मेरा नाम टीना हैं मैं पर्वत पूरी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु किहमारे यहा पर पानी साफ आ रहा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम सहीना हैं मैं भन्दा बस्ती वार्ड नंबर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी सफा आने लगा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

नमस्ते , मेरा नाम सभा हैं मैं वार्ड नम्बर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी साफ आने लगा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम विमला हैं मैं टाटा नगर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पहले सड़क खराब थी अब सड़क बना गई हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मध्यप्रदेश राज्य के विकास जिला के खनियादाना से श्यामलाल लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 7/04/2024 को उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था। जिसमे बताया गया था कि नल जल की सुविधा नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। इस खबर के प्रकाशन के बाद इस समस्या को सम्बंधित अधिकारी के साथ साझा किया गया था। जिसपर संज्ञान लिया गया और गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिससे ग्रामीण खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पीयूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने दिनांक 28/03/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या -4 में नल जल का मोटर खराब होने के कारण नल जल बंद है । नल जल बंद रहने से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे है । जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सुंदेश्वर दास,अमृत ठाकुर,अंशु कुमार आदि ने मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर से शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद पीयूष पुष्कर ने इस खबर को समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही बीडीओ,वार्ड सदस्य रूबी कुमारी ,वार्ड सचिव रजनीश कुमार के साथ साझा किया ।जिसके आलोक में वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव के अथक प्रयास से गुरुवार की अहले सुबह नल जल का मोटर ठीक करा कर नल जल चालू कर दिया गया ।जिससे पानी लोगो को मिलने लगी।वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताया है।

नमस्ते , मेरा नाम प्रियंका हैं मैं नायको के टिबे से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी आने लगा हैं उसका जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम विशाल हैं मैं पर्वतीय कोलोनी से जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हु की हमरे यहा पर कचरे गाड़ी आने लगी है उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 01.03.2024 को डब्लू खान द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी की नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 21 में बीते दिनों शहरी नल जल आपूर्ति के तहत चलने वाली नल जल योजना के तहत उनके मोहल्ले में नल का जल नहीं मिल रहा है इस समस्या को मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक कुमार के द्वारा इसकी सूचना नगर निगम के नगर आयुक्त को दिया गया और इस समस्या पर बात की गयी जिसके बाद खबर का असर यह हुआ कि मोटर ख़राब था जिसको जल्द ही ठीक करा दिया गया और अब नल का जल चालू कर दिया गया। जिससे वार्ड के लोगों और डब्लू खान ने मोबाइल वाणी को और नगर आयुक्त को धन्यवाद किया ।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से श्यामलाल लोधी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने 21/3/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि खानिदाना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरकिट से एक महिला जिनका नाम मीराबाई लोधी है उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था । जिसके बाद इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और साथ ही उन्होंने इस समस्या को संबंधित अधिकारी के साथ साझा किया। जिसके बाद खबर का असर इस प्रकार हुआ कि मीराबाई लोधी के पति को फोन करके बुलाया गया और उसे बीएलओ के द्वारा रंगीन पहचान पत्र दिया गया है और महिला का आधार कार्ड भी बनाया गया। अब पूरी तरह से महिला को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए मीराबाई लोधी ने मोबाइल वाणी का आभार जताते हुए ख़ुशी जाहिर की है।