बिजली चोरी मामले में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज लगाया गया जुर्माना

हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर भदौरा जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले कई घंटों से है। बिजली विभाग का खंभा एवं तार मुख्य सड़क पर गिर जाने के कारण सड़क बंद है। बालू लदे हाईवा के ठोकर से बिजली का खंभा मुख्य सड़क पर ही गिर गया, बिजली विभाग को हाईवा के मालिक ने सभी खर्च का भुगतान कर दिया है। फिर भी बिजली विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं जा रहा है, बिजली भी कई घंटों से बाधित है

एसपी के निर्देश पर हवेली खड़गपुर थाना के गश्ती दल के एएसआई सहित पांच सदस्यों पर हुई कार्रवाई भेजे गए जेल

हवेली खरगपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांव में कई बैंकों का छोटे-छोटे शाखा काम कर रहे हैं उनका बैंक मैनेजर विधवा दिव्यांग एवं मजदूर जिनको की बैंक के बारे में कम जानकारी है उनके बैंक खाते के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं निकासी के लिए दो हजार जाता है तो निकासी 4000 हो जाता है कई लोगों के साथ ऐसा घटना हो चुका है जब इसका छानबीन किया गया तो पता चला कि कई पेंशन धारी का पैसा निकासी हो चुका है लेकिन उनको पता ही नहीं है और उनको कहा जाता है कि पैसा आया ही नहीं है कई महीनों से इस तरह से लोगों को बुड़बक बनाया जा रहा है और बैंक मैनेजर मलाई मार रहा है ग्रामीणों में देखा जा रहा है आक्रोश

हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के बिंद टोला में दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिलाएं एवं कई पुरुष घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला को शांत कराया गया। पंचायत में फैसला लिया गया की जो भी ग्रामीण को चोटे आई हैं, उनका इलाज दोनों भाई के द्वारा कराया जाएगा और दोनों भाई बिना मतलब का आपस में झगड़ा नहीं करेंगे अन्यथा जुर्माना देना होगा।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से लक्ष्मण कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में मौसम का पता ही नहीं चल रहा है, ठंड के समय में गर्म, गर्म के समय में ठंड इसका प्रभाव सबसे अधिक कृषि क्षेत्र पर पड़ा है। जहां बारिश होना चाहिए वहां पर सुखा होता है, जहां सूखा होना चाहिए वहां बारिश होता है। एक तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं, दूसरी तरफ सुखा से, इस तरह से किसानों और मजदूरों में काफी परेशानी बढ़ चुका है। किसान खेती करना नहीं चाहता है क्योंकि उसे मुनाफा ही नहीं होता है, मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है, इसका मुख्य कारण है प्रकृति के साथ छेड़छाड़, वन कटाई अधिक हो रहा है। इस पर रोक लगना चाहिए, पानी को सुरक्षित बांध बनाकर रखना चाहिए, वृक्ष लगाना चाहिए तभी पर्यावरण में परिवर्तन हो सकता है। अन्यथा लोगों को प्राकृतिक समस्या को झेलना पड़ेगा

आज है कार्तिक मास का महापर्व अक्षय नवमी पर्व इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने से सभी रोगों का होता है नास

नगर परिषद के कार्यों से बेहद खुश हैं वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण

अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे एलआईसी अभिकर्ता

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं की जांच