झारखण्ड राज्य के सिंहभूम जिला के जमशेदपुर से श्वेयता साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं, आज टिस्को कंपनी में एक हज़ार कोरोना वैक्सीन आया है जिन्हें भी वैक्सीन अबतक नहीं लगा है उन्हें आज वैक्सीन लगेगा।

जमशेदपुर पोटका प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में भारी गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मुखिया संघ पोटका की एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में मुखियाओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों में जो नई सूची प्रखंड प्रशासन की ओर से जारी की गई है उस में भारी गड़बड़ी है इस सूची के कई पंचायतों में एक भी लाभुक का नाम नहीं है जिससे कई पंचायत के जरूरतमंद लाभ प्रधानमंत्री आवास के लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे इस नई सूची में वैसे लोगों का नाम जोड़ा गया है जिनका ग्राम सभा के द्वारा पारित की सूची में नाम नहीं है मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची हेतु पंचायतों में ग्राम सभा पारित कराकर लागू की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया था

जमशेदपुर कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप अमृत पैकर्स एंड मूवर्स के वाहन से घर का सामान खाली कर उड़ीसा से एक दंपति जमशेदपुर शिफ्ट करने को लेकर जमशेदपुर सामान लाया जा रहा था कि देर रात ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मारते हुए 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा घटना से ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं आई हैl घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है l

जमशेदपुर पोटका अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा आज हल्दी पोखर पश्चिम में 45 प्लस के वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर वैक्सीन लेकर लोगों के बीच एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि वैक्सीन जब हम ले सकते हैं तो आप क्यों नहीं इन्होंने सबके सामने वैक्सीन लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि हम भी आप जो वैक्सीन ले रहे हैं वही वैक्सीन का दूसरा डोज हम भी लिए हैं

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर पोटका से शिव शनकर शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमशेदपुर पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत के कुलडीहा की रहने वाली अरुणा किसी पहचान का मोहताज नहीं है इन्होंने योगा के बल पर मौत को मात दे दी है जो एक चमत्कार से कम नहीं है आइए जानते हैं कैसे दी मौत को मात

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर पोटका से शिव शनकर शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमशेदपुर चापी स्टेडियम में स्थानीय विधायक संजीव सरदार द्वारा योगा दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, केंद्रीय सदस्य सुनील महतो केंद्र सदस्य बबलू चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर पोटका से शिव शनकर शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमशेदपुर पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के हल्दीपोखर निवासी कमल लोचन महतो का विगत दिनों निधन हो गया था कमल लोचन नेपाल के एक निजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे कार्य के दौरान हुई दुर्घटना से उसकी मृत्यु हो गई

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर पोटका से शिव शनकर शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमशेदपुर पोटका के किसानों के लिए प्रखंड के गंगाडीह में बनेगा 30 एमटी का कोल्ड स्टोरेज इस कार्य का विधिवत शिलान्यास विधायक संजीव सरदार द्वारा किया गया l

जमशेदपुर पोटका क्षेत्र में लगातार वैक्सीनेशन की खराब स्थिति को देखते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया अब विधायक स्वयं गांव गांव जाकर समाज के गणमान्य लोगों से मिलकर वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं साथ ही साथ ग्रामीणों को वैक्सीन के संबंध में जो भर्तियां है उस भ्रांति को दूर करने का कार्य कर रहे हैं

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर से शिव शंकर शाह ने बताया कि जमशेदपुर हल्की बारिश होते ही हाता, हल्दीपोखर समेत ग्रामीण क्षेत्र का बिजली कट जाता है इसके लिए आज जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार ने हाता स्तिथ डीवीसी में जाकर वस्तुस्थिति जानने का कोशिश किया तो पता चला कि यहां काम करने वाले ज्यादातर मिस्त्री एवं हेल्पर नियमित नहीं है समय पर मानदेय भी मिस्त्री व हेल्पर को नहीं मिलता है दूसरी और 33000 वोल्ट का बिजली का जो काम चल रहा है वह भी संतोषजनक नहीं है कछुए की गति से काम चल रहा है तथा बहुत सारे पेड़ के नीचे से बिजली का तार जा रही है आने वाले समय में इसका भी वही हाल होगा l