Transcript Unavailable.

पलाँजीपल्यम में सोलह लोग फँसे हुए हैं, जिनके पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। ये लोग साझा मंच मोबाईल वाणी से राशन की मदद माँग रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु से जेशेफ कहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण काम बंद हो जाने के कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

तमिलनाडु से धोबी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं इन्हे कोई सुविधा नहीं मिल रहा है। कृपया कोई कीजिये

तमिलनाडु से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कंपनी बंद हो गया है, लॉक डाउन के कारण। जिस वजह से अब खाने की बहुत दिक्क्त हो रही है, तो गाँव जाने चाहते हैं।

Transcript Unavailable.

चेन्नई R.K.G से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि R.K.G कम्पाउंड में जो मजदूर रहते हैं उन के बीच कम मात्रा में राशन का वितरण किया जा रहा है। एक मजदुर भाई ने बताया कि उन्हें चार किलो चावल दो सौ ग्राम दाल और दो सौ ग्राम तेल दिया गया। वहीँ लक्ष्मी नगर में रह रहे मजदूरों के बीच पांच किलो चावल आधा किलो दाल और एक लीटर तेल दिया गया है

साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता बताते हैं कि सरकार ने जो घोषण की थी कि मजदूरों को पूरे एक माह का वेतन दिया जाएगा। ताकि लॉक डाउन के दौरान मजदुर अपना और अपने परिवार वालों का जीवन यापन कर सकें। लेकिन जब मजदूरों को वेतन मिला तो वो केवल दिन के हिसाब से मिला। ऐसे में मजदूरों के पास ना ही पैसे हैं और ना ही खाना। वे चेन्नई में एक कमरे 18 लोग रहे हैं। और सबकी स्थिति सामान्य रूप से है। अगर किसी तरह से मदद मिल सकती है तो कृपया मदद करें