प्रखंड टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबरगो में बिजली चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बम्बर गाँव के राम कृष्ण केसरी के ऊपर 70,674 रुपए का जुरमाना किया गया वहीँ संजय सिंह पर कुल 43,190 रूपए का जुरमाना किया गया।

प्रखण्ड केहस्तेर में ठण्ड अपने चरम पर चल रही है, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी कम पहुँच चूका है। इसके बावजूद भी कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। कुछ दिन पहले नगर परिषद् के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचानक बढ़ी ठण्ड के बाद जरूरत के अनुसार प्रसाशन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। हालाँकि ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े नाकाफी साबित हो रहे हैं, इसलिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं।

Transcript Unavailable.

हवेली खड़गपुर एलटीएफ टीम ने दो लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बात कि जानकारी देते हुए एलटीएफ टीम प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि गालिबपुर गाँव में शराब बेचने की शिकायत को लेकर टीम छापामारी करने पहुंची थी तभी संजीत पंडित पिता स्वर्गीय मुनिलाल पंडित को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया

हवेली खड़गपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नगर परिषद् क्षेत्र वार्ड संख्या 10 स्थित काली मदिर के समीप एक किराने की दूकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालाँकि इस दुर्घटना में कोई क्षति नहीं हुई है

ऋषि कुंड पहाड़ी पर मिला युवक का क्षत विक्षित शव बरामद

हवेली खड़गपुर प्रखण्ड के वार्ड संख्या 14 में बिजली के तार घरों से सटे हुए है जिस कारण लोगों में डर का माहौल बना रहता है। इसके लिए ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से कई बार संपर्क किया है और दो तीन बार अप्लीकेशन भी दे चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग के द्वारा समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है

शुक्रवार को हवेली खड़गपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित बिस्कोमान भवन में सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहाँ पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी अच्छी तादाद देखने को मिली। खाद लेने की होड़ में किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली है। यहाँ खाद की बोरी कम और खीड लेने के लिए मिसां ज्यादा मौजूद हुए। वहीँ भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

किसानों को खाद लेने में हो रही परेशानी

हरि सिंह कॉलेज मे 11 सदस्य कबड्डी टीम का किया गया चयन