्रमिकों ने उधार ले कर अपना जीवन बिताया है ,इसलिए उन्हें अब ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिलनी चाहिए साथ ही उन्हें वेतन भी अधिक मिलना चाहिए ताकि उनका जीवन सामान्य स्थिति में आ जाए
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से संगम कुमार साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि किसान और सरकार के बीच हो रही बातचीत में अबतक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुष्मान भारत का हेल्पलाइन नंबर की जानकारी चाहते है ताकि वो आयुष्मान कार्ड बनवा सके।
उत्तर प्रदेश राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्वांचल उपभोक्ता केंद्र का नंबर की जानकारी दे रहे हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से ह्मर्रे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यूपी में अब लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। सरकार ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से संगम कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसान कुछ सालों तक कृषि कानून को अपना कर देखे की इस कानून के तहत क्या लाभ होगा। इसके बाद उन्हें जो फ़ैसला लेना है वो लें। सरकार किसानों के हित में बहुत अच्छा काम कर रही है
उत्तरप्रदेश कुशीनगर से संगम कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज सरकार और किसानों के बीच बैठक की गयी जिसमे कोई भी नतीजा नहीं निकला
Comments
साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Feb. 24, 2021, 4:49 p.m. | Tags: int-PAJ government scheme