विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नरेश आनंन्द

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ले अब एनआरसी में भी होगी कुपोषित एवं कोरोना संक्रमित बच्चों की उचित देखभाल और उपचार -राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को जारी की चिट्ठी - पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) में की जाएगी ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ आइसोलेशन बेड की विशेष व्यवस्था मुंगेर, 21 जुलाई| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच पोषण एवं पुनर्वास केंद्र ( एनआरसी) पर कुपोषित एवं कोरोना संक्रमित बच्चों की उचित देखभाल और उपचार की व्यवस्था की जाएगी | साथ हीं अब कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित बच्चों के भी समुचित उपचार के साथ- साथ देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने विगत 16 जुलाई को ही सभी जिलों के सिविल सर्जन को एक चिट्ठी जारी की है। जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) और सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के नोडल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एनआरसी में कोरोना संक्रमित बच्चों के समुचित उपचार और देखभाल के लिए कई निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किए गए दिशा- निर्देश के अनुसार : - - वैसे पोषण एवं पुनर्वास केंद्र जहां सिर्फ एक कमरा और कम से कम दो दरवाजे हों वहां शारीरिक दूरी के कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित बच्चों के समुचित उपचार के लिए पूर्ण रूप से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करना है। - वैसे पोषण एवं पुनर्वास केंद्र जहां एक से अधिक कमरों में बच्चों को रखा जाता है वहां कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए अलग से एक कमरा चिह्नित किया जाना है। इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड के प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराना है। - इसके साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में साफ-सफाई के साथ -साथ सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी । यहां भर्ती सभी बच्चों एवं उसके अभिभावकों के बीच अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी के नियम के तहत एक दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी कायम रखना है। इसके अलावा एनआरसी से रेफरल की भी पूर्ण व्यवस्था होगी ताकि विशेष परिस्थिति में बच्चों को दूसरे जगह रेफर किया जा सके। इसके लिए एनआरसी पर 102 एम्बुलेंस की सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी ।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ले अब एनआरसी में भी होगी कुपोषित एवं कोरोना संक्रमित बच्चों की उचित देखभाल और उपचार

नरेश आनंन्द

बुधवार की सुबह करीब 9 बजे थाना क्षेत्र के प्रेम टोला घोरघट गांव से बरियारपुर पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव लवारिस अवस्था में बरामद किया जिसे अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल मुंगेर को भेज दिया।वहीं इस संबंध में पूछने पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रेम टोला घोरघट गांव से दुरभाष पर इस घटना की सूचना हमें मिली।जिसके पश्चात बरियारपुर पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच अज्ञात वृद्ध महिला की लाश को कब्जे में ले बरियारपुर थाना लाए जहां से शव को अत्यंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेज दिया गया।

नरेश आनंन्द

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न टीकाकरण केंद्रो पर 1500 लोगों को लगाया गया कोविड वेक्सीन।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 8 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।जिसमें फिलिप उच्च विद्यालय में 3 काउंटर पर 500, खड़िया में 200,कल्याणपुर करहरिया में 250,रतनपुर काजीचक में 150,घोरघट कालीस्थान में 200 तथा बरियारपुर बस्ती में 200 सभी स्थानों पर कुल मिलाकर 1500 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।जहाँ 18 से 44आयु वर्ग के 899 व 45 से 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के 601 लोग कुल 1500 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न जाँच केंद्रो पर 405 लोगों के स्वाब जांच की गई जहां कोई संक्रमित नहीं पाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 270 लोगों का एंटीजन से,120 लोगों का आरटीपीसीआर से व 15 लोगों का ट्रुनेट के माध्यम से जाँच किया गया।

मुंगेर आरक्षी अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर तीन बटिया चौक पर एस आई शब्बीर खां के नेतृत्व में वाहन व मास्क जाँच अभियान चलाया गया।जाँच अभियान के तहत 8 वाहनों की जाँच की गई।जहाँ 4 वाहन चालकों से 2000 रुपए, एक गुटका से 200 व बैगर मास्क के 5 लोगों से 250 रुपए कुल 2450 रुपये जुर्माना दंडस्वरूप वसूला गया।इस आशय की जानकारी एस आई शब्बीर खां ने दी।