जिला पंचायत राज कार्यालय मुंगेर के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव/जनसेवक,प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी,तकनीकी सहायक,लेखापाल सह तकनीकी सहायक व पंचायत कार्यपालक सहायक आदि को जीपीडीपी यानी ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण सोमवार को अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक गूगल मिट के माध्यम से दिया गया।प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में विकास योजना तैयार करने के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण में राजकिशोर साह, मोहम्मद निसार अहमद,विक्रम प्रसाद, सत्येंद्र नारायण, गौरव कुमार, मोहम्मद तनवीर इजाज,अमन कुमार, संतोष कुमार, प्रीति कुमारी,नेहा कुमारी,दिव्या भारती, करुणा कुमारी,कविता कुमारी व ममता कुमारी उपस्थित थे।

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से रेल यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरियारपुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य वर्ष 2019 से चल रहा है लेकिन अभी तक मिट्टी भराई का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है।

सोमवार को प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के मनरेगा कार्यलय में कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में प्रखंड के ग्यारह पंचायतों के पीआरएस, तकनीकी कर्मियों व कनीय अभियंता आदि की बैठक आयोजित हुई।जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीओ राजीव रंजन ने मनरेगा कर्मियों को जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए अवश्य दिशा निर्देश दिया।बैठक में उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत कोरोना काल मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी पंचायत रोजगार सेवकों को मिट्टी कार्य योजना में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।बैठक में कनीय अभियंता विलास कुमार, लेखापाल उदय कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार,पंचायत रोजगार सेवक:रणधीर कुमार,चितरंजन कुमार,सुनील कुमार,भारती कुमारी व मनोज कुमार रंजन उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बरियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।संचालन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया।बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के तहत सरस्वती पूजा त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में बताया गया कि डीजे बजाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध रहेगा डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजाना है। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के पूजा का आयोजन नही होगा।पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन छः फरवरी को करने,लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू, कृष्ण देव मंडल प्रखंड अध्यक्ष जदयू, अभय कुमार रंग मंच कलाकार, दिनेश सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अंचल सेक्रेटरी,चंद्रशेखर मंडल वीआईपी के प्रतिनिधि के साथ प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की तैयारी में पूजा समितियां व युवाओं की टोली जुटी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में धूमधाम से पूजा की तैयारी हो रही है। पांच फरवरी को मनाए जाने वाले सरस्वती पूजा यानि की बसंत पंचमी को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।लेकिन जिस अनुपात में मूर्तिकारों ने मूर्ति का निर्माण किया है, उस अनुपात में मूर्ति की बिक्री नहीं होने की वजह से मूर्तिकारों में मायूसी देखने को मिल रही हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना की वजह से मूर्ति की बिक्री हर साल की अपेक्षा इस साल कम है। मूर्तिकारों द्वारा न्यूनतम पंद्रह सौ रुपए से लेकर अधिकतम ₹5000 तक की मूर्ति का निर्माण किया गया है। कोरोना को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं करने, प्रतिमा विसर्जन एक ही दिन करने व विसर्जन में सिर्फ पांच लोगों के ही शामिल होने का निर्देश जारी कर दिया है।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को सरस्वती पूजा करनी होगी।

गुरुवार की सुबह आसमान में छाए घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि कुछ फिट की दूरी तक नहीं दिखाई दे रहा था। वाहन चालकों को सुबह होने के बावजूद अपने वाहनों की हेडलाइट जला कर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नज़र आए। घने कोहरे के कारण व्यस्ततम सड़कों में से एक बरियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें भी सुनी हो गई।वही कोहरे के कारण कनकनी भी काफी बढ़ गई है। जिस से बचने के लिए ग्रामीणों का सहारा अलाव बना हुआ है। ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों सड़कों के किनारे लोगों के द्वारा अलाव को जलाकर तपते देखा जा रहा है।वाहन चालकों ने कहा कि घने कोहरे के कारण वाहनों को सड़कों पर चलाने में भी काफी परेशानी होती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बावजूद जरूरी कार्य से वाहनों को चलाना मजबूरी बनी हुई है।दिन में 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। 

सात करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर को तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।जिसको लेकर जमीन की पैमाइश का कार्य भी शुरू हो गया है।बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड वाला बनने से आम लोगो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

15 से 18 आयु वर्ग के अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में एएनएम व आशा की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक रविरंजन सिंहा ने की।उन्होंने एएनएम व आशा को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्रो में जाकर वहां पर रह रहे किशोरों की जानकारी पीएचसी को उपलब्ध कराएंगी ताकि करके उन किशोरों को कोविड से बचाव का टीका लगाया जा सकें।उन्होंने एएनएम को आशा को जल्द से जल्द किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने को कहा।बैठक में आशा व एएनएम के सहयोग से प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें जाने पर चर्चा की गयी।मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार, यूनिसेफ के आरके गुप्ता आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

वाहन जांच अभियान देख भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुईं मोटरसाइकिल,बाल बाल बचा चालक।जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर बरियारपुर थाना की पुलिस थाना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी वाहन जांच अभियान देख बाइक सवार ने भागने की कोशिश की।लेकिन भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।जिससे मोटरसाइकिल चालक को हल्की चोटें आईं।मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।लोगों ने चालक को उठा कर प्राथमिक उपचार कराया।इसके बाद चालक को मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दी गई।जिसके बाद युवक गंतव्य को रवाना हुआ।

ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट बरियारपुर के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव ने अपने सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने रेलवे लाइन के समीप स्थित कल्याणपुर, बिंदटोली व सरस्वती नगर आदि गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्राम वासियों को रेल सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क किया गया।सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव ने ग्रामीणों से रेलवे को नुकसान नहीं पहुंचाने बात कही।उन्होंने ग्रामीणों को ट्रेन पर फेंके जाने वाले पत्थरों को रोकने के लिए व्यापक रूप से उचित कार्रवाई करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच उचित समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया।