बरियारपुर प्रखंड के महदेवा मध्य विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को विद्यालय के शारीरिक सहायक शिक्षक जय प्रकाश पंडित के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र, उपहार व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर ने की और मंच संचालन सुधीर कुमार भास्कर ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षक जय प्रकाश पंडित को उनके द्वारा विद्यालय में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि जय प्रकाश पंडित ने कुशलतापूर्वक अपने सेवाकाल को निभाया।इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा के साथ कार्यों का निर्वहन किया।यह एक फुटबॉलर हैं जो राष्ट्रीय रेफरी भी रह चुके हैं।इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश जयसवाल,शिक्षक जयप्रकाश सिंह के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।

करहरिया पश्चिम पंचायत के उप मुखिया बने विवेक कुमार दुबे व उप सरपंच बने कुंदन दुबे।

बरियारपुर प्रखंड के अंबेडकर भवन में सोमवार को नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजीव कुमार चौधरी की निगरानी में शपथ ग्रहण शुरू हुआ। बीडीओ शशिभूषण कुमार ने कल्याणटोला व बरियारपुर उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि मुखिया,सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं उप मुखिया व उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराया।जहां प्रखंड के कल्याण टोला पंचायत में उप मुखिया पद के लिए निरंजन कुमार चुनाव में दो मत से विजयी हुए। उप सरपंच पद पर मणिकांत शर्मा ने शशांक कुमार को छह मतों से हराया। बरियारपुर उत्तरी पंचायत में उप मुखिया के लिए अखिलेश कुमार व नीलम कुमारी ने नामांकन कराया।जहां अखिलेश कुमार चार मतों से उप मुखिया व गोपाल जी निर्विरोध उप सरपंच बने।प्रेक्षक ने अपनी निगरानी में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। उप मुखिया एवं सरपंच को बीडीओ ने प्रमाणपत्र दिया। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 700 लोगों को लगाई गई कोविड वेक्सीन।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में सोमवार को 40 टीकाकरण केंद्रों पर 120 कर्मियों के सहयोग से 18 से अधिक उम्र वाले 700 लोगों को कोविड का पहला व दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर कालीस्थान बरियारपुर में सोमवार की दोपहर बरियारपुर से मुंगेर जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस बीच सड़क पर अचानक खराब हो जाने से कालीस्थान से गांधीपुर व ब्रह्मस्थान पेट्रोल पंप तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।ग्रामीणों की मदद से बस को सड़क किनारे लगाया गया व बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।बस खराब होने के कारण सडक पर वाहनों की कतार लग गई। लोग एक घंटे तक बस के हटने का इंतजार करते रहे और जाम में फंसे रहे।

बरियारपुर में चलने वाले ज्यादातर ई रिक्शा का हैंडल नाबालिगों के हाथ में है।मसलन ज्यादातर ई-रिक्शा नाबालिक ही चला रहे हैं। नाबालिक चालक भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी तेज रफ्तार से ई रिक्शा चलाते हैं। रफ्तार तेज होने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जा रही है।बरियारपुर में लगभग 100 से अधिक ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं। इन ई-रिक्शा के संचालन से जहां एक ओर आवागमन की सुविधा प्राप्त हुई है तो वहीं अनेक परेशानियां भी सामने आ रही हैं।प्रशासन की दखलअंदाजी नही होने से ई- रिक्शा चालक पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं।जहां मर्जी होती है ई-रिक्शा लगाकर खड़े हो जाते हैंआलम यह है कि इनकी जहां मर्जी होती है ई-रिक्शा लगाकर खड़े हो जाते हैं। जिससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही खड़ी होती है वैसे ही ई रिक्शा चालक पूरे रास्ते को घेर कर खड़े हो जाते हैं और ट्रेन में से उतर रहे सवारियों को अपने रिक्शा में बैठाने का प्रयास करने लगते हैं। नाबालिक बच्चे तेज स्पीड में वाहन चलाते हैं तो इससे उनकी खुद की जान के साथ-साथ सामने वालों की जान का खतरा रहता है। पुलिस कर्मियों के सामने नाबालिग ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं और जिम्मेदार मूकदर्शक बने देखते रहते हैं। 

बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर निवासी इलाहाबाद एयरफोर्स में कार्यरत 30 वर्षीय सार्जेंट अनिकेत कुमार का निधन किडनी खराब होने की वजह से हो गया। निधन के बाद शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को इलाहाबाद से वायुसेना के अधिकारी एंबुलेंस द्वारा गांधीपर स्थित उनके आवास पर लाए।तिरंगे से लिपटे शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि अनिकेत इलाहाबाद एयरफोर्स के अस्पताल में ही विगत कई महीनों से किडनी के परेशानी से जूझ रहे थे।किडनी खराब होने के कारण उनके शरीर का अन्य अंग भी प्रभावित हो चुका था।जिससे उनका निधन हो गया।शव के बरियारपुर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी।सभी लोगों की आंखें नम हो गई। परिजनों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो संतान छोड़ गए हैं।

आजाद हिन्द सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर के द्वारा शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय गणेशपुर में 50 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।जिसमें प्रथम व द्वितीय वर्ग के 20 छात्र-छात्राओं को स्लेट, पेंसिल व पुस्तक वहीं तृतीय से पंचम वर्ग के 30 विद्यार्थियों के बीच कलम व कॉपी वितरण किया गया। इस संबंध में संस्था के संयोजक मोहित चौधरी ने बताया कि जब विगत 2 वर्षों से लगातार वैश्विक महामारी का प्रकोप रहा साथ ही बरियारपुर क्षेत्र में भीषण बाढ़ आने से सब कुछ तहस-नहस हो गया था।तब हम छात्रों एवं सहयोगियों ने आपस में सहयोग राशि जमा किया। सहयोग करने वालों में नंदन जयसवाल,सौरभ चौधरी, दिव्यांशु कुमार,चंदन भारद्वाज,शलभ,मोनू एवं दर्जनों साथियों के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के बीच निरंतर पाठ्य सामग्री से सहयोग कर रहे हैं और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द सामाजिक फाउंडेशन निरंतर निर्धन लाचार गरीब लोगों के बीच कार्य करेंगी, छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के हेतु सदा सहयोग को तत्पर रहेगी व समाज हित में लगातार हम लोग प्रयासरत रहेंगे। वहीं संस्था के संरक्षक राम दिलीप पासवान ने बताया कि इन सभी छात्रों ने आपस में मिलकर सहयोग कर रहे हैं वह अप्रत्याशित है आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में इन छात्रों ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए जो सोचा है यह कदम सराहनीय है। गौरव राज ने जल की उपयोगिता,संरक्षण एवं भविष्य में जल की कमी व पर्यावरण संबंधित विषय पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। अभय कुमार एवं रितिक राज कहा कि हम लोग निरंतर आप सभी के लिए शिक्षा से संबंधित सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री चंद्रदेव पासवान,सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पासवान, रघुवीर प्रसाद राही,नवीन सक्सेना,रामाकांत व संजय कुमार उपस्थित रहे।

बरियारपुर के चौक-चौराहे तिलकुट की सोंधी सुगंध से महक रहा है।बरियारपुर में दर्जनभर से अधिक तिलकुट की दुकानें खुल चुकी हैं।यहां के कारोबारी गया से कारीगरों को बुलाकर तिलकुट बनवा रहे हैं।इन दुकानों में तिल और चीनी एवं तिल व गुड़ के तगाड़ से तिलकुट बनाया जा रहा है। मकर संक्रांति का पर्व वैसे तो 14 जनवरी को है।मकर संक्रांति पर्व आने में अभी करीब एक महीना का समय है। लेकिन तिलकुट बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। तिलकुट बनाने वाले कारीगर चीनी, गुड़ और तिल की धींगामस्ती में लगे हुए हैं। कहीं पर कड़ाहा में चीनी खौल रही है और कहीं गुड़। कहीं गुड़ या चीनी के तगाड़ के साथ तिल की कुटाई हो रही है। कारीगर दिन-रात एक कर बेहतर से बेहतर क्वालिटी बाजार में उतारने में जुटे हुए हैं। मकर संक्रांति से पहले ही यहां पर तिलकुट की मांग बढ़ जाती है। बल्कि यह कहें कि ठंड शुरू होते ही बरियारपुर में तिलकुट बनने लगता है। तिलकुट के खुदरा एवं थोक व्यवसायी संतोष कुमार कहते हैं कि आमतौर पर ठंड शुरू होते ही तिलकुट बनने लगता है। यहां के तिलकूट की अलग पहचान है।उन्होंने बताया कि खोवा का तिलकुट 300 रुपये और बगैर खोवा का तिलकुट 220 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है। वे कहते हैं कि लोग गुड से बने तिलकुट को भी खूब पसंद करते हैं।

बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज से उतरने के क्रम में डाकघर के समीप एक ऑटो व मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार ऑटो व मोटरसाइकिल एक दिशा में रेलवे ओवर ब्रिज से बरियारपुर बाज़ार की ओर आ रहे थे जहाँ डाकघर के समीप ऑटो चालक अचानक बिना इंडिकेटर दिए ऑटो को बरियारपुर रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ने लगा तभी पीछे से एक युवक मोटरसाइकिल से बरियारपुर बाज़ार की ओर आ रहा था।इसी क्रम में डाकघर के सामने दोनों की टक्कर हो गयी।