बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डु ने बहादुर पुर गांव में अपने आवास पर 160 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।जिसकी अध्यक्षता बरियापुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया भानुमति ने की। इस संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने बताया कि क्षेत्र में ठंड को देखते हुए 160 विधवाओं, दिव्यांगों, निर्धनों व नेत्रहीनों के बीच चादर का वितरण किया जा रहा है।जिससे कि गरीबों को ठंड से राहत मिले।इस अवसर पर शोभा देवी, अनिल शाह, मुकेश शाह, सौदागर शाह, दुर्गा मंडल, रामधन यादव, देवकी मंडल, बांके बिहारी मंडल, संजय शाह, वासुदेव जाधव मनोज मंडल पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजद मुंगेर, जमुई व लखीसराय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर पंचायत में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व डायरी देकर सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को दूर करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उम्मीद जताई कि आपका सहयोग हमें मिलेगा।इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष हरदेव सिंह व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया अशोक मंडल, मणिकांत शर्मा, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, रेनू देवी, भानुमति के साथ पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को ले साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पीओ राजीव रंजन ने प्रखंड के सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों से बारी-बारी से पंचायतों व विभिन्न वार्डों में चलाई जा रही मनरेगा व जल जीवन हरियाली योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।साथ ही मनरेगा तकनीकी पदाधिकारी व रोजगार सेवकों को ससमय कार्य पूर्ण करने एवं मनरेगा मजदूरों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कनीय अभियंता विलास कुमार, लेखापाल उदय कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार के साथ सभी पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर थाना के समीप मुख्य सड़क पर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।जहां एसआई ललन राम व पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिग अभियान के क्रम में सड़क से आवागमन करने वाले दो पहिया वाहनों की कागजातों व डिक्की की जांच की गई। इस दौरान आठ दो पहिया वाहन चालकों से छः हज़ार पंच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया।वहीं वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के साथ समुचित दस्तावेजों को रखें। हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।
एफआरएचएस इंडिया द्वारा पीएचसी बरियारपुर में सोमवार को 20 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन डॉ सुबोध कुमार के द्वारा किया गया।बंध्याकरण ऑपरेशन से पूर्व महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।रजिस्ट्रेशन के बाद कॉन्सलिंग की प्रक्रिया की गई।कॉन्सलिंग के बाद महिलाओं की हीमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की गई।मौके पर एफडीएस कोडिनेटर पुनीत कुमार,कॉन्सलर रिंकी कुमारी,नर्स अंजनी व सिवानी कुमारी,ओटीएस स्टैंड में संजय दास,लेब टेक्नीशियन नीता कुमारी आदि उपस्थित थे।
25 जानवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीएचसी के कर्मियों एवं वहां मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।मौके पर बीडीओ ने कहा कि वोट डालना सभी नागरिकों का अधिकार है।शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मौके पर प्रखंड समन्वयक रवि रंजन सिन्हा, अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीएचसी के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।शपथ पत्र को बीडीओ ने पढ़ा एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी और कर्मचारियो ने उसे दोहराया।
महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती मनाई गई। ----------------------------- राजद बरियापुर प्रखंड की ओर से युवा प्रखंड उपाध्यक्ष अनुज आनंद नया छावनी के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष हरदेव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। जिसका संचालन युवा प्रखंड प्रधान महासचिव सुनील कुमार ने किया। सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सभा में उपस्थित राष्ट्रीय अस्मिता के शायर सह प्रदेश महासचिव ( कला- संस्कृति) शशि आनंद अलबेला ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी विचार धारा के प्रतीक थे, वे समाजिक विषमताओं पर प्रखर होकर प्रतिवाद करते रहे, शोषितों, वंचितों एवं दलितों की आवाज बनकर संपूर्ण सूबे में विख्यात हुए। जननायक कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे क्रांतिकारी व समाजवादी नेता थे। जननायक शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी की अनिवार्यता का प्रबल विरोधी थे,उनका मानना था कि अंग्रेजी की अनिवार्यता के कारण पिछड़ों, वंचितों एवं दलितों के बच्चों को शिक्षा लेने में काफी दिक्कतें आती है। ज्ञात हो कि इतिहास ने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया, मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पिछड़ों वंचितों के उत्थान के लिए अनंत सुगम रास्ते निकाले।इनका पूरा जीवन सादगी और संघर्ष का अभिप्राय रहा। आज़ हम इस महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना कर उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की सौगंध खाते हैं तथा समाज को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर सुदृढ़ व संबल बनाने की शपथ लेते हैं। इनके अलावा और जिन कार्यकर्ताओं ने अपना उद्गार व्यक्त किए वो हैं सिकंदर कुमार, रोहित कुमार,गोलू कुमार, धनंजय मंडल, मनोज कुमार, सुभाष यादव, जितेंद्र कुमार, अनंत कुमार सत्यार्थी ( छात्र प्रखंड अध्यक्ष) इत्यादि।
मैट्रिक्स एकेडमी ऑफ आर्ट्स पटना के बैनर तले बनी लघु फिल्म माटी कहानी किसान की.. यूट्यूब चैनल 'संजीत कुमार संगम' पर हुई रिलीज़।फिल्म की शूटिंग बरियारपुर प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत अंतर्गत रहिया गांव में की गई हैं।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो बरियारपुर के कलाकारों द्वारा बरियारपुर की धरती पर बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म हैं।फिल्म स्थानीय भाषा में बनाई गई हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं संजीत कुमार संगम,निर्देशक हैं सानू धनराज,स्टोरी दी हैं वेदांत कुमार सुमन ने,लेखक हैं अर्पित रंगकर्मी व वेदांत कुमार सुगम,मेकअप मैन की भूमिका शंभू कुमार एवं कैमरामैन की भूमिका अभिषेक क्रूजोन द्वारा निभाई गई हैं,फिल्म के एडिटर हैं सानू धनराज,फिल्म राजन कुमार संगम व नीतीश के प्रोडक्शन में बनाई गई है।फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में वेदांत कुमार सुगम,शब्बी कुमार, अर्पित रंगकर्मी, शत्रु आर्या, संजय रंगकर्मी, संजीत कुमार संगम व संभू इत्यादि ने भूमिका निभाई है।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो संजीत कुमार संगम के यूट्यूब चैनल (SANJEET KUMAR SANGAM) पर रिलीज की गई हैं।लघु फिल्म माटी कहानी किसान की जो बरियारपुर के कलाकारों द्वारा बरियारपुर की धरती पर बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म हैं।
धरहरा (संवाददाता):- जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी के सख्त आदेश के बावजूद भी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगे कुछ शिक्षकों ने अब तक मूल विद्यालय में अपना योगदान नहीं दिया है। वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर अब भी कई शिक्षक प्रखंड कार्यालय धरहरा में जमें हुए हैं। शैक्षणिक कार्यों को हाकिमों के आगे-पीछे घूम कर शिक्षा विभाग की राशि उठा रहे है। वैसे शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब शिक्षा विभाग नहीं करेगा। प्राथमिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर के आदेश पर डीईओ दिनेश चौधरी ने सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विगत 10 दिसंबर को रद्द कर दी है। अब सभी शिक्षकों को हर हाल में अपने मूल विद्यालय में योगदान करना होगा। स्कूलों में योगदान कराने की सारी जवाबदेही अब बीईओ की होगी। प्राथमिक शिक्षा निर्देशक के आदेश के तहत जिले के सभी प्रकार के प्रति नियोजन को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया गया। सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक व शिक्षिका को आदेश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही अपने मूल विद्यालय में योगदान दे दें। आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी बीईओ यह तय करेंगे कि उनके क्षेत्र के किसी भी स्कूल से कोई भी शिक्षक किसी अन्य कार्यालय में प्रतिनियुक्त नहीं हैं। आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति अथवा इस प्रकार का मामला सामने आने पर संपूर्ण जवाबदेही संबंधित बीईओ की होगी। इस आदेश के बाद प्रतिनियुक्त शिक्षकों में खलबली मच गई है। वहीं आदेश मिलते ही अधिकांश शिक्षकों ने अविलंब मूल विद्यालय का रूख किया। जबकि कुछ शिक्षक अब भी निर्वाचन और नियोजन के नाम पर शिक्षा कार्यालय , प्रखंड कार्यालय, सहित अन्य कई विभागों में काम कर रहे हैं।
धरहरा (संवाददाता) :- सरकार जहाँ आँगनबाड़ी केन्द्रो को हाईटेक बनाने के लिए खजाना खोल रखी है वहीं धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 मे जर्जर सामुदायिक भवन मे स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र अप्रीय घटना की ओर इशारा कर रही है। अमारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या पल्लवी भारती, सुमन्त विन्द ने बताया कि सरकार जहाँ कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए खजाना खोल रखी है वहीं आँगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे जान -जोखिम मे डालकर अपनी पहली पाठशाला मे पढ़ने को मजबूर है । सामुदायिक केन्द्र मे जहाँ अधिकांश महादलित समुदाय के बच्चे आँगनबाड़ी केन्द्र मे पढाई करते है। जहाँ कई सीडीपीओ एवं महिला प्रर्यवेक्षिका इस सामुदायिक केन्द्र की वस्तु स्थिति से अवगत है।इसके बावजूद आँगनबाड़ी केन्द्र का छत का टुटकर गिर रहा छज्जा को आज तक दुरुस्त नही किया जाना नौकरशाह की उदासीनता को दर्शाता है। अमारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार से प्रखंड के विकास के राशि से बच्चो को पढ़ने के लिए हाईटेक सामुदायिक केन्द्र बनाने की माँग किया है ताकि सुकुन से बच्चे पढ़े एवं आँगनबाड़ी केन्द्र से संचालित योजना का लाभ शतप्रतिशत ले सके।