दिल्ली के सूंदर नगरी से राधिका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को भी संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए ताकि वह भी पुरुष के बराबर सम्मान पा सके। अगर महिला के पास संपत्ति होती है तो उनका भी सम्मान होता है
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर जिला से मायरा यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि महिलाओं को भी जमीनी अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर जिला से रामधनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि महिलाओं को भी जमीन और ज़ायदाद में अधिकार मिलना चाहिए
दिल्ली से राजेश कुमार पाठक ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि आज भी बेटी अपने पिता के प्रति वफादार होती हैं और अधिकार अपने पति पर ही समझती है।यदि महिला को मायके और ससुराल दोनों जगह सम्पत्ति का अधिकार मिलेगा तो सामाजिक ताना - बाना बिगड़ जाएगा। महिलाओं को या तो मायके की सम्पत्ति में हिस्सा लेना चाहिए। या ससुराल की सम्पत्ति में हिस्सा लेना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से 50 वर्षीय दीपक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोई भाई अपनी बहन को हिस्सा देना चाहता है तो उसमें दिक्कतें आती है।अगर पैतृक जमीन है तो इसमें बहन का हिस्सा है। लेकिन भाई का अपना कमाया हुआ संपत्ति है तो अगर उसे अपनी बहन को हिस्सा देना है तो उसे अपने परिवार से राय लेना पड़ता है। परिवार की सहमति की आवश्यकता होती है। अगर परिवार के लोग सहमत होंगे तो कानूनी प्रक्रिया कर के बहन को हिस्सा दिया जा सकता है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सिफाय देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर अमर कुमार से साक्षात्कार लिया।अमर कुमार ने बताया कि इनकी उम्र 30 साल है।ये अपनी पिता की सम्पत्ति में बहन को हिस्सा नही देंगे। क्योंकि बहन शादी के बाद दूसरे के घर चली जाती हैं और वहाँ उसका हिस्सा होता है।साथ ही मायके का हिस्सा बहन लेगी तो भाई बहन में प्रेम नही रहेगा। दोनों भाई बहन न होकर गोतिया हो जायेंगे एवं दुश्मनी और विवाद पैदा हो जाएगा
मध्य प्रदेश राज्य के उमरिआ जिला से शिव कुमार यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विधवा महिला को पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए।समाज में ज्यादातर लोग विधवा महिला को ससुराल से निकाल दिया जाता है। ऐसी महिलाओं को पिता के हक़ से वंचित नही करना चाहिए। मायके और ससुराल के सपोर्ट के बिना महिला अपने गुजारा के लिए दर दर भटकती हैं
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर प्रवीण शर्मा से साक्षात्कार लिया।प्रवीण शर्मा ने बताया कि विश्वास के अभाव में महिलाओं को जमीन का अधिकार नही दिया जाता है।महिलाएं अच्छे से घर परिवार नही चला पाती हैं। जमीन को संभालने का उनके पास दिमाग नही होता है और अनुभव भी नही है।महिलाएं सिर्फ पहनना,ओढ़ना और घूमना-फिरना पसंद करती हैं
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलने से वह सुचारु रूप से चला पाएंगी। पुरुष को लगता है कि महिला उनकी बराबरी नहीं कर सकती है।गांव में अशिक्षा के कारण महिला को लगता है कि वह कुछ नहीं कर सकती है इसलिए महिला को कमजोर समझा जाता है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में हक़ नहीं दिया जाता है। महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए।परिवार के लोग समझते हैं कि महिला को जमीन में हक़ नहीं देना चाहिए
