धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई , जिसमें दोनों पक्षों से एक - एक लोग गंभीर रूप से घायल हुआ । बताया जाता है कि जिस छात्र के साथ छेड़खानी करने के मामले में मारपीट हुई है उसी छात्रों के द्वारा बार - बार विद्यालय की गरिमा को तार - तार किया जाता रहा है । विगत वर्ष 9 सितंबर को संबंधित छात्र विद्यालय के परिसर में सिंगरेट पीते देखें गए थे जिसके विद्यालय की एक शिक्षिका ने जब उसे डांटा तो उक्त छात्र ने पलटवार में शिक्षिका को खरी-खोटी सुना दिया था । बात इतनी बढ़ गई कि मामला धरहरा थाना तक पहुंच गया , जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने उक्त छात्र के परिजनों को बुलाकर मामले से अवगत कराया तथा बौंड भरवाकर मामले को शांत करवाया गया था । वहीं बता दें कि इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धरहरा में आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव से छात्र - छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं किन्तु कुछ छात्रों की उदंडता की वजह से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । हालांकि विद्यालय के शिक्षक सभी बातों से अवगत हैं किन्तु बच्चों की उदंडता के आगे बेवश व लाचार बने हुए हैं ।