थाना प्रागण मे जनता दरवार का किया गया आयोजन दो मामले के सुनवाई अगले तिथि मुकरर किया गया
वाहन चालकों के बिरुद्ध जॉच अभियान मे 15वाहन पकडी गई दंण्डीत कर मुक्त किया गया
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से दुकानदार भानु प्रताप से साक्षात्कार लिया है।जिसमे भानु प्रताप ने बताया कि वह अपने दूकान पर आने वाले लोगों को सामान देने से पहले हाँथो में सेनीटाईजर जरूर देते हैं और खुद भी सेनीटाईजर का इस्तेमाल करते हैं। वही उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीकाकरण लगवा लिया है तथा डोज लेने के बाद सबकुछ ठीक था,कोई दिक्कत नहीं हुई थी। साथ ही यह बताया कि तीसरा टीकाकरण आने के बाद वह जरूर लगवाएंगे।वही कहते है कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करे ताकि कोरोना संक्रमण होने से बचा जा सके ।
बिहार राज्य के बरियारपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ संजय कुमार बता रहें हैं की कोरोना काल के समय बहुत परेशानी हो रही थी। बाजार से सब्जी या कोई भी सामग्री लाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। उस समय गरम खाना गरम पानी और काढ़ा का उपयोग करते थे हमेशा हाथ साबुन से धोते थे और मास्क सेनिटाइज़र का प्रयोग करते थे। बता रहें हैं की इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिए है और तीसरा टीका के बारे में उतना जानकारी नहीं है लेकिन उसे भी ले लेंगे। और सभी को बोल रहें हैं की आप भी टीका जरूर लगवाएं इससे किस तरह की परेशानी नहीं है बल्कि ये बीमारी से लड़ने में काम ही आएगी
बिहार राज्य के बरियारपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार के साथ रुपेश कुमार सिंह बता रहें हैं की कोरोना काल के समय रोड पर कोई भी नहीं दीखता था। यदि कोई एक दूसरे से मिलता भी था तो सामाजिक दुरी का पालन करता था। कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चो को घर में रहने के लिए प्रेरित करते थे और बाहर के खाने वाले सामग्री को बिलकुल मना किया हुआ था। बता रहें हैं की इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिया है और बूस्टर डोज भी ले लेंगे। और सभी को बोल रहें हैं की आप सब भी टीका जरूर करवाएं इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
बता दें कि सोमवार को देर शाम शिव शक्ति सेवादल बरियारपुर शाखा नौवागढ़ी द्वारा सावन से पहले नौवागढ़ी इलाके में प्रचार प्रसार हेतु शोभायात्रा निकाला गया शोभायात्रा में शिवभक्त उमड़ पड़े वही शोभायात्रा के संचालक अरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि शिव शक्ति सेवा दल हर वर्ष सावन के महीने में बांका जिला अंतर्गत देवघर जा रहे शिव भक्तों का मुफ्त सेवा करते हैं। मैं अपने नौवागढ़ी इलाके के भक्तजनों से यह अनुरोध करना चाहता हूं कि सेवादल में यथाशीघ्र सहयोग दान करें ताकि सेवादल मुफ्त सेवा शिविर में देवघर जा रहे बम का सेवा कर सके यह मेरा क्षेत्रवासियों के लिए संदेश है।
बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन में सबकी योजना सबका विकास को लेकर जीपीडीपी ( ग्राम पंचायत विकास योजना वार्षिक कार्ययोजना ) के तहत बैठक का आयोजन पंचायत की मुखिया रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में पंचायत सचिव राजकिशोर साह,मुखिया प्रतिनिधि रतन मंडल, लेखापाल सुरुचि कुमारी, दिव्या भारती सहायक कार्यपालक उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पंचायत के विकास की रूपरेखा पर विचार विमर्श और योजना का चयन किया। बैठक में पंचायत में संचालित सभी तरह के विकास योजनाओं पर बारी-बारी से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे।
प्रखंड क्षेत्र में ठंड के मद्देनजर शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने प्रखंड के बहादुरपुर गांव स्थित अपने आवास पर 105 विधवाओं,दिव्यांगों व गरीबों के बीच गर्म चादर का वितरण किया।इस संबंध में विनय कुमार गुड्डू ने कहा कि ऐसे पुण्य एवं नेट कार्य करने से दुआएं के साथ समाजिक बंधन में भी मिठास पन पैदा होता है।इस अवसर पर शोभा देवी, पिंकी देवी, मुकेश शाह, देवनंदन शाह, सौदागर साह, दुर्गा मंडल, रामधन यादव, देवकी मंडल, बांके बिहारी मंडल, बासुदेव यादव, मनोज मंडल, राम प्रसाद यादव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।
बरियारपुर प्रखंड के पडिया पंचायत अंर्तगत एनएच 80 किनारे श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर में नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर 24 घंटे के अखंड रामधुन का आयोजन किया गया।इस सम्बंध में पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक गजाधर साह ने कहा कि मंगलवार से मंदिर प्रांगण में 24 घंटे के अखंड रामधुन की शुरुआत की गई।उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण इस साल कलश यात्रा नहीं निकाली गई।इस अवसर पर राम नाम के धुन के साथ अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है।जहां अखंड रामधुन के संकीर्तन में हरे राम हरे कृष्णा की धुन से आसपास का माहौल भक्तिमय बन गया।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सोमवार को बरियारपुर थाना पुलिस द्वारा थाना मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इस क्रम में दो पहिया वाहनों की डिक्की, इंश्योरेंस, प्रदूषण, ड्राइविग लाइसेंस व हेलमेट आदि की जांच की। यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे तीन दो पहिया वाहन चालकों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने की अपील की गई।इधर, सघन वाहन जांच अभियान से दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को देखते ही कई वाहन चालक दूर से ही बाइक घुमाकर भागते दिखे।