शराब कारोबारी की अब खेर नहीं टोल फ्री नंबर पर करे फोन 24 घंटे मे होंगी पुलिस कार्यबाही *शराबबंदी को लेकर टोल फ्री नंबर जारी, शिकायत पर 24 घंटे में होगी कार्रवाई शराबबंदी के वावजूद शराब का कारोबार बिहार में रुकने का नाम नहीं ले रहा.आये दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है. अब सरकार ने बिहार में शराब (Alcohol) बेचनेवालों और पीनेवालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर कारवाई का फरमान जारी किया है. बिहार पुलिस ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है. अब शराब के धंधे और इसके सेवन करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर पुलिस को तुरत कार्रवाई करनी होगी.अब कोई भी घर बैठे एक टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर शिकायत कर सकेगा और शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई करना थानेदार की जिम्मेवारी होगी. अगर समय पर कार्रवाई नहीं हो सकी तो थानेदार के साथ ही एसडीपीओ तक कार्रवाई के घेरे में आ जाएंगे.मद्य निषेध कानून को सक्रिय बनाने के लिए शराब से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी. इस नंबर पर आने वाली शिकायत का फौरी तौर पर निपटारा किया जाएगा. कार्रवाई के लिए थानेदार को 24 घंटे मिलेंगे. ऐसा नहीं होने पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक चली जाएगी. शराबबंदी को ज्यादा प्रभावी बनाने के मकसद से मद्य निषेध विभाग ने इस टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी ट्रांसफार्मर के पोल पर इस टोल फ्री नंबर 15545 का बोर्ड दिखाई देगा. इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शराबबंदी से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दे सकता है या फिर उसका कुछ सुझाव हो तो वह भी वह दे सकता है. टोल फ्री नंबर पर की जाने वाली कॉल मुफ्त रहेगी. मद्य निषेध विभाग के टोल फ्री नंबर को सभी प्रखंडों और अंचलों के सरकारी इमारत पर अंकित किया जाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पंचायत भवनों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों और बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भी इस टोल फ्री नंबर को प्रदर्शित किया जाएगा. मद्य निषेध विभाग का नंबर पहले से जारी है, लेकिन समीक्षा में यह जानकारी मिली है कि इसको लेकर जागरूकता की कमी है. ऐसे में नए सिरे से इसके प्रचार-प्रसार का आदेश निर्गत किया गया है. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की मानें तो टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों को जिला और थाना स्तर पर कार्रवाई के लिए दिया जाएगा.

चारा काटने वाला मशीन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत मवेसी चारा मशीन के चपेट मे आने से एक की मौत खगड़िया गोगरी अनुमंडल पौड़ा थाना क्षेत्र के छोटी फुलवरिया मे मवेसी के चारा काटने वाला मशीन के चपेट मे उस समय आ गया जब वह चालू मशीन को बिना रुके किसी खराबी को ठीक करने मे लगे थे तभी मशीन की चपेट मे आ गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई! वही मृतक गेना सिंह के परिजन ने मशीन चालक संजीव सिंह को अभियूक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है मृतक के परिजन लालचंद सिंह ने पुलिस को बताया की यदि मशीन चालक मशीन को बंद करके मशीन ठीक करता हो सायद यह घटना नहीं होता

गुप्त सूचना के आधार पर 257 लीटर विदेशी शराब बरामद गुप्त सुचना के आधार पर 257 लीटर अवैध शराब बरामद खगड़िया जिला गोगरी अनुमंडल पौड़ा ओपी थाना क्षेत्र के कनोहली गाँव के महेश्वर सिंह के घर से 257 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है!पौड़ा ओपी थान प्रभारी रामरेखा पासवान ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की कनोहली गाँव मे ऑटो से अवैध शराब की खेप आने वाला है जिसके बाद त्वरित करवहि करते हुए ऑटो सहित 257 लीटर शराब जप्त किया गया है पुलिस की करवाही की जा रही है!

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया है. इस बात का फैसला मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ. दरअसल पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार सरकार कोविड-19 के केस कम होने की वजह से लोगों को लॉकडाउन से राहत दे सकती है. मंगलवार को बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण बैठक में लॉकडाउन को हटाने के फैसला पर मुहर लग गई.हालांकि बिहार सरकार ने इस दौरान कई तरह की बंदिशों को लागू रखा है और इसको लेकर जल्द ही निर्देश भी जारी किए जाएंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगेय दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढेंगी. आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे साथ ही निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है.

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के जमालपुर सदर बाजार से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्लू रजक से साक्षात्कार लिए है। जिसमे कल्लू रजक का कहना है कि वह मजदूर है और कपड़ों की धुलाई का काम करते थे। एक समय ऐसा था कि इन्हें फुर्सत नहीं मिलती थी लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में इनके पास काम नहीं है जिससे वह अपना घर चला सके। उनके पास काम नहीं होने से उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसलिए वह सरकार से अनुरोध करते है कि उन्हें कोई काम दिया जाये ताकि कुछ पैसा कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

कटाव से विस्थापित हुए परिवार से मुलाकात करने पहुंचे खगड़िया जिला के जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष खगरिया जिला के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर 1 स्थित वीर भाषा के नागरिकों जो कि कोसी नदी उसे कटाव से अलग होकर विस्थापित एक जगह जाकर बसे हुए हैं और उसे हर समय कटाव से डर और भय सता रहा है इस बात को कई बार खगरिया जिला के जिला अधिकारी को सूचना भी दिया गया उसके बाद अगरिया जिला के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष विस्थापित परिवार से मिलकर उसके दुख और दर्द को समझे और उसे हर संभव सहायता देने की बात कही

बाइक दुर्घटना में घायल हुआ एक युवक उपचार के लिए भेजा रेफर अस्पताल खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के दौर सारी गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह का आज सुबह करीब 8:00 बजे के करीब पसराहा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है स्थानीय लोगों को सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है घटना की जानकारी मिलते ही पैसा थानाध्यक्ष दल बल के साथ स्थान पर पहुंचकर घटना की जानकारी में जुड़ चुके हैं

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के जमालपुर से मोबाइल वाणी के संवादाता गंगा राजक ने वीणा देवी का साक्षात्कार लिया है। जिसमे वीणा देवी ने बताया कि वह चौका बर्तन का कार्य कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती थी, लेकिन लॉकडाउन में उनका काम भी उनसे छिन गया है, वह बहुत परेशान है। वीणा देवी बताती है कि ना तो उनके घर में खाने को अनाज है ना ही सरकार द्वारा कोई सहायता की गई है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुरगांव से तन्वी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह एक निजी शिक्षक हैं। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया है जिस कारण से सारी आमदनी ख़त्म हो गयी हैऔर काफी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है ,घर की स्थिति काफी खराब है। इसलिए वह चाहती हैं कि सरकार द्वारा कोई आर्थिक मदद की जाये

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से राधा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वह बहुत गरीब है, दो साल से उनके घर बिजली का कनेक्शन भी कटा हुआ है लॉकडाउन के कारण काम भी बंद है, जिससे घर चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है वह कहती है कि उनके पति विकलांग है जिस कारण वह कोई काम भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए वह मजदूरी करके पैसे कमाती हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल वाणी के माध्यम से मदद की गुहार भी लगाई है।