जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद प्रशासन मास्क जांच को लेकर सख्त हो गया है। मंगलवार को एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर तीन बटिया चौक पर विशेष मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना मास्क लगाए 14 लोगों से 50-50 रुपये दर से कुल 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए इस आई संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए मास्क जांच अभियान की शुरुआत की गई है। यह आगे भी जारी रहेगा। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने व हमेशा मास्क के उपयोग करने, कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने की हिदायत दी गई है।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि घर से निकलते समय हर हाल में मास्क, रुमाल व गमछा का प्रयोग करें। इस दौरान दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व हमेशा मास्क के उपयोग करने की हिदायत दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के 14 टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 560 किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया गया।पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवाकर मंगलवार को बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक विभिन्न टीकाकरण स्थलों पर पहुंचे। साथ ही मौके पर भी ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई।पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड के 14 टीकाकरण केन्द्रों पर 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 560 बच्चों को कोविड वेक्सीन का फस्ट डोज दिया गया।यह कार्य लगातार जारी रहेगा तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को बरियारपुर प्रखंड में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आठ उच्च विद्यालयों में सोमवार को 268 बच्चों को कोवैक्सीन का 1 एमएल डोज दिया गया। बच्चों ने सरकार के CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया और सभी को Covaxin की डोज लगाई गई।सभी बच्चों को 28 दिन के अंतराल पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जाएगा।वैक्सीन लेने वाले इच्छुक बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड, या जन्म प्रमाण पत्र तथा एक्टिव मोबाइल नंबर लाना होगा, जिस नंबर पर रजिस्ट्रेशन का ओटीपी जाएगा।
बरियारपुर प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ले जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण करने को ले बड़ी संख्या में पूरे प्रखण्ड क्षेत्र के वृद्ध महिला, पुरूष लाभार्थियों की लंबी कतार लगी रही। प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से आये लाभार्थी अपना अपना जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने को ले अपनी बारी की प्रतीक्षा में कतारबद्ध रहे। वृद्धा, विधवा पेंशन का लाभ उठा रहे प्रखण्ड के सैंकड़ाें लाभार्थियों ने सरकारी पंजी में अपने आपको जीवित होने का प्रमाण देने हेतु आवेदन देकर एवं अपना थम्ब लगाकर आवेदन जमा कर पुष्टि कराया। इस सम्बंध में कार्यपालक सहायक ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र के नवीनीकरण की प्रकिया चल रही है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के पंचायत स्तरीय योजनाओं को लेकर ग्राम कचहरी बरियारपुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत बरियारपुर दक्षिणी के मुखिया भानुमति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन ग्राम सभा के द्वारा किया गया।मुखिया भानुमति ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा की सभी योजनाओं को अंतिम चयन के लिए 24 जनवरी को बैठक आयोजित किए जाएंगे।जिससे सबकी योजना सबका विकास करने का पंचायत का लक्ष्य निर्धारित होगा।समावेशी एवं सहयोगी ग्राम पंचायत विकास योजना को प्रमुखता से लेना है।इस बैठक के आम सभा में ग्राम पंचायत के उप मुखिया करण शाह, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, एवं मुकेश मंडल ,वार्ड सदस्य मनोज सिंह , मनोहर दास ,मुरारी यादव,वीणा देवी, पूनम देवी, मुकेश मांझी ,निर्मला देवी ,रुपेश पासवान ,बबीता देवी, कंचन देवी ,रुचि देवी ,गंगा मंडल ,रानी देवी राखी देवी ,बहादुर मंडल के अलावा ग्रामीण भी उपस्थित थे।
आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर के द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर आजाद मार्केट शीतल भवन में संस्था के द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक समाजसेवी श्री राम दिलीप पासवान ने की।कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी के मंदिर में भगदड़ के क्रम में 13 श्रद्धालुओं के मृत्यु तथा दर्जनों घायलों के स्वास्थ्य की कामना तथा मृतकों के आत्मा की शांति के लिए मां वैष्णो देवी से प्रार्थना किए।वहीं संस्था के संयोजक मोहित चौधरी ने कहा कि आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर द्वारा निर्धन छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सामग्री संस्था की ओर से निरंतर सहयोग किया जाएगा। संस्था के द्वारा अब तक क्रमशःतीन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला खड़िया, मध्य विद्यालय उभ्भीवर्षा आदिवासी टोला व प्राथमिक विद्यालय मुसहरी बरियारपुर अस्पताल टोला के लगभग 250 छात्र छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री से सहयोग किया गया।संस्था किसानों को सरकार द्वारा दी गई योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगी।संस्था शिक्षा से वंचित लोगों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।संस्था के सदस्य पीयूष चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को औषधि पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।जिससे कि उन्हें काफी आर्थिक लाभ होगी और आसान तरीके से आयुर्वेद से जुड़ी दवा जनता को उपलब्ध होगी।गौरव कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में संस्था के द्वारा जल संरक्षण एवं जल के बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जगह-जगह जाकर हम लोग जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे।वही दिव्यांशु कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा व महामारी के समय पीड़ित लोगों के बीच हमारी संस्था हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।संस्था की ओर इस मिलन समारोह में स्थानीय निर्भीक जागरूक पत्रकारों को डायरी एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कुमार को सूरज कुमार,पब्लिक न्यूज़ के नरेश आनंद को रितिक राज, प्रभात खबर के संजीव कुमार को मोनू सिंह, हिंदुस्तान के संजय प्रसाद सिंह को कुणाल कुमार, दैनिक भास्कर के प्रिंस कुमार संतोष को नवीन सक्सेना,मोबाइलबानी व सर्कल न्यूज़ के अंकित चौधरी को अभिराम कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पासवान ने कहा कि गरीब असहाय लाचार लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है और हम निर्धन छात्र छात्राओं को यथासंभव संस्था के साथ मिलकर मदद पहुंचाएंगे।इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य करण गौतम, सुंदरम सिंह, जय मंगल सिंह, विधान कुमार शर्माकृष्णा कुमार व कुणाल कुमार ने भी समारोह में अपने-अपने विचार प्रकट किए।अंत में संस्था के संरक्षक श्री राम दिलीप पासवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किए एवं समारोह की समापन की घोषणा किये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर द्वारा प्रखंड के पड़िया पंचायत के महदेवा मध्य विद्यालय में कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया गया।कोरोना जांच में विद्यालय के 369 छात्र-छात्राओं का एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड जांच किया गया।जिसमें सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।एक के बाद एक नये-नये पॉजिटिव केस के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिसको लेकर बरियारपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों की कोविड जांच कराई जा रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर 1320 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पीएचसी बरियारपुर सहित प्रखंड के 36 टीकाकरण केंद्रों पर 123 कर्मियों के सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 1320 लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।
नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के अंतिम दिन बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ शशि भूषण कुमार द्वारा प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के सरपंच उधो यादव सहित पंचायत के ग्यारह ग्राम कचहरी सदस्यों को पद व गोपनीयता के साथ-साथ शराबबंदी की भी शपथ दिलाई गई।इसके बाद उपसरपंच का चुनाव कराया गया। जिसमें करहरिया दक्षिणी पंचायत से वार्ड 3 के प्रदीप कुमार निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए।जिसे पंचायत के सरपंच उधो यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उप सरपंच को निर्वाचित पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने प्रमाण पत्र दिया।
प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के अंबेडकर भवन में नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के अंतिम दिन बरियारपुर प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह सहित पंचायत के ग्यारह ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ शशि भूषण कुमार द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।शपथग्रहण के बाद उप मुखिया का चुनाव कराया गया।जहां उप मुखिया पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।जिसमें वार्ड 8 के सुशीला देवी को 7 मत व वार्ड 5 के दीपक कुमार को 5 मत मिला वहीं एक मत रद्द हुआ। सुशीला देवी करहरिया दक्षिणी पंचायत की उप मुखिया निर्वाचित हुई।जिसे पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उप मुखिया को निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।