बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता नरेश आनंद मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीत कुमार से साक्षात्कार किया। जिसमे रंजीत कुमार ने खबर के असर को बताते हुए यह कहा की 17/05/2023 मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि बरियारपुर प्रखंड के परिया ग्राम के वार्ड संख्या 1 में कंडेंसर खराब होने के कारण पानी की समस्या काफी है। जिसके चलते ग्रामीणों को दस दिनों से पानी न मिलने से लोग नदी का पानी पीने को विवश थे। इस खबर के चलने के बाद असर यह देखा गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए अपने कर्मचारियों को परिया पंचायत के वार्ड संख्या एक में कंडेंसर को ठीक करने के लिए भेजा और उस समस्या को ठीक कर दिया गया।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से नरेश आनंद मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि बरियारपुर प्रखंड के परिया पंचायत के वार्ड संख्या 1 में पानी की समस्या काफी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को 10 दिनों से पानी न मिलने से लोग नदी का पानी पीने को विवश हैं, क्योकि सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत लोगों के घरों में पानी न आने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह बताया कि ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार को इसकी सुचना दी गई। जिसमे सुजीत कुमार द्वारा यह कहा गया है कि टिकारामपुर में नल जल योजना के तहत काम चालू है। जिसके चलते परिया पंचायत का काम अभी नहीं हो पाएगा
किसान सलाहकारों के बिच बैठक की आयोजन किया गया है
हरिणमार पंचायत के वार्ड5/15 मेआग लगने दो बकड़ी सहित लाखो के संम्पती जल कर खाक हो गया
मक्का के कृषको फसल तैयारी के बाद उचित लाभ नही मिँ पा रही हैं एक तरफ प्राकृतिक मार दुसरे तरफ समय के आभाव से जुझ रहे किसान
जदयू जिला अध्यक्ष निचकता के नेतृत्व मेबाबासाहेब भीम राव अंम्बेदकर को याद किया गया उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव मंडल प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार प्रखंड महिला अध्यक्ष रिकी देवी के साथ अनेक कार्य कत्ता उपस्थित थे जहां सपथ लेते हुए कहा हम अपने परिवार व समाज के लोगो को पढने व पढाने के लिए हर संभव प्रयास रत रहुंगा तथा शराब को नही सेवन करुगा शराब सेवन करने वाले कि सुचना हर संभव सरकारी सेवकों को उप्लब्ध करने मे सह भागिता का निर्वाहन करुंगा
बरियारपुर-सुलतागंज मुख्य मार्ग पर नीरपुर गांव के समीप रात्री मे अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से 45 वर्षीय तरुण मंडल के मोत सुचना बरियारपुर थाने मे दिया गया लाश कब्जे मे लेकर अत्यन्त परिक्षण के लिये भेजा गया
एक संघर्ष पहले वॉर्ड सदस्य, अभी जीविका सीएम और विधायकी पर निशाना लगा रही मीरा देवी ने मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार से बातचीत में बताई अपने संघर्ष की कहानी। सुनने के लिए मुंगेर की आवाज के मोबाइल नम्बर 9278701369 पर मिस्ड कॉल करें।
फिलिप उच्चबिध्यालय के भवन जाति आधारित गणना प्रशिक्षण समारोह के समापन के अबसर पर प्रशिक्षक मुदीत कुमार ने बताया
फोर लाईन परियोजना के प्रारंभ होते ही धुलो के अंम्वार हो चुकी हैं परियोजना निर्माण कंम्पणी के लोगो को पानी छिरकाव करनी चाहिए परंन्तु देखा नही जा रही है