बिहार राज्य के हवेली खरगपुर जिला के बहेरा पंचायत से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से निवासी शेखर कुमार से साक्षात्कार लिए है। जिसमें शेखर कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव में युवा का भागीदारी अहम है। युवा को ही निर्णय लेना है कि किसको मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य समिति बनाना है। वह कहते है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चले तथा सबका सुख और दुख आपस में बांटे। उन्होंने बताया कि सरकार जो भी निर्णय ले रहे है वह लोगों के भले के लिए है.
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर के सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्व मुखिया बमबम चौधरी से साक्षात्कार लिए है। जिसमें बमबम चौधरी का कहना है कि जब वह मुखिया थे तो गरीबों के लिए विशेष कार्य किये। उनके द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओ के अंतर्गत काम किया गया है जैसे वृद्धा पेंशन ,सड़क निर्माण,इंदिरा आवास ,चापानल और मनेरेगा के द्वारा जो कार्य किया गया वह लोगो के द्वारा काफी सराहा गया।इन्होंने बताया कि दो बार मुखिया पद पर रहे उसके बाद बिहार सरकार की निति के तहत मुखिया पद के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण महिलाओ को मिला जिसके तहत वर्तमान में महिला मुखिया द्वारा कार्य किये जा रहे है। इनका कहना है की जनता ही फैसला कर सकती है की इनके कार्यकाल का काम अच्छा था या वर्तमान समय में जो कार्य हुए वे सब अच्छे है।
हवेली खड़गपुर के बहिरा पंचायत के 10 नंबर वार्ड से ऋषि कपूर ने बताया कि मुखिया ऐसा हो जो समाज में विकास कर सके पंचायत में विकास कार्य लोगों को दर्द को समझ सके करोना को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से करोना बढ़ते रहा अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो लोग भूखे मर जाएंगे
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बौरना पंचायत से रविंदर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्तमान सरपंच चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ से साक्षात्कार लिए है। जिसमें चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ का कहना है कि सरपंच के लिए कोई खास मुद्दा नहीं है ।सामूहिक रूप से मुद्दा है कि फोर्स मिले क्यूंकि फोर्स की बहुत जरुरत है सरपंच अनपढ़ अशिक्षित है जिनमें समझ की कमी है। पुलिस फोर्स की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि चौकीदार थाना में रहता है इसलिए पॉवर और पुलिस होने के बाद ही सरपंच द्वारा कुछ किया जा सकता है। सरपंच के पास दफा नहीं है जिस के आधार पर वह कार्यवाही कर सके। उनका कहना है कि सरकार का ग्राम कचहरी पर कोई खास ध्यान नहीं रहता है सचिव का अपना मनमानी है मन किया तो आये मन नहीं किया तो नहीं आये और वकील भी नहीं के बराबर आते है। कोरोना संक्रमण के तहत उनका कहना है कि रात में कर्फ्यू होने और दिन में खुले में घूमने से ये क्या मुद्दा है भीड़ तो असल में दिन में होती है और कर्फ्यू रात के 7 बजे से सुबह के 6 बजे तक होती है ये बात समझ में आती नहीं है।
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया वकील यादव से साक्षात्कार लिए है। जिसमें वकील यादव का कहना है कि वह मुखिया बनकर समाज का विकास करेंगे। वह ग्रामीणों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए है जैसी इंदिरा आवास,पेंशन तथा सड़क इत्यादि। जबकि इसके पहले जो मुखिया थे उन्होंने कुछ विकास नहीं किया है। वही मुखिया का कहना है कि वह सरकार के आदेशानुसार जनता के हित के लिए काम करेंगे।सरकार की चिट्ठी रोज बदलती है इसलिए सरकार जैसे जैसे चिठ्ठी भेजेंगे उनके आदेश पर वह समाज का विकास करेंगे। वही कहते है कि वह समाज में अप्रिय घटना नहीं घटने दिए है और अगर घटना घटित भी हुई है तो सब कोई मिलकर बिना थाना पुलिस हुए अपने स्तर पर सुलझा लेते है।इसलिए उनका कहना है कि अगर वह मुखिया बनते है तो वह समाज के विकास में अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया प्रतिनिधि शांति देवी से साक्षात्कार लिए है। जिसमें शांति देवी का कहना है कि वह अपने कार्यकाल में अपने पंचायत में ग्रामीणों को इंदिरा आवास,शौचालय,सड़क तथा नल जल योजना के अंतर्गत लाभ दिलाई है। वही कहती है कि अगर वह आनेवाले चुनाव में फिर से मुखिया बनती है तो विकास के क्षेत्र में जो काम अभी नहीं किया गया है उन कामों को पूरा करेंगी।
खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के झिटकिया पंचयात के सरपंच राकेश कुमार से मिल कर मुद्दा पर बात किया गया
मेरा मुखिया कार्यक्रम के तहत रतनपुर पंचायत के आगंतुक वार्ड प्रत्याशी रंजीत कुमार से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुनते रहे 092787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर को सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के बासुदेपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से सरपंच प्रतिनिधि प्रभाकर सुधांशु से साक्षात्कार लिए है। जिसमें प्रभाकर सुधांशु का कहना है कि जनता सर्वोपरि होती है और इन्हे विगत 5 वर्ष से जनता के द्वारा जो सत्ता मिली है,उसमें उन्होंने कोशिश किया है कि वह अच्छे से काम करे। उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में अगर रिकॉर्ड को देखा जाए तो इनके पंचायत में उस दौरान अपराध की संख्या बहुत कम हुई है। विगत 5 वर्ष में ज्यादा से ज्यादा केस की संख्या बारह या तेरह हुई है,जो गुटबंदी के कारण हुई है। वही कहते है कि अभी भी समाज को एक नंबर में लाने की जो कमी रह गई है उसमे इन्हें ग्रामीण जनता का सहयोग चाहिए ताकि वह विकास कर सके। इसलिए वह जनता से पूर्ण विश्वास के साथ उम्मीद रखते है कि इस बार जो चुनाव होगी उसमें इन्हे अवश्य सहयोग मिलेगी।
बिहार राज्य के जिला बरयारपुर के रतनपुर पंचायत से विपिन कुमार वार्ड नंबर 13 के वार्ड प्रत्याशी धनंजय कुमार से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार लिया जिस में मेरा मुखिया कैसा हो कार्यक्रम के तहत उन्होंने बताया कि मुखिया सबसे पहले स्वच्छ विचार का होना चाहिए कोई भी कार्य हो तो सभी वार्ड में सामान प्रकार से कार्य को किया जाना चाहिए ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए की जो करीबी है उसे ज्यादा योजनाओं का लाभ दिया जाये और जो दूर है उसे कम योजनाओं का लाभ दिया जाये।उन्होंने ये भी बताय की वर्तमान मुखिया द्वारा नज़र अंदाज किया जाता है जिधर ज्यादा वोट मिलता है उधर ही काम ज्यादा दिया जाता है ,उन्होंने कहा कि अगर उनको वार्ड प्रत्याशी बनने का मौका मिला तो वह सबसे पहले गली नाली को दुरुस्त करेंगे।