झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर से शिव शंकर शाह ने बताया कि जमशेदपुर हल्की बारिश होते ही हाता, हल्दीपोखर समेत ग्रामीण क्षेत्र का बिजली कट जाता है इसके लिए आज जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार ने हाता स्तिथ डीवीसी में जाकर वस्तुस्थिति जानने का कोशिश किया तो पता चला कि यहां काम करने वाले ज्यादातर मिस्त्री एवं हेल्पर नियमित नहीं है समय पर मानदेय भी मिस्त्री व हेल्पर को नहीं मिलता है दूसरी और 33000 वोल्ट का बिजली का जो काम चल रहा है वह भी संतोषजनक नहीं है कछुए की गति से काम चल रहा है तथा बहुत सारे पेड़ के नीचे से बिजली का तार जा रही है आने वाले समय में इसका भी वही हाल होगा l