Transcript Unavailable.
कासिम बाजार थाना पुलिस ने चोरी किए गए ऑटो के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार इस संबंध में कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को मिर्जापुर के रहने वाले मनोज गुप्ता के पुत्र बिट्टू कुमार ने अपने घर के बाहर लगे तो ऑटो चोरी की संबंध में आवेदन दिया था जिसे सीसीटीवी की सहायता से अपराधी को गिरफ्तार किया गया था चोरों को चोरी की गई ऑटो बरामत किया गया
बच्चों में खेल को लेकर उत्साह
*जमीनी विवाद के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने के जदयू के तारापुर के विधायक का गाड़ी रोका* तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा ददरी जाला पंचायत का दौरा किया गया। वही दौरा करने के उपरांत पंचायत में दर्जनों से अधिक समस्या को सुना समस्या सुनते ही उन्होंने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया वही पंचायत का दौरा करने के दौरान खम्हार मुसहरी एवं सरकटिया के बीच कुछ महिलाओं के द्वारा विधायक की गाड़ी को रोक लिया गया वही उनके द्वारा यह बताया गया कि मेरी जमीन को बाय जबरन दबंगों के द्वारा रजिस्ट्री करवा करके जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है जिस के उपलक्ष में लिखित आवेदन संग्रामपुर अंचलाधिकारी को दिया गया इसके साथ साथ संग्रामपुर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी शशि भूषण सीआई राजीव कुमार के द्वारा पैसे के लेनदेन करके जमीन का बिना तहकीकात किए हुए दाखिल खारिज की प्रक्रिया उन दोनों के द्वारा पूरी कर ली गई है एवं वहीं कई ग्रामीणों के द्वारा कर्मचारी एवं सीआई के ऊपर जात पात करने का भी आरोप लगाया वही पूरा मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के ददरी जाला पंचायत के खम्हार सरकटिया गांव का है। जिसका की खाता खसरा 806 मौजा खम्हार रखवा15 डिसमल निम्न प्रकार है वही इस संदर्भ में विधायक राजीव सिंह के द्वारा यह बताया गया कि हमारे सरकार में दबंगों का सब कुछ चलने वाला नहीं है जो सही है वही होगा वही यह क्या स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा अंचल अधिकारी संग्रामपुर को फोन करके मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है वही अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम ने बताया कि मामला की जांच करके करवाई किया जाएगा
तारापुर विधानसभा के हुए उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार साह को 3852 वोटों से हरा चुके हैं जदयू के राजीव कुमार सिंह को 79090 वोट मिले तो आरजेडी के अरुण कुमार साह को 75238 वोट मिले इस प्रकार से 3852 बोर्ड से आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार साह हार चुके हैं वहीं जदयू के खेमे में खुशी का माहौल है तो आरजेडी के खेमे में गम का माहौल है|
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के तारापुर पंचायत से बिजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मणीग्राम टोटाहा निवासी अमृत प्रसाद मंडल से बातचीत किया।बातचीत के दौरान अमृत प्रसाद मंडल बताया कि वे पंचायत चुनाव के सरपंच पद के प्रत्याशी है। वे बताते हैं कि अपनी बेटी की पढ़ाई पर उन्होंने बहुत ध्यान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी की शिक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि बेटी पढ़ेंगी नहीं तो बड़े बड़े ऑफिसर कैसे बनेगी। वे सभी से आग्रह भी करते हैं कि अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दें।
तारापुर पंचायत चुनाव का मतदान आज शुरू हो गया है शाम 5:00 बजे के बाद मतदान पेटी डायट सेंटर पूरब सराय में रखी जाएगी उसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है
सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत के दीवानी टोला गांव में डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखे राशन का वितरण विकासशील इंसाफ पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार निषाद ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार निषाद महिला प्रकोष्ठ के वरीय सदस्य सारिका सुमन, सदर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार,शंकर मंडल वार्ड अध्यक्ष, समाजसेवक एडवोकेट शिव किशोर आदि उपस्थित थे।इस संबंध में विकासशील इंसाफ पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार निषाद ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवरों के बीच चूड़ा, दालमोट,बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत के वार्ड संख्या 12 दीवानी टोला गांव में मंगलवार को वार्ड सदस्य रमन कुमार ने अपने घर पर शिविर लगाकर वार्ड संख्या 12 के ग्रामीणों के बीच सुखे राशन व प्लास्टिक का वितरण किया।इस संबंध में वार्ड 12 के ग्रामीण शशि कुमार,बिन्देसरी साह आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमें ढाई किलो चूड़ा,एक किलो चना,आधा किलो चीनी के साथ एक प्लास्टिक वार्ड सदस्य द्वारा दिया गया।
ट्रेनिंग के दौरान बताए गए ज्ञान को शालीनतापूर्वक ग्रहण करने के बाद कार्य रूप में उतारें जीएनएम नर्सें - सदर अस्पताल मुंगेर सहित अनुमंडल अस्पताल तारापुर में नई जीएनएम के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग का आयोजन - 16 से 20 और 23 से 26 अगस्त तक दो बैच में जीएनएम नर्स को दी जारी है इंडक्शन ट्रेनिंग मुंगेर 16 अगस्त| इंडक्शन ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर द्वारा बताए गए ज्ञान को शालीनता पूर्वक ग्रहण करने के बाद जीएनएम नर्सें इसे कार्यरूप में उतारें| तभी इस ट्रेनिंग की सार्थकता सिद्ध हो सकती है। उक्त बातें सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित जीएनएम इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने कही। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल कुमार के निर्देशानुसार सदर अस्पताल मुंगेर के साथ - साथ अनुमंडल अस्पताल तारापुर में 16 से 20 और 23 से 26 अगस्त तक दो बैच में नई जीएनएम नर्स के लिए चार दिवसीय जीएनएम इंडक्शन ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। 19 अगस्त को छुट्टी की वजह से प्रशिक्षण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मुंगेर, धरहरा और हवेली खड़गपुर की कुछ जीएनएम नर्स का बुनियादी प्रशिक्षण सदर अस्पताल मुंगेर में और तारापुर, संग्रामपुर, और हवेली खड़गपुर के कुछ जीएनएम नर्स का बुनियादी प्रशिक्षण अनुमंडल अस्पताल तारापुर में सोमवार से शुरू हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम, डीएस सहित कई गणमान्य लोग थे मौजूद केयर इंडिया की डीटीओएफ डॉ. नीलू ने बताया कि जीएनएम इंडक्शन ट्रेनिंग के उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन हरेन्द्र आलोक के अलावा डीपीएम नसीम रजि, सदर अस्पताल मुंगेर के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पीएम सहाय, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन, अकॉन्टेन्ट उत्तम कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ ऑन तबरेज आलम के साथ ही कई अन्य गणमान्य अतिथि और जीएनएम नर्स मौजूद थी। उन्होंने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और चार दिनों तक चलने वाले इस बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान जीएनएम नर्स को रोल्स एंड रेस्पोंसबलिटी, जॉब डिस्क्रिप्शन, नर्सिंग एथिक्स एंड प्रोफेशनल कंडक्ट के साथ -साथ कॉम्युनिकेशन यूसिंग एसबीएआर, हैंडलिंग डिफिकल्ट सिचुएशन/प्रॉब्लम सॉल्विंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : - मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें। - अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें। - विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन। - साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें। - नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।