धरहरा (संवाददाता):- नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा प्रखंड मे आधार कार्ड बनना तीन माह से बंद है। प्रखंड मुख्यालय धरहरा मे आर डी डी पटना के निर्देश पर आधार कार्ड बन रहा था लेकिन आरडीडी पटना के पदाधिकारीयो की उदासीनता के कारण आधार कार्ड बनना तीन माह से धरहरा प्रखंड मुख्यालय मे बंद पड़ा है जिससे प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे है। आधार कार्ड बनाने प्रखंड मुख्यालय पहुँचे मंजु देवी, राहुल कुमार ,जयप्रकाश महाराज, राजेश कुमार सहित अन्य लोगो ने बताया कि बैंक पासबुक खोलाने,राशन कार्ड ,ई श्रमिक कार्ड बनाने सहित अन्य जरूरी कार्यो मे आधार कार्ड माँगा जाता है लेकिन आरडीडी पटना के नौकरशाह की उदासीनता के कारण आधार कार्ड बनना प्रखंड मुख्यालय मे तीन माह से बंद है। विदित हो कि धरहरा प्रखंड की आबादी दो लाख के लगभग है। इस प्रखंड मे तेरह पंचायत है जिसमे नक्सल प्रभावित पाँच पंचायत है। दूसरी तरफ एन एच -80 पर तीन पंचायत अवस्थित है जो गंगा के किनारे है जहाँ से लोग प्रखंड मुख्यालय धरहरा पहुँचते है परंतु लगभग दो लाख की आबादी बाले क्षेत्र मे आधार कार्ड का नहीं बनना नौकरशाह की उदासीनता को दर्शाता है। इस बाबत आधार कार्ड के जिला समन्वयक बालदेव कुमार यादव बताते है कि जो आधार कार्ड बनाने बाले कर्मी को रखा गया था उसे तीन माह से निलंबित किया गया है। आरडीडी पटना से आदेश के बाद ही प्रखंड मुख्यालय धरहरा मे आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पीएचसी बरियारपुर द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में 300 लोगों का टीकाकरण किया गया।उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने दी है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड में 14 केन्द्रों पर 15 से 18 आयु वर्ग के 240 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।वहीं 14 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 60 लोगों को कोविडशील्ड वेक्सीन की डोज लगाई गई।प्रखंड में वर्तमान में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों, 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की डोज के साथ हेल्थ एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज देने का कार्य चल रहा है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने के साथ ही एहतियात व सरकारी गाइड लाइन के अनुपालन को लेकर लगातार प्रशासनिक सख्ती बढ़ती जा रही है। खासकर मास्क चेकिंग अभियान की रफ्तार और तेज कर दी गई है।बुधवार को भी जिलाधिकारी नवीन कुमार व एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर थाने की पुलिस द्वारा तीन बटिया चौक पर मास्क व वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उलंघन में छः दो पहिया चालकों से तीन हजार पांच सौ रुपये व बिना मास्क वाले ग्यारह लोगों से पाँच सौ पचास रुपये जुर्माना वसूल किया गया।उक्त जानकारी एस आई ललन राम ने दी।उन्होंने बताया कि लोगों को हिदायत दी गई है कि वह घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करें अन्यथा उनसे जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा बुधवार को 315 लोगों के स्वाब कोविड जांच के लिए लिया गया।जिसमें आरटीपीसीआर किट से 145 सैंपल और एंटीजन किट से 170 सैंपल लिए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।वहीं आरटीपीसीआर किट से लिए गए सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजे गए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के 100 किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया।टीकाकरण केंद्रों पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां पहले उनका पंजीकरण किया गया। इसके बाद वैक्सीन लगाई गई।इस संबंध में पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के फ्लिप उच्च विद्यालय में 20,बालिका उच्च विद्यालय में 20 व आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट में 60 बच्चों को कोवेक्सीन की पहली डोज लगायी गई।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 15 प्लस और 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर की ओर से मंगलवार को प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित 10 केंद्रों पर 330 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया। इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 290 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली डोज का टीका लगाया गया।पीएचसी में 18 प्लस के 40 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर द्वारा प्रखंड के 12 केंद्रों पर 890 लोगों का टीकाकरण किया गया।दअरसल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात के लिए इन दिनों प्रखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर अब किशोरों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सोमवार को आयोजित टीकाकरण में 15 से 18 वर्ष के 760 किशोरों का टीकाकरण किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड के 11 केंद्रों पर 760 किशोर-किशोरियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगाया गया।वहीं पीएचसी बरियारपुर के प्रांगण में 18 वर्ष से अधिक आयु 130 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज दिया गया।

प्रखंड कार्यालय बरियारपुर स्थित मनरेगा कार्यालय में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने पंचायत रोजगार सेवको को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर 95 दिन का मानव दिवस देना है।प्रखंड क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत संचालित योजनाओं को अभिलंब पूर्ण करना हैं एवं इसके उपरांत तीनों फेज का फोटो अपलोड करना है।इसके अलावा वृक्षारोपण अंतर्गत योजनाओं में वनपोषन का मजदुरी का अविलंब भुगतान करने हेतु निर्देश दिया गया।काम संकलन अंतर्गत बहुत सारे योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।बैठक में कनीय अभियंता विलास कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार,लेखापाल उदय कुमार,पंचायत रोजगार सेवक रणधीर कुमार, चितरंजन कुमार के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच पीएचसी बरियारपुर में 375 लोगों की हुई कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट आई नेगेटिव।उक्त जानकारी पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।उन्होंने लोगों से कहा सभी को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें।भीड़-भाड़ से बचें। मास्क लगाएं। कोरोना का दोनों डोज अवश्य ले लें।

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के आठ +2 विद्यालयों में 690 बच्चों को लगाई गई कोविड वेक्सीन।उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड में आठ वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पहुंच कर 690 किशोर-किशोरियों ने कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लिया।वहीं वैक्सीन को लेकर किशोरों में उत्साह देखने को भी मिला।उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष से बीच आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है।