जिला पदाधिकारी मुंगेर के पत्रांक 1621/गोo दिनांक 3/07/2021 द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 का काउन्सेलिंग दिनांक 12/07/2021 को फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के स्थान पर प्रखंड मुख्यालय बरियारपुर में आयोजित किया गया।उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा 2019 के शिक्षक अभ्यर्थियों को चयन के लिए प्रखंड मुख्यालय के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।जहां 39 पदों पर 21 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया व 18 पद अवशेष रिक्त हैं।जिनमें करहरिया दक्षिणी पंचायत के मेगा सूची में अशुद्धि रहने के कारण काउंसलिंग को स्थगित किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर व विभिन्न जाँच केंद्रो पर आज 111 लोगों की स्वाब जाँच में कोई संक्रमित नहीं।उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि 62 लोगों का एंटीजन से,39 लोगों का आरटीपीसीआर से एवं 10 लोगों का ट्रुनेट के माध्यम से स्वाब जाँच किया गया।जिसमें एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं मिला।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर गांव से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर लगने वाले जनता दरबार में लोग फरियाद लेकर पहुंचने लगे।बरियारपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया।जहां सीआई सीताराम मधुर, कर्मचारी हरिविक्रम ने उपस्थित होकर तमाम मुकदमों की सुनवाई की।जिनमें एकमात्र जमीन विवाद का मामला आया। इस मामले में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हो पाया और अगली तिथि की सुनवाई में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया।वहीं 9 मुकदमें लंबित है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर गांव से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण हेतु अर्जित जमीन के हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात प्राप्त करने एवं रैयतों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड के रतनपुर गांव में दुर्गास्थान के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया। शिविर में सीओ बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार के साथ प्रमोद कुमार राजस्वकर्मी व संजय कुमार चौधरी जिला भूअर्जन पदाधिकारी के लिपिक उपस्थित थे।सीओ बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि मुआवजा उपलब्ध कराने में रैयतों की समस्याओं को अविलंब दुरुस्त किया जाएगा। ताकि रैयतों को मुआवजा लेने में कोई परेशानी ना हो
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर गांव से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में 173 लोगों की स्वाब जाँच में कोई संक्रमित नहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड जांच हेतु 100 लोगों का एंटीजन से,58 लोगों का आरटीपीसीआर से व 15 लोगों का ट्रुनेट के माध्यम से स्वाब जाँच की गई। जिनमें एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं मिला।
फिलीप उच्च विद्यालय एंव विभिन्न टीकाकरण केंद्रो 1100 लोगों को लगाया गया कोविड बचाव के टीके।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि पीएचसी बरियारपुर के सौजन्य से प्रखंड के रतनपुर,फिलीप हाई स्कूल,अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र कल्याणपुर आदि जगहों पर टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जहाँ 1100 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।
मुंगेर आरक्षी अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर तीन बटिया चौक पर वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया। जहां आने जाने वाले वाहनों के कागजात,हेलमेट,लाइसेंस व मास्क आदि की जांच की गई। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान में 14 दो पहियों चालकों से 7000 रुपये जुर्माना व 9 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया जिनसे 450 रुपये जुर्माना कुल 7450 जुर्माना वसूला गया।मौके पर बरियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह व सदलबल उपस्थित थे।
बरियारपुर चौक बाज़ार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां दो बाइक चालकों से ₹1000 दंड स्वरूप जुर्माना वसूला गया। इस आशय की जानकारी एसआई ललन राम ने दी।
साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉपरेरेशन लिमिटेड ने विद्युत से वंचित उपभोक्ताओं के लिए योजनाबद्ध तरीके से विद्युत कनेक्शन देने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है।जिसमें उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन से संबंधित समस्या न हो सकें।इस संबंध में विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी सुजित कुमार ने बताया कि आए दिन ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।जहाँ ग्रामीण विद्युत कर्मचारियों पर दोषारोपण कर कन्नी काट लेते हैं।जिसके सुधार के लिए पॉवर सब स्टेशन बरियारपुर के द्वारा आज प्रखंड के पड़िया पंचायत में मध्य विद्यालय महदेवा के प्रांगण में ग्रामीणों को नया विद्युत संबंध देने के लिए शिविर का आयोजन विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया।जहां तीन लोगों से विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया है जिसके जांचों प्रान्त विद्युत कनेक्शन दिया जयेगा।इस आशय की जानकारी विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को एक दिवसीय अनमोल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविरंजन सिंहा के नेतृत्व में किया गया।जहां बताया गया कि अब गर्भवती महिलाओं की सेहत का राज अनमोल एप बताएगा। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट अनमोल एप पर लोड की जाएगी, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सही आंकड़े प्राप्त हो सकें। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बावजूद ऑफलाइन मोड में भी अनमोल एप में डेटा लोड किया जा सकेगा । टीकाकरण सहित कई काम को एप से संचालित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग जिला सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी कर सकेंगे। एप पर गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मॉनिटरिंग की जाएगी।अनमोल एप के सफल संचालन के लिए एएनएम् को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
