*जमीनी विवाद के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने के जदयू के तारापुर के विधायक का गाड़ी रोका* तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा ददरी जाला पंचायत का दौरा किया गया। वही दौरा करने के उपरांत पंचायत में दर्जनों से अधिक समस्या को सुना समस्या सुनते ही उन्होंने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया वही पंचायत का दौरा करने के दौरान खम्हार मुसहरी एवं सरकटिया के बीच कुछ महिलाओं के द्वारा विधायक की गाड़ी को रोक लिया गया वही उनके द्वारा यह बताया गया कि मेरी जमीन को बाय जबरन दबंगों के द्वारा रजिस्ट्री करवा करके जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है जिस के उपलक्ष में लिखित आवेदन संग्रामपुर अंचलाधिकारी को दिया गया इसके साथ साथ संग्रामपुर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी शशि भूषण सीआई राजीव कुमार के द्वारा पैसे के लेनदेन करके जमीन का बिना तहकीकात किए हुए दाखिल खारिज की प्रक्रिया उन दोनों के द्वारा पूरी कर ली गई है एवं वहीं कई ग्रामीणों के द्वारा कर्मचारी एवं सीआई के ऊपर जात पात करने का भी आरोप लगाया वही पूरा मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के ददरी जाला पंचायत के खम्हार सरकटिया गांव का है। जिसका की खाता खसरा 806 मौजा खम्हार रखवा15 डिसमल निम्न प्रकार है वही इस संदर्भ में विधायक राजीव सिंह के द्वारा यह बताया गया कि हमारे सरकार में दबंगों का सब कुछ चलने वाला नहीं है जो सही है वही होगा वही यह क्या स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा अंचल अधिकारी संग्रामपुर को फोन करके मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है वही अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम ने बताया कि मामला की जांच करके करवाई किया जाएगा