बैंगलोर से हमारी श्रोता कहती है कि तीन महीने से फँसे है। रूम किराया भी नहीं भर पा रहे है। खाने की सुविधा नहीं है ,पैसे भी नहीं है। सहायता चाहिए।

बैंगलोर से राजीव रेड्डी कहते है कि वो बैंगलोर कर रहे थे। लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष खाने पीने की समस्या हो रही है। उन्हें सहायता चाहिए

कर्णाटक राज्य के बैंगलोर से प्रदीप ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 12 मई 2021 को साझा मंच पर ख़बर प्रसारित कर बताया था कि वो लॉक डाउन के कारण बैंगलोर में फँस गए है। उनके पास राशन और दवाई के लिए पैसे नहीं थे। जिसके बाद उन्हें साझा मंच की पहल से आइवाईआरसी संस्था द्वारा उन्हें दवाई के लिए 1000 रूपए की सहायता राशि मिली। इसके लिए वो साझा मंच और आइवाईआरसी संस्था के शुक्रगुज़ार है

कर्नाटक राज्य के बैंगलोर से प्रदीप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनकी नौकरी चली गई है। उनके पास राशन और दवाई के लिए पैसे नहीं है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हैल्लो सर! मेरा नाम रवि कुमार है! हमलोग बंगलोरे, छज्जापुर में 07 लोग फँसे हुए हैं! हम लोगों को जल्दी कुछ सहायता मिलनी चाहिए! हम लोग गोरखपुर, यूपी के रहने वाले हैं!

कर्नाटक राज्य के बीजापुर ज़िला से हमारे एक श्रोता जो दृष्टिबाधित हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कार्यक्रम " मैं कुछ भी कर सकती हूँ" बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से पेश की जा रही हैं।

दिल्ली एनसीआर से अमन वर्मा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यह कर्णाटक भवन में ड्राइवर के पोस्ट पर है। लेकिन इनका मासिक वेतन बहुत कम है। साथ ही इनका 4 महीने का एरियर भी बाकि है।