उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राहुल मिश्रा बताते हैं की वो पिछले छह माह से मोबाइल वाणी को सुन रहे हैं। जिससे उन्हें बहुत जानकारी मिली और लाभ भी हुआ है। मोबाइल वाणी से बहुत सहयोग मिला। हम कपड़े का बिजनेस शुरू किये और चार पैसा कमाए भी। इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रेम रिया पांडये बता रही हैं की वो अपना काम कर के परिवार की स्थिति को अच्छा करना चाहती थी। मोबाइल वाणी सुन कर उन्होंने दीदी से बात किया। दीदी ने मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त योजना के बारे में बताया। जिसके बाद वो दीदी के साथ जन सेवा केंद्र गई और आवेदन दिया लोन के लिए जिसके कुछ दिन बाद लोन भी मिल गया। इस राशि से उन्होंने आटा चक्की खोला जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है। मोबाइल वाणी की प्रेरणा और सहायता से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है
उत्तरप्रदेश राज्य के जनपद बलरामपुर से अंकिता मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि वो पिछले एक साल से मोबाइल वाणी सुन रही हैं और इसके द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री योजना की जानकारी मिली और इसकी सहायता से उन्होंने कपड़े का शोरूम खोला और अपना व्यवसाय शुरू किया।इसके लिए वो ग्रामवाणी को धन्यवाद कह रही हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जनपद बलरामपुर तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांदो से रवि प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि वो पिछले छह महीने से मोबाइल वाणी सुन रहे हैं और इसके द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री ब्याज मुक्ति योजना की जानकारी मिली और इसकी सहायता से उन्होंने आटा चक्की लगा करअपना व्यवसाय शुरू किया।इसके लिए वो ग्रामवाणी को भी धन्यवाद कहते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से कौशलया कसौदा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि ये हमेशा से कुछ कार्य कर परिवार की स्थिति को बेहतर बनाना चाहती थी।इन्होने मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन कर मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी से बात किया। संवाददाता श्रीदेवी ने मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त योजना विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दिया।साथ ही इनके साथ नज़दीकी जन सेवा केंद्र जाकर योजना के तहत आवेदन किया।इन्हे पचीस हज़ार रूपए मिला।इन्होंने राशि से अपने घर में ब्यूटी पार्लर खोला। इन्हे इससे अच्छा कमाई हो रहा है।इन्हे बहुत अच्छा लग रहा है। इन्हे मोबाइल वाणी से प्रेरणा मिला और आगे बढ़ने के लिए सहयोग मिला ,इसके लिए ये मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई ज़िला के कुरोना ग्राम से सुनीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये हमेशा से कुछ कार्य कर परिवार की स्थिति को बेहतर बनाना चाहती थी।मोबाइल वाणी सुन कर इन्होने मोबाइल वाणी संवाददाता गोविन्द प्रसाद से बात की।संवाददाता गोविन्द ने मुख्यमंत्री ब्याज़ मुक्त योजना की जानकारी दी।इसके बाद इन्होने गोविन्द के साथ जन सेवा केंद्र जाकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।जिसके बाद इन्हे दो लाख रूपए मिला।इन पैसों से इन्होने पांच इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन लिया और सिलाई सेंटर खोला।इससे इन्हें अच्छा लाभ हो रहा है।इन्हे बहुत खुशी हो रहा है।सुनीता मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई ज़िला के सायर ग्राम से संगीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये बीते छह महीने से मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन रही है।मोबाइल वाणी कार्यक्रम सुन कर नई नई जानकारी मिलती है।इनको अच्छा लगता है।पहले ये सिलाई का काम करती थी लेकिन इनका परिवार सही से नहीं चलता था।जब इन्होंने मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुना तो इन्होने अपने पति से बात कर सलाह मशवरा किया।इसके बाद इन्होने कालीन का कार्य शुरू करने का सोचा। जिसके बाद इनके पति ने जानकारों से कालीन का कार्य का बात कर आर्डर लिए और दो से चार लोग काम करने के लिए भी रखे। इनके पढ़े लिखे बच्चे काठी खोल लेते है। यह व्यापार इन्हे अच्छा लगा।आर्थिक रूप से इन्हे लाभ हो रहा है। बच्चों का पढ़ाई में मदद मिल रहा है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी और संवाददाता गोविन्द प्रसाद को धन्यवाद देती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के ग्राम कन्हरा से किरण ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इन्होने मोबाइल वाणी में चल रहे कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम को सुना। साथ ही ये मोबाइल वाणी की मीटिंग में शामिल हुई। जहाँ प्रिंशु पांडेय ने उन्हें सारी जानकारी दी और बिज़नेस आइडिया भी रिकॉर्ड करवाया।इन्हे दूध का रोजगार करना था। जिसके बाद प्रिंशु पांडेय की सहायता से जन सेवा केंद्र में सारे कागजात जमा करवाए गए। अभी इन्होने दो भैंसे ले ली है। किरण खुश है कि मोबाइल वाणी के मार्गदर्शन से अब ये अपना खुद का रोज़गार करेंगी।मोबाइल वाणी से इन्हे बहुत सहायता मिली। किरण मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से पूनम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इन्होने मोबाइल वाणी पर कार्यक्रम कौन बनेगा बिज़नेस लीडर सुना।इसके बाद मोबाइल वाणी के मीटिंग में शामिल हुई। वहां पर मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी ने सारी बातों को समझाया और इन्हे बिज़नेस आईडिया भी रिकॉर्ड करवाया।इनके पास पैन कार्ड नहीं था और इसकी जानकारी भी नहीं थी। तब मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी ने जन सेवा केंद्र से इनका पैन कार्ड बनवाने में सहायता की। इनको मोबाइल वाणी से बहुत मदद मिली है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी को धन्यवाद देती है
उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से संध्या,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इन्होने मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम कौन बनेगा बिज़नेस लीडर को सुना।इसके बाद मोबाइल वाणी के मीटिंग में शामिल हुई। वहां पर मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी ने मोबाइल वाणी के बारे में बताया और बिज़नेस आईडिया भी बताई।इनके बैंक के पासबुक में इनका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं था। इसके बारे में भी इनको जानकारी नहीं थी। तब मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी ने कागजात पूरा करवाकर बैंक मैनेजर से बात करने में इनकी सहायता की।इस कार्य के लिए ये मोबाइल वाणी और संवाददाता श्रीदेवी को धन्यवाद देती है।