18 एवं 19 जुलाई को प्रखण्ड एवं मुख्यालय में महंगाई के विरोध में ऐतिहासिक होगा धरना प्रदर्शन-अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव। राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को प्रखंड एवं मुख्यालय में बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा ।यह धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। ये बातें शनिवार की शाम राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने घोषीटोला में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल का कीमत ₹100 से पार कर गई ,यह घटने वाला नहीं है बल्कि और बढेगा।लगातार खाद्य तेलों के दाम एवं पेट्रोलियम पदार्थ के कीमत बढ़ गई है।सरकार चैन की बंसी बजा रही है। केंद्र एवं राज्य की सरकार आम आदमी के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। ऐसे में हम राजद के कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे। इसके खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन कर हैं ।उन्होंने आम लोगों से तथा अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 जुलाई रविवार को प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन में एवं 19 जुलाई को मुख्यालय में आयोजित धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार को करारा जवाब दें। मौके पर युवा कमेटी का किया गया विस्तार बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा ने कमेटी विस्तार करते हुए मुख्य अतिथि अविनाश कुमार विद्यार्थी के हाथों नव मनोनीत प्रधान महासचिव व प्रवक्ता के पद पर कौशल यादव महासचिव के पद पर मनीष कुमार ,मोहम्मद एजाज उल हक एवं रोशन यादव सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई ।मौके पर सभी को माला पहनाकर मनोनयन का पत्र दिया। पुलिस की हिटलर शाही नहीं चलेगी बैठक के दौरान युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अनुराग पोद्दार हत्याकांड के बाद कई प्राथमिकी दर्ज की गई। उसी एक प्राथमिकी में पुलिस मनमानी कर रही है। मनमानी इस कदर है कि पुलिस ने घायलों का न तो बयान लिया ना तो घायलोंको खोजने का काम किया ।उल्टे बड़ी दुर्गा महारानी के अध्यक्ष सचिव को नोटिस निर्गत कर नोटिस था मिला नहीं होने की बात कह केस डायरी सबमिट कर दिया ।जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को आराम से बेल मिल गया ।इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे साथ मुंगेर जिले में अनुराग पोद्दार के कानूनी मामलों को देख रहे विद्वान अधिवक्ता ओमप्रकाश पोद्दार साथ है।उनसे सारी जानकारी ले लिया हूं।सभी बातों को नेता प्रतिपक्ष के पास रखूंगा। अगर अनुराग को इंसाफ नहीं मिला तो यह मुद्दा विधानसभा में भी उठेगा। मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश पोद्दार ने भी पुलिस की लापरवाही के बारे में विस्तार से बातें रखी। मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मंटू शर्मा , राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,कला संसकृति प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डाॅ शशि आनंद अलवेला,महानगर युवा अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, विश्वविधालय छात्र अध्यक्ष राज यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सौरभ जयसवाल सहित अन्य राजद के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार राज्य के अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के बस्गारा गाँव से राधा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके पति बीमार रहते है और ये सात परिवार है। इनका कोई काम नहीं होने के कारण खाने की परेशानी हो रही है और इन्हे किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला है।

खगड़िया केसांसद चौधरी महबूब केसर अली का नयागांव कबेला मे जोरदार विरोध का मेला गांव में किया गया खगड़िया ब्यूरो रविंद्र कुमार खगरिया जिला के प्रवक्ता प्रखंड के अंतर्गत नया गांव के कावेरा गांव में खगरिया जिला के सांसद चौधरी महबूब केसर अली का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करते हुए काला झंडा दिखाकर वापस जाओ वापस जाकर नाराज दिए ग्रामीण ने भारी विरोध करने के बाद जब चौधरी केशव जी के द्वारा इसका बजे जाने का कोशिश किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आप जब से जीतकर गए हैं तब से गांव की सुधि लेने के लिए आप नहीं आए जब भी चुनाव का समय आता है तब आप वोट के लेने के लिए जनता को रिझाने के लिए आते हैं जब कोई भी समस्या जनता पर आती है तो आप लोग मुंह फेर लेते हैं इसलिए आप यहां से चले जाएं वही चौधरी महबूब कैसर अली खबरिया के प्रवक्ता प्रखंड में आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

गोगरी प्रखण्ड के नजीर को नशे मे धुत हलात मे गोगरी पुलिस ने किया गिरप्तार खगड़िया जिला गोगरी प्रखण्ड के नजीर अमित कुमार को गोगरी पुलिस ने उनके आवास जमालपुर से नशे मे धुत गिरप्तार किया गोगरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने जानकारी दिया की किसी वेक्ति से सुचना मिले था की गोगरी नाजीर अमित कुमार मुंगेर का रहने वाला है जो रोज नसेके हालत मे अपने आवास से गोगरी कार्यलय जाते थे जिसे नसे के हलात मे गिरप्तार किया गया जब उकना अलकोल की मात्र माप किया तो 340 ml अलकोल की मात्र पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जान मारने की नीयत से महिलाओं को फेंका नदी में ताकि उसका जान आसानी से जा सके जिसका मामला गोगरी थाना में हुआ है दर्ज खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के पूरा गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है प्रीत महिला ने गौरव पी के थाना प्रभारी को लिखित रूप से आवेदन देकर गुहार लगाया है कि उनका ही पति लक्ष्मीनिया निवासी उस पर जान के पीछे पड़ा हुआ है 6 वर्ष पुत्र हुआ 4 वर्ष पुत्री होने के बावजूद भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था जिसके बाद दहेज नहीं मिलने के कारण उसका जान मारने के लिए से गड्ढे नदी में फेंका बाल बाल बचे और गोगरी थाना में लिखित आवेदन दिए

आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले में दो युवक को गोगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के धन खता गांव से बीते रात्रि गोगरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर छापामारी कर पहले से फरार चल रहे और सेक्ट और मारपीट के मामले में दो युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज यादव के पुत्र बिट्टू यादव व बालेश्वर यादव के पुत्र को यादव के रूप में किया गया है पुलिस के द्वारा बताया गया कि कांड संख्या 143/ 21 में यह दोनों युवक फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दोनों युवक को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

खगड़िया जिला के प्रशीक्षु डी एस पी का सरकारी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त खगड़िया जिला चौथम प्रखण्ड के करुवामोर एन एच 107 के समीप आज भारी बर्षा के कारण सरको पर फिसलन होने के कारण प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी का सरकारी वाहन सड़क किनारे खाई मे चला गया ईस हादसा में बार्डीगार्ड और चालक जख्मी हुए वही वाहन हुआ क्षतिग्रस्त आस्थानीय लोगों के माध्यम से उक्त सभी घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लोगों का कहना है की दुर्घटना बारिश के कारण हुआ,

रेलगाड़ी से उतर कर विचित्र व्यक्ति पूरी तरह से जला हुआ है धरारा रेलवे स्टैंड में उतरा जहां से मोबाइल संवादाता एवं सहारा इंडिया कीसहारा इंडिया की के संवादाता के द्वारा धरारा हॉस्पिटल में भेज कर इलाज करवाया गया जी बिल्कुल भी चिंता है और जला हुआ है या अपना नाम संदीप कुमार बताता है पिता कांति रजक अपना जिला वैशाली बता रहा है मोबाइल वाणी के माध्यम से मैं बताना चाहूंगा जिन व्यक्ति संजीत कुमार जो वैशाली जिला का निबासी बता रहा है

धरहरा प्रखंड के महारना मांगढ़ गांव वार्ड संख्या 11 मे चला नल योजना का लाभ .नहीं मिलने से मानगढ़ की जनता परेशान दिखा

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ट्रेन में कम होती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन चार मई से रोक दिया था।लेकिन कोरोना संक्रमण में आई कमी एवं लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही रेलवे ने भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस स्पेशल चलाने की मंजूरी दी गई है।भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा स्पेशल अपने पूर्व निर्धारित समय से 14/06/2021 से परिचालित करने का एलान किया है। उक्त ट्रेन के परिचालन से दैनिक यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के C.P.R.O राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।