बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विश्वाश साहू मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आमजनो की समस्या को केंद्र सरकार और राज्य सरकार समझें। लॉकडॉन से लोगों के जीवन में काफी कठिनाईयां आ रही है इसलिए सरकार को जनता की समस्या को समझना चाहिए

ऑटो ट्रक में हुई भीषण टक्कर एक महिला सहित बच्चे की गई जान एक बच्चा हुआ घायल क्षेत्र के पास आए ना जगदीश पराजित ट्रक और ऑटो में भीषण दुर्घटना हुआ जिसमें फोटो पर बैठे एक महिला और एक बच्चा मौके पर ही मौत हो गया वही फोटो को पैसे दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए भर्ती करवा दिया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पसरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए काकरिया भेज दिया घटना की जांच करने में जुट चुकी है पुलिस खगरिया मऊ वाली न्यूज़ के लिए रविंद्र कुमार धन्यवाद

खगड़िया गोगरी के रजेश इम्पोरियम कपड़ा दुकान मे अधिकारी का पडा छापा खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल अस्थित बड़े कपड़ा दुकानदार राजेश इम्पॉरियम मे कार्यपालक अधिकारी आदित्य कुमार के टीम ने मारा छापा लॉकडाउन नियमों को ताख पर रख अधिकारी के आँखो मे धूल झोक कर चोरी छिपे दुकान खोल के दुकान मे 23 ग्राहक को बुला कर कपड़ा बेचने का काम करता था अधकारी करवही करते हुए 2लाख 50 हजार का चलना काटा गया मोके पर गोगरी थाना प्रभारी पवन कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, कर्यपालक अधिकारी आदित्य कुमार की टीम के साथ महिला पुलिस बल भी देखा गया

एसडीओ के द्वारा किया गया सामुदायिक किचन का निरीक्षण गया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के भोसरी स्थित मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचन का व्यवस्था किया गया है यहां पर लगाओ व्यस्त हैं व्यक्तियों को खाने का व्यवस्था किया गया है गोगरी के एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल के द्वारा बताया गया कि यहां से कोई भी व्यक्ति बिना खाना खाए हुए नहीं वापस लौटना चाहिए और यहां पर सही तरीका से भोजन का प्रबंध करवाना चाहिए

बिजली के झटके लगने से हुई किसान की मौत सदमे मृतक के परिजन खगड़िया जिला बेलदौर प्रखण्ड के अमाना गाँव के एक किसान की मौत हो गया जब वह अपने मवेसी की चारा लेकर दियरा से अपने घर आ रहे थे सर पर रखे घास 1100 वोल्ट के चपेट मे आने से उसे करेंट लगा ओर मोके पर मौत हो गया परिजनों का का बुरा हाल है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खगरिया जिले के इटहरी पंचायत के ललन कुमार जयसवाल ने बताया कि उनके पंचायत में नाले का निर्माण जो किया गया है उसमें काफी अनियमितता बरती गई है

शनिवार के दिन बिना टिका लगाए लौटना पड़ा अस्पताल से आम जनों को खगरिया जिला के बेलदौर प्रखंड के पीएससी अस्पताल में शनिवार को दिन नहीं लगाया गया था किसी भी आम जनों को को भी 9 दिन का बेड सीन मैं घर वैक्सीन लगाए आम जनों को अस्पताल से लौटना पड़ा यहां के चिकित्सा कर्मी उषा देवी के द्वारा बताया गया कि आज कोरोना का इलेक्शन खत्म हो चुका है जिसके कारण आज को भी 9 दिन का वक्त नहीं दिया जाएगा अगले दिन सभी व्यक्तियों को सूचना व तरीके से बुलाया जाएगा और सभी को कोई 9 दिन का वैक्सीन लगा दिया जाएगा खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ प्ले मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

लॉक डाउन का अनुपालन करने नहीं करने वाले दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना की राशि खगरिया जिला के गोरिया मंडल क्षेत्र के जमालपुर बाजार में चोरी-छिपे दुकानदार खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना का राशि वसूल की गई विभागीय अधिकारी के द्वारा

खगरिया जिला के मानसी प्रखंड में नहीं हो पा रहा है कोविड-19 का पालन खगड़िया जिला के मानसी प्रखंड के अंतर्गत लोक डॉन को लेकर के सरकार के द्वारा जो लोग डाउन का पालन किया गया है उसका अनुपालन करवाते हुए यहां के अधिकारी लोग नहीं देखे जा रहे हैं मानसी प्रखंड के बाजार में लोक डाउन का पालन नहीं करते हुए देखे जा रहे हैं आप सब्जी खरीदारों का भीड़ देखा जा रहा है तो वहीं आम जनों का आवागमन पूरी तरह से परिचालित देखा जा रहा है यहां के विभागीय अधिकारी लचको देखे जा रहे हैं खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र को धन्यवाद

गोगरी रेफरल अस्पताल में 2 दिनों में दो व्यक्तियों की कोरोनावायरस होने के कारण हुई मौत खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के गोकुलपुरा अस्पताल में लगातार दो दिनों में 2 क्रोनर पॉजिटिव मरीजों का मौत होने से भय का माहौल देखा जा रहा है यहां पर देखा जा रहा है कि कोरोनावायरस काफी मात्रा में आ रहे हैं और अपना स्टेटमेंट भी करवा रहे हैं एक में एक महिला मीरगंज का बताया जा रहा था वही दूसरा मुश्कीपुर का पुरुष बताया जा रहा है