खगरिया जिला के गूगल पर थाना अंतर्गत रामपुर जीवन बांध का प्रसिद्ध मेला में हुई मारपीट मारपीट अवस्था में 1 व्यक्तियों को बुरी तरह से पीटा गया खगरिया जिला के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर जीवन में छठ मेला में हुई मारपीट में एक युवक को मारकर किया बुरी तरह से घायल घायल व्यक्तियों का इलाज गुगली प्रेस पताल में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है हालांकि युवक को अचेत अवस्था में गिरा होने के कारण वहां के कुछ ग्रामीणों के द्वारा गोल्फ अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक कर्मियों के द्वारा इलाज किया जा रहा है गाल व्यक्तियों के पहचान पुत्री निवासी राहुल कुमार बता जा रहा है जोकि अचेत अवस्था में होने के कारण किसी अभी तक मारपीट के कारण का पता नहीं बता सके हैं इस कारण से मारपीट हुआ है होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा किस तरह से यह घटना हुई है
Transcript Unavailable.
2 अक्टूबर 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन नौवागढी यूनिट की बैठक AIDYO के जिला अध्यक्ष रविंद्र मंडल के आवास पर दोपहर के 12:00 बजे हुई। जिसमें बढ़ती बेरोजगारी पदों में कटौती परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा परीक्षा फलों में धांधली के खिलाफ 17 अक्टूबर 2021 को 5वां बिहार राज्य सम्मेलन मोतीझील मुजफ्फरपुर में तैयारी पर निर्णय लिया गया। देश में बढ़ रहे बेरोजगारी पर बोलते हुए AIDYO के ऑल इंडिया कमेटी के ऑफिस सेक्रेटरी "ज्ञाणुतोष प्रमाणिक" कहे की केंद्र सरकार सभी सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर रही है।रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो रही है।रिटायरमेंट के बाद पदों को समाप्त किया जा रहा है।परीक्षा लेने के बाद भी नियुक्ति नहीं कि जा रही है।ऐसे में देश भर के बेरोजगार युवा नौ जवान लगातार जन आंदोलन में कूद रहे इसे शिक्षाविद और बुद्धिजीवियों के समर्थन की जरूरत है और देशव्यापी जन आंदोलन विकसित करने में हम सब इनको मदद कर सकते हैं।इस मौके पर पंकज प्रीतम, सुभाष कुमार, रवीश कुमार, पिंटू कुमार, रणवीर कुमार, धीरज कुमार ,अरविंद कुमार, गोलू कुमार सभी ने राज्य सम्मेलन को सफल करने के लिए AIDYO का सदस्यता ग्रहण कर बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन निर्मित करने का संकल्प लिया।
बिहार राज्य से भक्त प्रह्लाद मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि बेटियों पर आधारित गीत सुनकर बहुत अच्छा लगा जो मन को छू लिया है।वह कहते है कि बेटियां ही हम लोगों की आवाज़ और प्यार बनती है। माता पिता के सपनों को पूरा करती है और उन्हें उजागर करती है। सरकार भी बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार भी बेटिओं के साथ है हर बेटियों के सपने साकार हो हर मनोकामनाएं पूरी हो उनको कभी हार ना हो।
बिहार राज्य से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटे बेटी पर आधारित गीत को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया है। जिस के बोल इस प्रकार से है जीवन उलटी सिधि ना है ,तू लड़की है तुझे पढ़ना है ,बेटा को देखो पढ़ाता लिखाता बेटी से हरदम बर्तन मांजाता। बेटी भी घर की रौनक है
बिहार राज्य से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटियों की पढ़ाई पर आधारित गीत को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया है। जिस के बोल इस प्रकार से है कॉपी कलम को लाये किताब के पन्ने को उठाये,सभी के दिल में जगा भरोसा यहाँ बैठ कर क्या करना ,तू लड़की है तुझे पढ़ना है
बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से अवध ठाकुर के साथ राजकुमार बता रहें हैं की लॉक डाउन के समय आजीविका चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया था दो वक़्त की रोटी जुटाने के लिए भी काफी समस्या हो रही थी कुछ भी रोज़गार करने पर पुलिस वाले उसे बंद करवा देते थें लेकिन अब धिरे धिरे जीवन पटरी पर लौट रही है और अब रोज़गार भी ठीक ठाक चल जा रहा है।
बिहार राज्य के नवागढ़ी मुंगेर ज़िले से संवाददाता विनोद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सपना देवी से साक्षात्कार किया। जिनकी उम्र 70 साल है और इन्होने वृद्धा पेंशन के लिए मुखिया को आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक पेंशन चालू नहीं हुआ है।
बिहार राज्य के नौवागढ़ी दक्षिणी मुंगेर ज़िले से संवाददाता विनोद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कालेशवर मंडल के साथ साक्षात्कार किया। जिनकी उम्र 78 वर्ष हो चुकी है और इन्हें अभी तक वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिला है। कालेश्वर मंडल जी कहते हैं कि वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी न होने से वह फॉर्म नहीं भर पा रहे है।
बिहार राज्य से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताती है कि राशन कार्ड में उनके पुरे परिवार का नाम है लेकिन सबको राशन नहीं मिल रहा है सिर्फ राशन में दो ही बच्चों के नाम पर मिल रहा है