हरियाणा से हमारे संवाददाता ,साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि हरियाणा में काफ़ी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहाँ हजारों की तादात में कम्पनियां है। जहाँ अधिकतर चप्पल जूता बनता है। यहाँ कई मजदुर रह कर काम करते हैं और अपना परिवार चलाते हैं। लेकिन कम्पनी में मजदूरों की सालों से मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है। वहीँ दूसरी ओर दिन प्रतिदिन मजदूरी कम कर दी जा रही है। अचानक ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा भी ऑटो किराया बढ़ा दिया गया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम मौसोदा कानून व श्रम विरोधी कानून लागू कर मजदूरों पर पहाड़ तोड़ने जैसा काम कर दी है।