दिल्ली राज्य के फरीदाबाद के संतोषनगर से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका और इनके बेटे का इलाज अच्छे से नही होता है। ईलाज के लिए जाती हैं तो लम्बा नंबर लगाना पड़ता है। इससे बहुत तकलीफ होती है एक बार तबियत ख़राब में इंतज़ार के दौरान इन्हें चक्कर आ गया और ये गिर गई। बेटा का भी ईलाज अच्छे से नहीं हुआ और मज़बूरी में एम्स ले जाना पड़ा। वहीं उनका ईलाज चलता है। श्रोता मजदूरी कर के गुज़र - बसर करती हैं।
फरीदाबाद के मिलाट कॉलोनी से ललिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई के तरफ से तीन महीने की दवा मिली है। उसके बाद वहां से दवा नही मिला है। बाहर से दवा लेकर खानी पड़ रही है। चेकअप भी नही किया जा रहा है।इनको बाहर से दवा खाने में बहुत परेशानी हो रही है।
फरीदाबाद के मिलाट कॉलोनी से राजेंदर ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका इलाज करने में बहुत दिन लगा दिया गया। आज -कल में खून चढाने की बात करते रहे। कभी कोई बीमारी बता देते थे ,कभी कुछ चेकअप बता देते थे। मगर खून नहीं चढ़ाया और इनको हार कर वहां से आना पड़ा
फरीदाबाद के मेलाड कॉलोनी से देवकी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बेटे का आँखों का इएसआई में इलाज चल रहा है। इसके लिए उन्हें छुट्टियाँ करनी पड़ती हैं ,दवाइयाँ भी पुरी नहीं मिल पाती हैं
फरीदाबाद से राजबाला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे इएसआई से डिस्चार्ज होके आ गए उसमे तीन दिन हो गया है। दवा लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। किसी को एमरजेंसी में बहुत दिक्कत हो सकती है अल्ट्रासाउंड करवाना रहेगा तो दिक्कत होगी
फरीदाबाद से शांति देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पेट में बहुत दर्द रहता है।ईएसआई के अंतर्गत ये अल्ट्रासाउंड करवाने गई तो लम्बा डेट [ बहुत दिनों बाद ] दिया गया। यही समस्या है
फरीदाबाद के अटल नगर से गोलनूर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें कान में दर्द है उन्हें दो प्रकार की दवाई लिखी गयी है लेकिन दवाई लेने से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।फिर वे प्राइवेट डॉक्टर के पास गए थे जहां डॉक्टर ने बोला उनका कान का पर्दा फट गया है उनके कान से पानी आता है कान में दर्द होता है।
फरीदाबाद के श्रमिक विहार से रेनू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको ईएसआई से बहुत समस्या है।अल्ट्रासाउंड के लिए चार - पांच महीने की डेट देते हैं. जबकि इनको अल्ट्रासाउंड अभी करवाना था
श्रमिक विहार से शिल्पी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको ईएसआई से समय से दवा नहीं मिलती है।ये सुबह छे बजे से लाइन में लगती हैं। मगर दस बजे तक इनका नंबर नही आता है , ये परेशान हो कर घर वापस आ जाती हैं।
फरीदाबाद के मिलाद कॉलोनी,बाटा से नगीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें अपने सास की पित की थैली का ऑपरेशन करवाना है। लेकिन ऑपरेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है। इनको अपनी सास की पथरी का ऑपरेशन जल्दी करवाना है।