नरेश आनंन्ल

नरेश आनंन्द

नरेश आनंन्द

नरेश आनंन्द

डीजल पेट्रोल, रसोई गैस व सरसों तेल के बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं आसमान छूती महंगाई के खिलाफ ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के आवाह्न पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मौके पर मुंगेर की स्थानीय महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।जिसका नेतृत्व आई एम एस एस मुंगेर के राजश्री, रंजना, रेनू व विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस में शामिल महिलाओं ने भौतिक दूरी बनाते हुए हाथों में तख्ती लिए नारे लगा रही थी।डीजल पेट्रोल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो,सरसों तेल के मूल्य वृद्धि पर रोक लगाओ,तीनों काले कृषि कानून वापस लो,बिजली बिल 2020 वापस लो।

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न जाँच केंद्रो पर 129 लोगों की स्वाब जाँच में कोई संक्रमित नहीं।उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि 72 लोगों का एंटीजन से,47 लोगों का आरटीपीसीआर से एवं 10 लोगों का ट्रुनेट के माध्यम से स्वाब जाँच किया गया।जिसमें एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं मिला।

मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर तीन बटिया चौक पर एसआई शब्बीर खां के वाहन व मास्क जाँच अभियान चलाया।जहाँ आने जाने वाले वाहनों की कागजात,हेलमेट व मास्क आदि की जाँच की गई।वहीं इस संबंध में एस आई शब्बीर खां ने बताया कि जाँच अभियान के क्रम में 3 बाइक चालकों से पकड़ा गया जिनमें एक बाइक चालक से 1000, दो बाइक चालकों से 500-500 व दो लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया जिनसे 100 कुल 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया।

नरेश आनंन्द

नरेश आनंन्द

नरेश आनंन्द